रतलाम: दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर रतलाम पुलिस द्वारा नाइट विजन कैमरा से निगरानी….एसपी रात में 8 लेन हाइवे पहुंचे, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
रतलाम,28फरवरी(खबरबाबा.काम)। जिले में दिल्ली मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस वे पर गुजरने वाले यात्रियों एवं वाहनों की सुरक्षा एवं अवैधानिक गतिविधियों पर नजर रखने के उद्देश्य से एसपी अमित कुमार के निर्देश पर रतलाम पुलिस द्वारा 8 लेन पर नाइट विजन ड्रोन कैमरे से निगरानी की शुरुआत की गई है। इसके लिए बिती रात एसपी की उपस्थिति में ड्रोन कैमरे से निगरानी का परीक्षण किया गया। एसपी अमित कुमार द्वारा संबंधित पुलिस अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने के साथ चेकिंग व्यवस्था लगाने हेतु निर्देशित किया गया है।
रतलाम पुलिस द्वारा NHAI की टीम के साथ 8 लेन पर पेट्रोलिंग के दौरान ड्रोन कैमरे का उपयोग किया जाएगा। निगरानी के दौरान कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई देती है तो इसकी सूचना नजदीकी पुलिस थाने एवं पुलिस कंट्रोल रूम को दी जाएगी।