रतलाम,10मार्च(खबरबाबा.काम)। 24 घंटे के भीतर स्टेशन रोड थाना पुलिस को अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध दूसरी सफलता मिली है। भक्तों की बावड़ी (प्रताप नगर) क्षेत्र से अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ एक और युवक को गिरफ्तार किया गया है।
जिले मे अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्ध प्रभारी कार्यवाही हेतु एसपी राहुल लोढा द्वारा सभी थाना प्रभारीयो को निर्देशित किया गया था। इसी तारत्मय मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा और सीएसपी अभिनव कुमार बांरंगे के मागर्दशन मे थाना प्रभारी स्टेशन रोड के द्वारा 24 घंटे के भीतर मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ दूसरी कार्रवाई की गई है। मुखबीर सुचना पर भक्तन की बावडी क्षेत्र से आरोपी भुरा उर्फ भुरू उर्फ मोईनुद्दीन पिता मोहम्मद हुसैन 21 वर्ष को 10 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। थाना स्टेशन रोड पर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
निरीक्षक भुवानीराम वर्मा थाना प्रभारी थाना स्टेशन रोड रतलाम, उपनिरीक्षक अमित शर्मा, उनि प्रेमसिंह हटिला, प्र. आर. राजु अमलियार, प्र. आर. मनीष यादव,अभिषेक पाठक,
आर. राहुल मारू, आर. राजेश परिहार, आर. विशाल सेन, आर. दिनेश धनगर, आर. पवन मेहता, आर. विपुल भावसार की सराहनीय भूमिका रही।