रतलाम, 10अगस्त(खबरबाबा.काम)। एसपी गौरव तिवारी के निर्देश पर जिले में चल रहे फरार वारंटियों ,अवैध हथियारों और तस्करों को पकड़ने के अभियान के तहत रतलाम पुलिस को एक और सफलता मिली है ।पुलिस ने अवैध हथियार के मामले में फरार पांच हजार रुपए के इनामी आरोपी सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से हाथ से बनी देशी स्टेनगन और एक 12 बोर का कट्टा बरामद किया गया है।
शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम पर मामले की जानकारी देते हुए एसपी गौरव तिवारी और एएसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि जावरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध हथियार के मामले में फरार आरोपी बाबू मस्तान निवासी उज्जैन और उससे पूछताछ के आधार पर दिनेश पिता भुवानी निवासी प्रतापगढ़ राजस्थान को देसी स्टेनगन और देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि 12 जुलाई को जावरा शहर थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध हथियार के साथ सिकंदर पिता शेर खान को गिरफ्तार किया गया था ।पूछताछ में सिकंदर ने बताया था कि उसने उज्जैन निवासी बाबू मस्तान के साथ जालिम सिंह से एक देशी स्टेनगन और 5 पिस्टल खरीदी थी। जिसमें से एक स्टेन गन बाबू मस्तान ने अपने पास रखी थी। इस मामले में पुलिस ने सिकंदर से पूछताछ के आधार पर 2 और लोगों को गिरफ्तार किया था एवं उनसे अवैध हथियार बरामद किए थे ।जबकि बाबू मस्तान कि पुलिस उसी समय से तलाश कर रही थी ।एसपी गौरव तिवारी ने बाबू मस्तान पर 5 हजार रूपये का इनाम भी घोषित किया था।
एेसे पकड़ाए आरोपी
एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि इनामी आरोपी बापू मस्तान हुसैन टेकरी क्षेत्र में देखा गया है ।जिसके बाद एसपी गौरव तिवारी के मार्गदर्शन में एएसपी डा. राजेश सहाय और एसडीओपी जावरा डी. आर.माले के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बाबू मस्तान को गिरफ्तार किया ।अवैध स्टेन गन के बारे में पूछताछ करने पर आरोपी ने दिनेश पिता भुवानी निवासी प्रतापगढ़ राजस्थान को स्टेन गन बेचना बताइ ।जिसके बाद पुलिस टीम प्रतापगढ़ पहुंची और दिनेश को गिरफ्तार कर देसी 32 बोर की स्टेनगन जप्त की। पुलिस ने बाबू मस्तान से भी एक देसी 12 बोर का कट्टा बरामद किया है। एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि आरोपियों से अवैध हथियारों के विक्रेता एवं निर्माणकर्ता के संबंध में पूछताछ की गई है ,जिसमें पुलिस को कुछ जानकारियां मिली है ।पुलिस आरोपियों का रिमांड लेकर उनसे और पूछताछ कर रही है।
उज्जैन थाने में दर्ज है कई प्रकरण
एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि आरोपी बाबू मस्तान के खिलाफ उज्जैन के चिमनगंज और देवास गेट थाने में हत्या, अवैध हथियार, मारपीट सहित अन्य धाराओं में आधा दर्जन के लगभग प्रकरण दर्ज है।
इनकी रही भूमिका
इस मामले में एएसपी डा. राजेश सहाय, एसडीओपी डी. आर. माले, जावरा शहर थाना प्रभारी श्याम चंद शर्मा, एसआई कन्हैया अवश्या, एएसआई एम. एल. बडौदिया, आरक्षक जयंतीलाल, कृष्णपाल, रवि ,पवन मेहता ,लाल सिंह ,राहुल, रघुनाथ चंद्रकांत ,केलाश, रतलाम साइबर सेल के आरक्षक मनमोहन सिंह हिम्मत एवं रितेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Trending
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह
- रतलाम: पुलिस को बड़ी सफलता, 7 सुने मकानो मे चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकेले करता था वारदात, चोरी के वाहन भी बरामद
- रतलाम: पुलिस का स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान,01 मई से अभी तक 45 स्थाई एवं 250 गिरफ्तारी वारंट कराए तामिल
- रतलाम: चिंताजनक स्थिति-नाबालिकों में बढ़ रहा हथियार रखने का क्रेज,शहर में पिछले एक सप्ताह में 09 नाबालिक अवैध हथियार के साथ पकड़ाए, इंदौर के तीन बालक रतलाम में एक साथ धारदार हथियार के साथ घुमते मिले…. एसपी अमित कुमार के निर्देश पर लगातार चल रहा चेकिंग अभियान
- रतलाम: कलेक्टर, एसपी ने सुरक्षा की दृष्टि से इंडियन आयल डिपो का निरीक्षण किया
- पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक का भाजपा ने जश्न मनाया, भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में डालू मोदी बाजार चौराहे पर की गई आतिशबाजी
- रतलाम: एमडी ड्रग्स के खिलाफ एसपी अमित कुमार की कार्रवाई,200 ग्राम एमडी ड्रग्स सहित 27 लाख रुपये का सामान जप्त,2 आरोपी गिरफ्तार, 1 की तलाश