रतलाम, 10अगस्त(खबरबाबा.काम)। एसपी गौरव तिवारी के निर्देश पर जिले में चल रहे फरार वारंटियों ,अवैध हथियारों और तस्करों को पकड़ने के अभियान के तहत रतलाम पुलिस को एक और सफलता मिली है ।पुलिस ने अवैध हथियार के मामले में फरार पांच हजार रुपए के इनामी आरोपी सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से हाथ से बनी देशी स्टेनगन और एक 12 बोर का कट्टा बरामद किया गया है।
शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम पर मामले की जानकारी देते हुए एसपी गौरव तिवारी और एएसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि जावरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध हथियार के मामले में फरार आरोपी बाबू मस्तान निवासी उज्जैन और उससे पूछताछ के आधार पर दिनेश पिता भुवानी निवासी प्रतापगढ़ राजस्थान को देसी स्टेनगन और देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि 12 जुलाई को जावरा शहर थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध हथियार के साथ सिकंदर पिता शेर खान को गिरफ्तार किया गया था ।पूछताछ में सिकंदर ने बताया था कि उसने उज्जैन निवासी बाबू मस्तान के साथ जालिम सिंह से एक देशी स्टेनगन और 5 पिस्टल खरीदी थी। जिसमें से एक स्टेन गन बाबू मस्तान ने अपने पास रखी थी। इस मामले में पुलिस ने सिकंदर से पूछताछ के आधार पर 2 और लोगों को गिरफ्तार किया था एवं उनसे अवैध हथियार बरामद किए थे ।जबकि बाबू मस्तान कि पुलिस उसी समय से तलाश कर रही थी ।एसपी गौरव तिवारी ने बाबू मस्तान पर 5 हजार रूपये का इनाम भी घोषित किया था।
एेसे पकड़ाए आरोपी
एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि इनामी आरोपी बापू मस्तान हुसैन टेकरी क्षेत्र में देखा गया है ।जिसके बाद एसपी गौरव तिवारी के मार्गदर्शन में एएसपी डा. राजेश सहाय और एसडीओपी जावरा डी. आर.माले के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बाबू मस्तान को गिरफ्तार किया ।अवैध स्टेन गन के बारे में पूछताछ करने पर आरोपी ने दिनेश पिता भुवानी निवासी प्रतापगढ़ राजस्थान को स्टेन गन बेचना बताइ ।जिसके बाद पुलिस टीम प्रतापगढ़ पहुंची और दिनेश को गिरफ्तार कर देसी 32 बोर की स्टेनगन जप्त की। पुलिस ने बाबू मस्तान से भी एक देसी 12 बोर का कट्टा बरामद किया है। एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि आरोपियों से अवैध हथियारों के विक्रेता एवं निर्माणकर्ता के संबंध में पूछताछ की गई है ,जिसमें पुलिस को कुछ जानकारियां मिली है ।पुलिस आरोपियों का रिमांड लेकर उनसे और पूछताछ कर रही है।
उज्जैन थाने में दर्ज है कई प्रकरण
एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि आरोपी बाबू मस्तान के खिलाफ उज्जैन के चिमनगंज और देवास गेट थाने में हत्या, अवैध हथियार, मारपीट सहित अन्य धाराओं में आधा दर्जन के लगभग प्रकरण दर्ज है।
इनकी रही भूमिका
इस मामले में एएसपी डा. राजेश सहाय, एसडीओपी डी. आर. माले, जावरा शहर थाना प्रभारी श्याम चंद शर्मा, एसआई कन्हैया अवश्या, एएसआई एम. एल. बडौदिया, आरक्षक जयंतीलाल, कृष्णपाल, रवि ,पवन मेहता ,लाल सिंह ,राहुल, रघुनाथ चंद्रकांत ,केलाश, रतलाम साइबर सेल के आरक्षक मनमोहन सिंह हिम्मत एवं रितेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Trending
- रतलाम: परवलिया में लापता हुए उज्जैन के युवक की लाश मिली….48 घंटे की लगातार सर्चिंग के बाद मिली पुलिस को सफलता,एसपी अमित कुमार ने खुद संभाल रखा था मोर्चा… जिले में पहली बार तलाशी अभियान में वाटर ड्रोन का उपयोग… बाछंडा डेरों के अतिक्रमण पर भी लगातार दूसरे दिन चली जेसीबी
- रतलाम: जिला भाजपा कार्यालय मे 1552 सक्रिय सदस्यों की सूची का प्रकाशन,23 सदस्यों के नाम पर आई आपत्ति
- रतलाम: चोरी की शंका में पकड़ाए युवक की पीट-पीट कर हत्या, विंड एनर्जी कंपनी के 7 कर्मचारियों पर हत्या का आरोप,5 गिरफ्तार…. हत्या के बाद शव को तालाब के पास कुर्सी पर बैठाकर भाग गए थे आरोपी
- रतलाम: उज्जैन से अपने आठ दोस्तों के साथ परवलिया आया युवक लापता… किराना दुकान संचालक से हुआ था विवाद, मामले में लापरवाही बरतने पर एसपी अमित कुमार ने ढोढर चौकी प्रभारी को किया निलंबित, एसपी स्वयं मौके पर पहुंचे, पुलिस फोर्स के साथ ही डॉग स्क्वाड और ड्रोन से हो रही लापता युवक की तलाश, जांच के लिए एसपी ने बनाई SIT
- रतलाम: उद्योगों को लीज पर दी गई भूमि का होगा सत्यापन….कलेक्टर राजेश बाथम ने उद्योग विभाग को दिए निर्देश
- रतलाम: फॉलोअप-एंबुलेंस से मादक पदार्थ तस्करी के मामले में महाराष्ट्र एवं मंदसौर के 7 और लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज…एनडीपीएस एक्ट के अलावा संगठित गिरोह की धारा में भी बनाया गया आरोपी,एसपी ने कहा-तस्करी की पूरी चैनल को तोड़ेंगे
- रतलाम: नशे के खिलाफ रतलाम पुलिस द्वारा एक और कदम उठाने की तैयारी… एसपी अमित कुमार ने बनाई 14 सदस्यी टीम, जानिए कैसे करेगी काम
- रतलाम: काम्बिंग गश्त – एसपी अमित कुमार के निर्देश पर रात भर चली आपराधिक तत्वों की धरपकड़…150 से अधिक गुंडो और हिस्ट्रीशीटर को किया चेक, 46 वारंटी गिरफ्तार… रात 2:30 बजे अचानक चेकिंग के लिए दीनदयाल नगर थाने पहुंचे एसपी