रतलाम 12 अक्टूबर(खबरबाबा.काम)। विधानसभा निर्वाचन 2018 के दौरान नकदी तथा अन्य वस्तुओं की जब्ती और इन्हें छोड़ जाने के लिए मानक प्रचालन प्रक्रिया एवं नगदी रिलीज किए जाने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने समिति गठित की है। इसके नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत श्री सोमेश मिश्रा होंगे। संयोजक संयुक्त कलेक्टर श्री रणजीत कुमार होंगे, सदस्यों में जिला कोषालय अधिकारी श्री जी.एल. गुवाटिया तथा लेखा अधिकारी श्री रमेश मौर्य शामिल किए गए हैं।
गठित की गई समिति पुलिस अथवा स्थैतिक निगरानी दल या उड़न दस्ते द्वारा जब्ती के प्रत्येक मामले की अपनी ओर से जांच करेगी। जहां समिति यह पाती है कि मानक प्रचालन प्रक्रिया के अनुसार जब्ती के संबंध में प्राथमिकी या शिकायत दर्ज नहीं की गई है या जहां जप्ती किसी अभ्यर्थी या राजनीतिक दल या किसी निर्वाचन अभियान इत्यादि से जुड़ी हुई नहीं है तो वह ऐसे व्यक्तियों को जिनसे नगदी जप्त की गई थी। उनको ऐसे नगदी रिलीज करने के बारे में इस आशय का स्पीकिंग आदेश जारी करने के पश्चात रिलीज आदेश जारी करने के लिए तत्काल कदम उठाएगें एवं सभी मामलों का अवलोकन करेगी तथा जब्ती पर निर्णय लेगी।
व्यय अनुवीक्षण के नोडल अधिकारी द्वारा नगदी रिलीज करने के संबंध में सभी प्रकार की सूचनाओं का एक रजिस्टर संधारित किया जाएगा। यह रजिस्टर क्रमांकित तथा तिथिवार होगा। इसमें अवरूद्ध एवं जप्त नगदी की राशि और संबंधित व्यक्ति या व्यक्तियों को छोड़ दिए जाने की तारीख का विवरण होगा। समिति रिलीज की गई नकदी यदि 10 लाख से अधिक है तो रिलीज किए जाने के पहले इनकम टैक्स के नोडल अधिकारी को सूचित करेगी। उड़न दस्ते एसएसटी या पुलिस अधिकारियों द्वारा जप्त की गई, नगदी आदि के सभी मामले तत्काल जिले में गठित इस समिति के संज्ञान में लाए जाएंगे और समिति निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार तत्काल कार्रवाई करेगी। किसी भी परिस्थिति में जप्त की गई नगदी या बहुमूल्य वस्तुओं से संबंधित मामले मालखाने या कोषागार में मतदान की तारीख के 7 दिनों से अधिक समय के लिए तब तक लंबित नहीं रखे जाएंगे। जब तक कि कोई प्राथमिकी या शिकायत दर्ज नहीं की गई हो। यहां संबंधित आरओ का उत्तरदायित्व होगा कि वह सभी मामलों को अपीलीय समिति के समक्ष प्रस्तुत करें और अपीलीय समिति के आदेश अनुसार नगदी या बहुमूल्य वस्तुओं को रिलीज करें, जिस व्यक्ति से नगदी या वस्तु जप्त की गई होगी। उस व्यक्ति को रसीद दी जाएगी।
Trending
- रतलाम: पुलिस पहुंची तो, चोर चौथी मंजिल पर पाइप में जाकर छुपा और फंस गया… 2 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने ढूंढा और पीओपी तोड़कर निकालते हुए बचाई चोर की जान
- रतलाम:कागज से 200 के 6 नोट बनाकर दिखाएं,25 लाख बनाने का लालच देकर 6 लाख रुपए लाने को कहा, पोलोग्राउंड के पास से भोपाल के 4 लोग सहित 6 गिरफ्तार
- पीएम मोदी ने की स्वदेशी अपनाने की अपील,कहा-वही वस्तु खरीदें, जिसमें किसी देशवासी का पसीना हो, दुकानों पर लगाए जाएं स्वदेशी वस्तुओं के बोर्ड…75वें जन्मदिन पर धार में देश के पहले पीएम पार्क की सौगात
- रतलाम: बिलपांक पुलिस द्वारा 50 पेटी अवैध शराब के साथ पिकअप वाहन जब्त, आरोपियों की तलाश
- रतलाम: कांग्रेस ने निकाली किसान आक्रोश रैली,खराब फसल और बीमा नहीं मिलने के मुद्दे पर किया प्रदर्शन, कलेक्टोरेट में प्रवेश को लेकर पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में धक्कामुक्की
- रतलाम: नागर ब्राह्मण समाज के प्रतिभावान सम्मान समारोह में अतिथियों ने व्यक्त किए प्रेरणा के स्वर,अनेक घोषणाओं एवं उत्साह से आयोजन हुआ सफल
- एडीजीपी उमेश जोगा ने ली उज्जैन रेंज के पुलिस अधीक्षकों की बैठक, पीएम विजिट और त्योहारों के अवसर पर विशेष सतर्कता से कार्रवाई के निर्देश… गंभीर और चिन्हित अपराधों की समीक्षा, यातायात सुधार को लेकर अभियान के निर्देश
- रतलाम: 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर चुकंदर से भरा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत,एक गंभीर घायल