
रतलाम,30जून(खबरबाबा.काम)। भारत ने 17 साल का इंतजार खत्म करते हुए दक्षिण अफ्रीका को बेहद रोमांचक मैच में सात रन से हराकर टी20 विश्व कप जीत लिया। पिछले साल 19 नवंबर को अहमदाबाद में अधूरा रहा सपना आखिरकार वेस्टइंडीज में पूरा हुआ तो रोहित शर्मा की टीम के साथ टीवी के आगे नजरें गड़ाए बैठे भारतीय क्रिकेटप्रेमियों की आंखों में आंसू आ गए। इस आईसीसी खिताब के लिए लंबा इंतजार शनिवार को खत्म हो गया। जीत के नायक रहे विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप ट्रॉफी जीत के साथ ही टी20 क्रिकेट को अलविदा भी कह दिया।
भारत ने 2007 में पहला टी20 विश्व कप जीता था और आखिरी आईसीसी खिताब 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में दक्षिण अफ्रीका में चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी । पिछले साल भारत में वनडे विश्व कप फाइनल में टीम आस्ट्रेलिया से हार गई थी।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 34 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, इसके बाद विराट कोहली (76) ने अक्षर पटेल (47) और शिवम दुबे के साथ गजब की बल्लेबाजी की। विराट ने अक्षर के साथ 72 रन और शिवम के साथ 57 रन की साझेदारी निभाई और टीम इंडिया को चैंपियन बनने में मदद की। ऐसा ही गेंदबाजी के समय हुआ था, जब हेनरिक क्लासेन ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से मैच को दक्षिण अफ्रीका के पाले में डाल ही दिया था। तभी हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने कमाल की गेंदबाजी की दक्षिण अफ्रीका के जबड़े से जीत छीन ली।
रतलाम में मान जीत का जोरदार जश्न, खूब हुई आतिशबाजी
टी20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत के बाद रतलाम में जश्न का माहौल रहा। शहर के हर गली मोहल्ले से दोपहिया और चार पहिया वाहनो पर सवार युवा हाथों में तिरंगा लिए भारत माता की जय के नारो को साथ निकल पड़े। दो बत्ती चौराहे पर दिपावली जैसा नजारा था। कहीं युवाओं की टोली भारत की जीत पर खुशी में नाच गा रही थी तो कहीं जोरदार आतिशबाजी के साथ जश्न मनाया जा रहा था।
भारत की जीत पर मने इस जश्न में बच्चे, युवा,महिलाएं, बड़े सभी शामिल रहे। दो बत्ती चौराहे पर अलग ही नजारा दिखाई दे रहा था। जश्न में शामिल होने से पुलिस जवान और अधिकारी भी अपने आप को रोक नहीं पाए और उन्होंने भी थिरककर खुशी का इजहार किया।
भाजपा नेता भी हुए शामिल
भारत की जीत के बाद भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विप्लव जैन और भाजपा नेता प्रवीण सोनी भी खुले वाहन में सवार होकर युवाओं के साथ जश्न मनाने शहर में निकले। हाथों में तिरंगा लिए और भारत माता की जय के नारे के साथ भाजपा नेता भारत की जीत के जश्न में शामिल हुए।