रतलाम,10मार्च(खबरबाबा.काम)। शनिवार देर शाम रतलाम से कुछ दूर स्थित ग्राम सरवड़ के समीप सड़क दुर्घटना में दंपती और 2 साल के बेटे की मौत हो गई। पहले बाइक की आमने-सामने भिंड़त हुई फिर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार में ट्रैक्टर ने सड़क पर गिरे दंपती सहित बच्चे को कुचल दिया। तीनों को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां पहले बच्चे को और उसके बाद उपचार के दौरान दंपती को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार शनिवार देर शाम दर्दनाक हादसे में पति-पत्नी व 2 साल के बच्चे की मौत हो गई। पहले दो बाइक की आमने-सामने भिंड़त हुई। एक बाइक पर सवार पति-पत्नी व 2 साल के बच्चा जमीन पर गिर गया। पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने तीनों को अपनी चपेट में ले लिया। रतलाम के गांव बसंतपुरा निवासी गोपाल (25) पिता कैलाश बंजारा पत्नी मंजू (23) के साथ बीमार 2 साल के बेटे विशाल को डॉक्टर को दिखाने सातरूंडा लेकर गया था।
डॉक्टर को दिखाने के बाद तीनों बाइक से लौट रहे थे। रास्ते में सरवड़ गांव के समीप बंगले के पास सामने से आ रही बाइक से उनकी बाइक की भिड़ंत हो गई।
आसपास के लोग तीनों गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रतलाम लेकर पहुंचे। यहां पहले बेटे विशाल ने दम तोड़ दिया। गंभीर घायल दंपती को मेडिकल कॉलेज रेफर किया। यहां गोपाल की मौत हो गई, कुछ देर बात पत्नी मंजू की भी मौत हो गई। गांव के दशरथ बंजारा ने बताया कि गोपाल का एक ही बेटा था। गोपाल अपने बेटे को डॉक्टर को दिखाने शाम 5 बजे घर से निकला था। वापस लौटते समय शाम करीब 7 बजे हादसा हो गया। बिलपांक थाना प्रभारी प्रीति कटारे ने बताया कि ट्रैक्टर वाले की तलाश की जा रही है। बाइक भिड़ंत में सामने वाला बाइक चालक भी घायल हुआ है।