रतलाम,26अगस्त(खबरबाबा.काम)। अज्ञात बदमाशों ने शनिवार-रविवार की रात शहर की मंगलमूर्ति कॉलोनी के दो सूने घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दोनों परिवार रक्षाबंधन पर्व मनाने के लिए बाहर गया था, जिसका फायदा बदमाशों ने उठाया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन रविवार सुबह घर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी।
चोरी की एक घटना निवासी सावरिया निनामा के यहां हुई तो दूसरी पड़ोस में रहने वाले अनिमेष सिंह के यहां हुई। हालाकि इन दोनों ही घरों से चोरों को बहुत ज्यादा कुछ हाथ नहीं लग सका है। एक स्थान से चोर सोने के कान के टॉप्स ले गए है, तो दूसरी जगह से कुछ नकदी चोरी गई। वहीं सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। परिवार के अनुसार घर पर लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग देखने पर उसमें कुछ संदिग्ध नजर आ रहे है। संभवत: चोरी की इस वारदात को उनके द्वारा अंजाम दिया गया होगा।
मंगलमूति निवासी सावरिया निनामा ने बताया कि चोर उसके यहां से दस ग्राम वजनी सोने केटाप्स व तीन जोड़ पायजेप ले गए है। बाकी सामान की तलाश में उनके द्वारा पूरे घर का सामान बिखेर दिया गया। घटना का खुलासा रविवार सुबह साली विमला के घर पहुंचने पर हुआ। उसने फोन पर घटना की सूचना दी। वह परिवार के साथ सरवन के समीप ग्राम सेमलखेड़ा में रक्षाबंधन पर्व मनाने के लिए गए थे। चो.री की सूचना पर वह घर पहुंचे और पुलिस को भी घटना की जानकारी दी।
चोरों ने यहीं पास में रहने वाले अनिमेष सिंह के यहां भी चोरी की। वह घर में गए लेकिन उन्हे कुछ अधिक सामान यहां पर नहीं मिला। अनिमेष की माने तो उनके इस घर पर माता-पिता रहते है। वह शनिवार को गौतमपुरा गए थे, सूचना पर रविवार सुबह घर पहुंचे। उनसे चर्चा हुई तो उन्होने बताया कि कुछ नकदी व थोड़े सिक्के गए है।
Trending
- रतलाम: सीएम हेल्पलाइन की शिकायत पर कार्रवाई- पेंशन मामले में आवश्यकता नहीं होने पर भी आवेदक से अनावश्यक रूप से दस्तावेज मांगने पर निगम उपायुक्त को संभाग आयुक्त ने किया निलंबित…
- रतलाम: बदमाशों ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए वृद्ध को ठगा, सोने की चेन और अंगूठी लेकर हुए रफूचक्कर…असली लेकर नकली थमा गए
- रतलाम: एसपी अमित कुमार की विभागीय सर्जरी-पता था तबादला सूची आएगी, लेकिन ऐसी आएगी इसका अंदाजा किसी को नहीं था…पहली बार शहर के सभी थानों में एक साथ बदलाव
- रतलाम: दिवाली होते ही जिले के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, कई थाना प्रभारी इधर से उधर… शहर के चारों थाने प्रभावित
- रतलाम: पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन रतलाम में पुलिस स्मृति परेड का हुआ आयोजन
- रतलाम: पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर की जा रही सख्त निगरानी, प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
- रतलाम: एनसीबी इंदौर ने रतलाम में अल्प्राज़ोलम बनाने वाली अवैध प्रयोगशाला का पर्दाफाश किया, 3.45 करोड़ की नियंत्रित ड्रग्स बरामद,दो गिरफ्तार
- पत्रकार दीप मिलन समारोह-कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने कहा-औद्योगिक विकास के साथ विकसित रतलाम की परिकल्पना होगी पूर्ण, मीडिया करे सकारात्मक सहयोग