रतलाम: 5 दिन पहले गुजरात के पोरबंदर में चोरी की वारदात की और फिर रतलाम आकर महिला के गले से सोने की चैन चुराई….. जयपुर के रहने वाले सास-ससुर और बहू गिरफ्तार,15 ग्राम वजनी सोने की चैन और घटना में प्रयुक्त कार भी जब्त
रतलाम, 17नवम्बर(खबरबाबा.काम)। 2 दिन पूर्व शहर के माणकचौक थाना क्षेत्र अंतर्गत कसारा बाजार क्षेत्र से एक महिला के गले से सोने की चेन चोरी करने के मामले में पुलिस ने दो महिला सहित तीन लोगों गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, जिसमें सास ससुर और बहू शामिल है। आरोपी जयपुर के राजस्थान के रहने वाले हैं। घटना में प्रयुक्त कार भी पुलिस ने जप्त की है। पूछताछ में आरोपियों ने 5 दिन पूर्व ही गुजरात के पोरबंदर में भी चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है।
जानकारी के अनुसार 15 नवम्बर को कासारा बाजार मांगलिक भवन के सामने आटो रिक्शा मे बैठी एक बुजुर्ग महिला के गले की सोने की चैन चोरी करने की रिपोर्ट पर माणकचौक थाने पर धारा 303(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया।
