रतलाम: असंवेदनशील रवैया! प्रशासन द्वारा कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को शीतलहर में कोई राहत नहीं…. अन्य जिलों में कक्षा 8 तक का समय बढ़ाया गया
रतलाम,12दिसम्बर(खबरबाबा.काम)। शीतलहर के चलते जिला प्रशासन द्वारा प्राइमरी क्लास का समय बढ़ा दिया गया है। कक्षा नर्सरी से पांचवी तक की कक्षाएं सुबह 9 बजे से लगेंगी। जारी आदेश में कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को शीतलहर में कोई राहत नहीं दी गई है,जबकि दूसरे जिलो में कक्षा 8 तक की कक्षाओं के समय में बदलाव किया गया है। अभिभावकों का कहना है कि मिडिल स्कूल के बच्चों के प्रति प्रशासन का यह असंवेदनशील रवैया है।
जिले में कक्षा नर्सरी से पांचवी तक के बच्चों की स्कूल टाइमिंग बढ़ाने के आदेश बुधवार शाम जारी किए गए हैं।कलेक्टर राजेश बाथम ने जिले के सभी सरकारी, प्राइवेट व सीबीएसई स्कूलों के लिए यह निर्देश जारी किए है। आज से ही इनका पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।
बर्फीली हवाओं की वजह से दिन और रात के तापमान में भी कमी आई है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 4-5 दिन ऐसा ही मौसम बना रहेगा। ऐसे में कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के स्कूल का समय बढ़ाने की मांग की जा रही थी। इंदौर,उज्जैन ,भोपाल सहित अन्य जिलों में भी कलेक्टर द्वारा शीतलहर को देखते हुए कक्षा नर्सरी आठवीं तक के स्कूल का समय बढ़कर 9:00 बजे से कर दिया गया है।
रतलाम में प्रशासन द्वारा सिर्फ नर्सरी से पांचवी तक के स्कूल का समय ही बढ़ाया गया है। कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को कोई राहत नहीं दी गई है। इस संबंध में कलेक्टर राजेश बाथम द्वारा खबरबाबा.काम से कहा गया कि प्रशासन द्वारा कक्षा 6 से 8 तक का समय बढ़ाने पर विचार किया जाएगा।


