रतलाम: दिन में छाया अंधेरा और फिर मूसलाधार बारिश… कई क्षेत्रों में जलभराव, घरों मेंं पानी घुसा, सडकों पर नदियों का नजारा, तेज बहाव में बहे दुपहिया वाहन
रतलाम,05 सितम्बर(खबरबाबा.काम)।मुसलाधार बारिश का दौर शुक्रवार को भी जारी रहा। सुबह आसमान में धूप खिलने से लोगों ने राहत की सांस ली थी,लेकिन शाम 5 बजे अचानक अंधेरा छाया और मूसलाधार बारिश होने लगी। 1 घंटे की बारिश ने पूरे शहर को पानी पानी कर दिया। शहर के निचले इलाकों के घरों में पानी घुस गया,वहीं सडक़ों पर भारी जल जमाव होने से सडक़ें नदियों जैसी नजर आने लगी।


