रतलाम,20अगस्त(खबरबाबा.काम) । अटलजी के बारे में क्या कहूँ , वे ज्ञान के समुद्र और स्वयं शब्दकोश थे । मेरा भी जन्म ग्वालियर में हुआ है । साहित्य से जुड़ाव होने और साहित्य परिषद की गतिविधियों में लगे होने से अटलजी से मिलना होता था । राजनीति हो या साहित्य या फिर धर्म वे हमेशा मार्गदर्शक की भूमिका में ही नजर आते रहे है । उनकी रचनाओं में भी तीखे प्रहार होते थे जो देश को सर्वोपरि रख कर शब्दो से बहुत कुछ कहते थे ।
उक्त बात व्योवर्द्व साहित्यकार “सुरेश आनन्द” ने “ख़बरबाब ” से चर्चा करते हुए कही । दर्जनों मौलिक पुस्तको के रचयिता साहित्यकार सुरेश आनन्द बताते है अटलजी ने अपनी समस्याएं , शायद किसी से सांझा नही की होगी , लेकिन दुसरो की समस्याओं के लिये स्वयं जूझना उनकी आदत में शुमार होता था । प्रधानमंत्री पद जैसे शिखर पर पहुंचने पर भी आम आदमी बन कर जिये , उनका रचनाधर्म लगातार चलता रहा । हर पत्र का वे उत्तर देते थे , उन्होंने कई बार मुझे पत्र भेजे लेकिन प्रधानमंत्री पद के लेटर हेड का इस्तेमाल करने से हमेशा बचते रहे , पत्र पर नीजि सहायक के नही वे स्वयं हस्ताक्षर करते थे । पद से बड़ा उनका दृष्टिकोण , सज्जनता और संवेदनाएं थी । हर पत्र में वे साहित्य को लेकर मार्गदर्शन देते थे । मेरी ” सरहद के आदमी ” और ” चेहरे पर चहरे ” प्रकाशित पुस्तक पर मुझे 3 मार्च 2005 को पत्र भेजा था , इस पत्र में भी उन्होंने मार्गदर्शन देते हुए लिखा था साहित्य साधना सदियों से कठिन मार्ग रहा है । सरस्वती और लक्ष्मी का मेल मुश्किल है । मेरी कईं प्रकाशित पुस्तको पर वे पत्र भेजना नही भूलते थे । ऐसे कुशल मार्गदर्शक कविह्र्दय का निधन ऐसी क्षति है जिसे मै तो शब्दो मे भी बयां नही कर सकता हूँ । अब तो शब्द भी रूढ़ गए है ।
Trending
- रतलाम : रेडक्रॉस सोसायटी के चुनाव किसी भी धार्मिक या राष्ट्रीय पर्व पर ना हो,समाजसेवी प्रीतेश गादिया ने की मांग
- रतलाम रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने पकड़ा अवैध हथियारों का जखीरा , दो युवक गिरफ्तार,बड़ी मात्रा में खटकेदार चाकू और तलवारे बरामद
- रतलाम एसपी अमित कुमार ने 9 माह में तोड़ी ड्रग्स माफिया की कमर…करीब 7 करोड़ का मादक पदार्थ जब्त,नशे के कारोबार से जुड़े 275 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई
- रूस में सुनामी की ऊंची लहरें, जापान में न्यूक्लियर प्लांट खाली… 8.7 तीव्रता के भूकंप ने मचाई तबाही
- रतलाम पुलिस की कार्रवाई, 8 लेन हाइवे से 07 पेटी अवैध शराब सहित कार जब्त,एक आरोपी गिरफ्तार
- रतलाम: जावरा विधायक डॉ.राजेन्द्र पांडेय ने एक बार फिर विधानसभा का संचालन किया
- रतलाम: छात्रावास में अव्यवस्थाओं से परेशान छात्रों का पैदल मार्च,सैलाना से 12 किलोमीटर पैदल चलकर छात्र पहुंचे डेलनपुर…बच्चों के पैदल रतलाम आने की खबर सुनकर रास्ते में उनसे मिलने पहुंचे कलेक्टर राजेश बाथम
- रतलाम: त्यौहार पर दूध के दामों में फिर आएगा उबाल, दूध उत्पादकों ने की बैठक, राखी से दाम 5 रुपए बढ़ाने का निर्णय… नए अध्यक्ष का भी हुआ चुनाव