रतलाम,14अप्रैल(खबरबाबा.काम)। धरमत युद्ध के वीर योद्धाओं की याद में कल 15 अप्रैल को महाराजा श्री रतन सिंह जी बलिदान दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा।
आयोजन समिति के दीपेंद्र सिंह राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 अप्रैल सन 1658 को धरमत (चंद्रावतीगंज) के मैदान में अनेक वीर योद्धाओं ने अपने अदम्य साहस और वीरता का परिचय देते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी। उनके बलिदानों को याद करते हुए महाराजा श्री रतन सिंह जी बलिदान दिवस आयोजन समिति द्वारा 15 अप्रैल को सुबह 10:00 महाराजा श्री रतनसिंह जी की छतरी नगर निगम तिराहे पर समारोह का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर विधायक एवं कैबिनेट मंत्री चेतन काश्यप होंगे। विशेष अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, झाबुआ विधायक विक्रांत भूरिया, महापौरप्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा मनोज शर्मा और विपक्ष के नेता शांतिलाल वर्मा उपस्थित रहेंगे। आयोजन समिति के अध्यक्ष रत्नदीप सिंह राठौड़ और संरक्षक धीरेंद्र सिंह, ठाकुर नरैन्द्र सिंह पवार, ठाकुर शैलेंद्र सिंह अठाना ने आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।