मुंबई: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय जवानों के समर्थन के लिए बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की प्रशंसा की है. सिंह ने बुधवार को अक्षय का एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह अपने प्रशंसकों और शुभचिंतकों से शहीदों के परिजनों की मदद की अपील करते नजर आ रहे हैं.
सिंह ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, “अक्षय कुमार जी ‘भारत के वीर’ को आपका समर्थन सराहनीय है.”
अक्षय वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं, “दोस्तों कल हमने बेहद गर्व और सम्मान के साथ अपनी आजादी के 70 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाया था.”
अक्षय ने कहा, “मैं आपसे एक चीज पूछना चाहता हूं – क्या आपने उन लोगों के साथ स्वाधीनता दिवस मनाया जो आपको गर्व से भर देते हैं और आपको सुरक्षा प्रदान करते हैं? जो हर साल हमें आजादी का यह उपहार देने के लिए अपनी जिंदगी को जोखिम में डालते हैं.”
उन्होंने कहा, “हर रोज समाचार में हम सुनते हैं कि किसी न किसी स्थान पर हमारे जवानों ने केवल हमारी रक्षा के लिए अपनी जिंदगी कुर्बान कर दी.”
अक्षय ने कहा, “अब उनके लिए कुछ करने का समय है. इस साल हमारे गृह मंत्रालय ने एक वेबसाइट – ‘भारतकेवीर डॉट जीओवी डॉट इन’ लॉन्च की है, जिसके जरिए आप शहीदों के परिवारों को सीधे दानराशि भेज सकते हैं.”
अक्षय ने कहा कि वेबसाइट से पहले ही 10 करोड़ रुपये से अधिक एकत्र किए जा चुके हैं.
उन्होंने कहा, “आज 16 अगस्त को, इस वेबसाइट पर 114 जवानों की तस्वीरें और विवरण हैं. कल..राजनाथजी ने हमसे इन शहीदों के परिजनों की मदद की अपील करने को कहा था.”
उन्होंने कहा, “मैं आपसे आग्रह करता हूं कि अगले छह महीने में हमें इन 114 शहीदों के परिजनों की मदद करनी है और उनकी तस्वीरें वेबसाइट से हटानी हैं.”
अक्षय ने अंत में लिखा, “वे वहां हैं, इसलिए हम यहां हैं. इन वीरों के सम्मान से अधिक महत्वपूर्ण कुछ नहीं है.”
Trending
- रतलाम: जिले में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, मुख्य समारोह में प्रभारी मंत्री मंत्री ने ध्वजारोहण किया
- रतलाम:दिनेश राठौड़ मित्रमंडल द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर होगा भव्य दही हांडी का आयोजन,धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी
- रतलाम: जिले में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा, प्रभारी मंत्री करेंगे ध्वजारोहण
- रतलाम: प्रभारी मंत्री के खिलाफ कांग्रेस का विरोध तेज, ज्ञापन सौंपकर कलेक्टर से ध्वाजारोहण कराने की मांग,किया पुतला दहन, पुलिस से हुई छीना-झपटी
- रतलाम: एएसपी राकेश खाखा और टीआई अय्यूब खान स्वतंत्रता दिवस पर भोपाल में राष्ट्रपति पदक और वीरता पुरस्कार से होंगे सम्मानित
- रतलाम: डीपी से ऑयल चोरी कर भाग रहे चार युवकों को ग्रामीणों ने पीछा कर पकड़ा, पुलिस के हवाले किया, भागने में कार पलटी
- स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष्य में शहर में भाजपा ने निकाली तिरंगा रैली, मंत्री चेतन्य काश्यप भी हुए शामिल,भारत माता की आरती हुई
- रतलाम: उज्जैन रेंज एडीजीपी उमेश जोगा जावरा पहुंचे,हुसैन टैकरी में चेहल्लुम की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया,दिए निर्देश