रतलाम: एसपी अमित कुमार के निर्देश पर अवैधानिक साइलेंसर और नियम विरुद्ध नंबर प्लेट वाले वाहनों पर की गई कार्रवाई
रतलाम,4फरवरी(खबरबाबा.काम)। एसपी अमित कुमार के निर्देश पर शहर में पुलिस ने तेज आवाज वाले अवैधानिक साइलेंसर और नियम विरुद्ध नंबर प्लेट वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
वाहन चैकिंग के दौरान 100 से अधिक दो पहिया वाहनो को चैक किया गया, जिसमे से 10 अवैध सायलेंसर व 10 फेंसी व नाम की आकृती वाली नम्बर प्लेट पाये जाने पर चालानी कार्यवाही कर जब्ती की गई।


