रतलाम, 8सितम्बर(खबरबाबा.काम)।कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान एवं पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में जावरा में मतदाता एवं यातायात जागरूकता साईकल रैली निकाली गई ।
साइकिल रैली में जावरा एसडीएम श्री आर्य, सीएसपी आशुतोष बागरी सहित अन्य अधिकारी एवम पुलिस और प्रशासनिक अमला प्रमुख बाजारों में निकला।
रैली में निम्न बाते प्रमुख रही
1. रैली में sdm, csp , थाना प्रभारी जावरा शहर ,तहसीलदार सहित पुलिस एवं प्रशासन के समस्त लोग सम्मिलित हुए ।
2. साईकल में यातायात एवं मतदाता जागरूकता से संबंधित स्लोगन एवं तख्तियां लगाई गई थी ।
A. नाबालिग बच्चो को वाहन ना चलाने दे ।
B. हेलमेट पहन कर वाहन चलाए।
C. वाहन को सड़क में पार्क कर रोड बाधित ना करे।
D. यातायात नियमो का पालन करे।
E. तेज गति से वाहन चलाकर अपना और दूसरों का जीवन खतरे में ना डाले ।
F. मतदान के अधिकार का प्रयोग करे
G. धर्म ,जाति , लोभ और लालच से मुक्त होकर अपने विवेक का इस्तेमाल कर अपने मतदान का प्रयोग करे ।
3. Sdm एवं csp जावरा द्वारा बीच बीच मे रुक कर लोगो से संवाद कर मतदान हेतु प्रेरित किया गया तथा लोगो से ट्रैफिक नियमो से पालन का अनुरोध किया गया ।
4. दुकानदारों से खाद्य सामग्रियों को ढककर रखने की समझाइश दी गयी।
5. जिन लोगो ने बीच रोड में वाहन पार्क कर रखे थे उनके चालन बनाये गए ।
6. नाबालिग बच्चों को वाहन ना चलाने की समझाइश दी गई , तथा कुछ के चालान भी बनाये गए व पेरेंट्स की काउंसलिंग की गई ।
7. मिनीडोर और ऑटो वालो को निर्धारित स्थान पर वाहन रोककर ही सवारी बैठाने व उतारने की समझाइश दी गयी । कुछ के चालान भी बनाये गए जो गलत स्थान पर सवारी बैठाते मिले।
8. लोगो को समझाइश दी गयी कि गाड़ी में सही नंबर प्लेट लगवाए ।
Trending
- रतलाम: परीक्षा में फेल होने पर भाई की डांट से नाराज छात्र ने तीसरी मंदिर से कूद कर आत्महत्या का किया प्रयास, अस्पताल में चल रहा इलाज
- रतलाम: किराएदार, बंगाली कारीगरों,होटल, धर्मशाला, लाज में रुकने वाले यात्री एवं कर्मचारियों की जानकारी निर्धारित प्रोफार्मा में संबंधित पुलिस थाने में देना अनिवार्य…कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी राजेश बाथम द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
- खुले में कचरा डालने वाले 2 व्यक्तियों पर हुआ जुर्माना
- अभा ग्राहक पंचायत ने किया रतलाम प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत, संचालित प्रकल्पों के लिए मीडिया से सहयोग का आह्वान किया
- रतलाम:जिले में सतर्कता-एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर चलाया चेकिंग अभियान
- रतलाम: पुलिस की कार्रवाई-फर्जी तरीके से सिम बेचने पर एक आरोपी गिरफ्तार,बिना आईडी प्रूफ के दूसरे के नाम पर एक्टिवेट सिम दी, सादी वर्दी में ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस
- रतलाम पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चलाया गया चेकिंग अभियान… होटल, लाज, धर्मशाला में रुके संदिग्धों की चेकिंग की गई, किराएदारों की भी चेकिंग शुरू
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश