रतलाम 11 मार्च (खबरबाबा.काम)।जिले के नवागत कलेक्टर राजेश बाथम ने आज सोमवार को कलेक्ट्रेट में अपना पदभार ग्रहण किया।
पदभार ग्रहण करने के पश्चात कलेक्टर ने अधिकारियों और कर्मचारियों से औपचारिक परिचय प्राप्त किया तथा शासन की योजनाओं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन एवं प्रगति की जानकारी प्राप्त की।
कार्यभार ग्रहण करने के पूर्व कलेक्टर श्री बाथम द्वारा स्थानीय कालिका माता मंदिर पहुंचकर दर्शन किए गए।
जिले का विकास प्राथमिकता रहेगी
पदभार ग्रहण करने के दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए नवागत कलेक्टर राजेश बाथम ने प्राथमिकता के सवाल पर कहा कि जिले का विकास उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि वह पहले जिले को समझेंगे और यहां की आवश्यकता के अनुसार बेहतर से बेहतर कार्य करने का प्रयास करेंगे।
लोकसभा चुनाव के सवाल पर उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के नियम और निर्देशों का पूरी तरह पालन करते हुए चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। पूर्व में भी यहां शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न हुए थे। अमला काफी अच्छा है, मुझे पूरी आशा है कि लोकसभा चुनाव भी शांतिपूर्वक और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराए जाएंगे।