रतलाम,16फरवरी(खबरबाबा.काम)। जिले की व्यवस्थाओं को सुधारने में लगे कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार आज अचानक आलोट शासकीय अस्पताल के निरीक्षण पर पहुंचे। निरीक्षण के दौरान कईं अनियमितताएं और अव्यवस्थाएं सामने आई, जिस पर कलेक्टर ने सख्त नाराजगी जताई और एक्शन भी लिया। कलेक्टर ने बीएमओ को हटाने के निर्देश दिए हैं।
निरीक्षण में बीएमओ अनुपस्थित मिले।कलेक्टर ने अनुपस्थित दिनांक से वेतन राजसात करने के निर्देश दिए। उपस्थित पंजी भी संधारित नहीं पाई गई। कलेक्टर श्री लाक्षाकार ने स्टाफ की उपस्थिति पंजी संधारित किए जाने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य कर्मियों से भी पूछताछ की गई। इस दौरान कई स्वास्थ्यकर्मी अनुपस्थित मिले। कार्रवाई करते हुए कलेक्टर ने अनुपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों का वेतन काटने के भी निर्देश दिए। उपस्वास्थ्य केंद्र परिसर में पेयजल व्यवस्था भी व्यवस्थित नहीं पाई गई। निरीक्षण के दौरान बीएमओ कार्यालय भी नहीं पाया गया। कलेक्टर ने बीएमओ कक्ष निर्धारित कर आवश्यक पंजी संधारित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अव्यवस्था एवं लापरवाही पर नाराजगी जाहीर करते हूए मरीजों के लिए आवश्यक उपकरण एवं सुविधाएं निर्धारित करने के निर्देश दिए।सफाई व्यवस्था को लेकर भी कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अव्यवस्थाओं पर सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए बीएमओ को हटाने के निर्देश दिए।साथ ही व्यवस्था सुधार के लिए एसडीएम सुनील कुमार जायसवाल को आवश्यक निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने विधायक एवं जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर रोगी कल्याण समिति की बैठक भी बुलाने की बात कही।निरीक्षण के दौरान आवक जावक पंजी नहीं पाए जाने पर भी कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर के साथ तहसीलदार सोनम भगत भी मौजूद रही।