रतलाम : पुलिस की कार्रवाई, प्रतापगढ के दो आरोपियो के कब्जे से 150 ग्राम एम.डी.ड्रग्स जब्त, मोटर साइकिल से हो रही थी तस्करी
रतलाम,22दिसम्बर(खबरबाबा.काम)। एसपी अमित कुमार द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही कर अंकुश लगाने हेतु सभी थाना प्रभारियो व चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया था।
इसी तारतम्य में एएसपी विवेक कुमार तथा एसडीओपी संदीप मालवीय के मार्गदर्शन में चौकी ढोढर थाना रिंगनोद से निरीक्षक आनंद सिंह आजाद के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी।
मुखबीर की सूचना पर पुलिस चौकी ढोढर द्वारा आरोपी अफरोज खाँ पिता एहमद खाँ मेवाती उम्र 35 साल निवासी मेवातीपुरा जावरा व नीलेश सिंह पिता दुलेसिंह 30 साल निवासी रिछापडुनि थाना अरनोद जिला प्रतापगढ़ के कब्जे से 150 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एम.डी.ड्रग्स व एक मोटरसायकल जप्त की।
आरोपी के विरूद्ध थाना रिंगनोद पर धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। आरोपियो से अवैध मादक पदार्थ एम.डी.ड्रग्स के स्त्रोत के संबंध मे पूछताछ की जा रही है।

