रतलाम 8 अक्टूबर 2024/ जिला प्रशासन तथा रोजगार कार्यालय द्वारा जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन आगामी 16 अक्टूबर को शासकीय आईटीआई सैलाना रोड रतलाम में आयोजित किया जाएगा। मेले में लगभग 12 निजी क्षेत्र की कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा नियमित पदों पर भर्ती की जाएगी।
जिला रोजगार अधिकारी श्री यू.पी. अहिरवार ने बताया कि रोजगार मेले में ख्यातिप्राप्त कम्पनियों द्वारा मशीन आपरेटर, मार्केटिंग एग्जीक्यूटीव, ट्रेनी, आफिस असिस्टेंट, बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटीव, एच.आर. मैनेजर, सुपरवाईजर, एजेंट, सिक्योरिटी गार्ड, अकाउंटेट, सेल्स एग्जीक्यूटीव, कम्प्यूटर आपरेटर, वेलनेस एडवाईजर, ल लेबर आदि पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। आवेदक की योग्यता कक्षा 8 वीं उत्तीर्ण से स्नातकोत्तर है, आयु सीमा 18 से 45 वर्ष तक है।
इच्छुक आवेदक 16 अक्टूबर को प्रातः 10.00 से 3.00 बजे तक शासकीय आईटीआई सैलाना रोड रतलाम पर अपने फोटो, शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन, 2 पासपोर्ट साईज के फोटो एवं आधार कार्ड की छायाप्रति व बायोडाटा के साथ उपस्थित हों।