रतलाम चैंपियंस लीग(RCL): भव्य आतिशबाजी के साथ हुआ फाइनल महामुकाबला- खतम इलेवन बनी चैंपियन
रतलाम,9मार्च(खबरबाबा.काम)। स्व. कुशाभाऊ ठाकरे जी की स्मृति में पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी की प्रेरणा से रतलाम नगर की खेल प्रतिभाओं के सृजन के उद्वेश्य से आयोजित रतलाम चैंपियन लीग का फाइनल महामुकाबला शनिवार शाम को ख़तम इलेवन और फाइनेंस सर्कल के बीच हुआ। खतम 11 मुकाबले की चैंपियन बनी।
समिति के संयोजक विकास कोठारी, यतेंद्र भारद्वाज,जयेश राठौर ने बताया कि रतलाम चैंपियन लीग RCL का फाइनल मैच 8 मार्च को नेहरू स्टेडियम पर हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सूक्ष्म लघु उद्योग मंत्री चैतन्य कश्यप, महापौर प्रह्लाद पटेल, कलेक्टर राजेश बॉथम , डीआरएम अश्विनी कुमार,प्रतियोगिता संरक्षक पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी उपस्थित रहे।
मंत्री चेतन्य काश्यप ने संबोधित करते हुए कहा कि स्व.कुशाभाऊ ठाकरे क्रिकेट प्रतियोगिता रतलाम चैंपियंस लीग आरसीएल प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के रूप में जानी जाती है।खेल भावना में ही बड़ी जीत होती है। हारने से ही जितने की सिख मिलती है।
प्रतियोगिता के प्रेरणा स्त्रोत हिम्मत कोठारी ने कहा कि स्वास्थ के प्रति सजगता बड़ी है। उसी का यह परिणाम है कि हमारे नगर में अनेक प्रकार की खेल गतिविधियां बड़ी है युवा खेल मैदान से जुड़ेगा तो हमेशा स्वस्थ खुश रहेगा। खेल जीवन को प्रेरणा देता है ।
कलेक्टर राजेश बॉथम ने कहा कि
मालवा की खासियत यह है कि लोग सेवा में आगे रहते है। खेल प्रेमी और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नशे से युवा पीढ़ी दूर रहे ।
अश्विन कुमार डीआरएम ,महापौर प्रह्लाद पटेल ने भी संबोधित किया। संरक्षक प्रदीप उपाध्याय ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि ठाकरे ट्रॉफी पूरे मालवांचल में प्रसिद्धि पा रही है। खिलाड़ियों इंतजार रहता है कि यह प्रतियोगिता में अपना दम दिखाए।
फाइनल मुकाबला खतम इलेवन और फाइनेंस सर्कल के बीच हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी खतम इलेवन ने की। 12 ओवर के मैच में 93 रनों का लक्ष्य 9 विकेट पर दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए फाइनेंस सर्कल की शुरुआत खराब हुई। पहले तीन ओवर में महत्वपूर्ण 4 विकेट गवा दिए। पूरी टीम 40 रन बनाकर आउट हो गई । विजेता टीम को पुरस्कार एक लाख पचास हजार और उप विजेता टीम को पिचहतर हजार का पुरस्कार और ट्रॉफी दी गई।संचालन अशोक जैन चौटाला ने किया आभार विकास कोठारी ने माना।
इस अवसर पर समिति के महेंद्र कोठारी, प्रदीप उपाध्याय,अशोक चौटाला दिनेश पोरवाल,देव शंकर पांडे, जनरैल सिंह, विकास कोठारी, यतेंद्र भारद्वाज,गौरव जाट, मनीष शर्मा, संजय शर्मा ,जयेश राठौर , पार्षद पप्पू पुरोहित, सुजीत उपाध्याय, विनोद वाधवा, विजय मीणा , राजेंद्र राठौर, सुरेंद्र जोशी, गोपाल सोलंकी,राम कल्याण, प्रिंस बना,राधे चंदाने, योगेंद्र सिंह, गोविंद मालवीय, अमित गेहलोद, दीपक मइड़ा, नीलेश मेहता, चेतन शर्मा , महेश अग्रवाल, अभिषेक पटेल, कपिल जाधव,अविनाश शर्मा , कमेंट्री प्रसिद्ध कवि चंचल चौहान, योगेंद्र सिंह जादौन आदी उपस्थित रहे ।