रतलाम,22मार्च(खबरबाबा.काम)। स्व. कुशाभाऊ ठाकरे जी की स्मृति में पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी की प्रेरणा से रतलाम चैंपियन लीग ( आरसीएल ) में नेहरू स्टेडियम में प्रतिदिन रोमांचक मुकाबले हो रहेहै । बीती रात खेले गए दो मुकबलो में वेलकम टाइल्स और मन फाइटर्स ने अपने अपने मुकाबले जीते।
प्रतियोगिता संयोजक विकास कोठारी, यतेंद्र भारद्वाज एवं जयेश राठौर ने बताया कि प्रतिदिन तीन मैच खेले जा रहे। खिलाडियों से परिचय अतिथि महापौर प्रह्लाद पटेल,पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश जैन, समाजसेवी सुनील जोशी , पार्षद एवम
एम आई सी सदस्य धर्मेंद्र व्यास ,भाजपा खेल प्रकोष्ठ जिला संयोजक अनुज शर्मा समाजसेवी दिनेश जाट , विपुल पितलिया, अमित जायसवाल ,पत्रकार असीम राज पांडे के आतिथ्य और समिति के महेंद्र कोठारी, प्रदीप उपाध्याय, अशोक चौटाला, दिनेश पोरवाल,मनीष शर्मा,योगेंद्र जादौन,दिनेश राठौर, महेंद्र भ्रकुंडिया की उपस्थती मे खेले गए।
वेलकम टाइल्स विरूद्ध जे एस एम कंस्ट्रक्शन टीम के मध्य बेहद रोमांचक मुकाबला हुआ जेएसएम ने 10 ओवर में 6 विकेट पर 85 रन का लक्ष्य दिया जिसका वेलकम टाइल्स द्वारा अंतिम ओवर की दो गेंद शेष रहते 6 विकेटो से मैच में विजय प्राप्त की।
मोनू पंड्या के शानदार 19 बालो पर 39 रन जिसमे तीन छक्के ओर तीन चौके , जेएमएम के गेंदबाज पियूष पटेल ओर पुरन व्यास ने एक विकेट लिया । जेएसएम बल्लेबाज गोलू पठान ने 13 बाल पर 22, महफूज 20 बाल पर 25 रनो का योगदान भी काम नही आया । वेलकम टाइल्स के गेंदबाज हर्षित उपाध्याय ने 2 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे। वहीं दूसरे ग्रुप के मैच में मन फाइटर्स वि बाबू वॉरियर्स के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बबूस वॉरियर्स ने 9 विकेट पर 81 रन का लक्ष्य,मन फाइटर्स ने 8.3 ओवर में ही 6विकेट खोकर मैच जीत लिया। मन फाइटर्स के बल्लेबाज राजेंद्र सिंह ओर शंकर सिंह ने क्रमश 27रन 12 गेंदओर 25 रन 13 बालो पर बनाए , गेंदबाजी में मन फाइटर्स के प्रशांत चौहान दीपक रायचंद ने तीन- तीन विकेट लिए। वही बाबूज वॉरियर्स के सैयद अली ने 2 विकेट लिए।
स्वर्गीय श्रीमती श्याम महेंद्र ओझा की स्मृति में मैन ऑफ द मैच ट्रॉफी और नगद ₹500 पुरस्कार मन फाइटर्स के दीपक रायचंद ओर वेलकम टाइल्स के गेंदबाज हर्षित उपाध्याय को प्रदान किया।
स्कोरर दिग्विजय सिंह कॉमेंटेटर गोविंद मालवीय , उमेंद्र सिंह, अंपायर प्रिंस बना, बाबू भाई, में विनोद यादव , टोनी पाल, बाबू बंजारा, दीपक भय्यू मैइडा रहे, विजय राठौर,असीम ओझा, प्रदीप नागोरा, चेतन शर्मा अभिषेक पटेल, शशि पटेल, स्वप्निल सिंह, शब्बीर खान, अजय मालाकार,श्री सज्जन क्रिकेट क्लब के खिलाड़ियों की भूमिका सराहनीय रही।