रतलाम, 14नवम्बर(खबरबाबा.काम)। नाम वापसी के बाद अब जिले के चुनाव मैदान की तस्वीर पूरी तरह साफ हो चुकी है। नाम वापसी के बाद जिले की पांचों विधानसभा में कुल 40 उम्मीदवार मैदान में है। जिले की पांचों विधानसभाओं में से सिर्फ सैलाना और जावरा में निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में डटे हुए हैं।
जिले की स्थिति पर नजर डाली जाए तो सबसे ज्यादा उम्मीदवार सैलाना विधानसभा से चुनावी मैदान में है। यहां नाम वापसी के बाद अब 12 उम्मीदवार मैदान में डटे हुए हैं। रतलाम शहर में सात, रतलाम ग्रामीण में छह ,जावरा में 9 और आलोट में छह उम्मीदवार अब चुनावी मैदान में है।
सैलाना सीट से भाजपा की बागी विधायक संगीता चारेल और रतलाम ग्रामीण से पूनम सोलंकी ने अपने नाम वापस ले लिए है। वहीं जावरा सीट पर कांग्रेस के बागी डॉ.हमीरसिंह और भाजपा के बागी श्यामबिहारी पटेल मैदान में टिके हुए है।
नामवापसी के अंतिम समय तक दोनो ही पार्टियों में बागी उम्मीदवारों को समझाने के प्रयास किए जाते रहे। इन प्रयासों को कहीं सफलता मिली तो कहीं असफलता हाथ लगी। जिले की सैलाना सीट पर भाजपा की विधायक संगीता चारेल ने निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में भरा अपना नामाकंन वापस ले लिया है। इसी तरह भाजपा नेत्री पूनम सोलंकी ने रतलाम ग्रामीण सीट से अपना नाम वापस ले लिया है। जिले की आलोट और रतलाम सिटी पर बागी उम्मीदवारों की उपस्थिति नहीं थी। लेकिन जावरा में दोनो ही पार्टियों के बागी उम्मीदवारों ने नाम वापस लेने से इंकार कर दिया है।
जावरा से मिले समाचारों के मुताबिक भाजपा के दो बागियों में से एक विश्वजीत सिंह ने समझाईश के बाद अपना नाम वापस ले लिया है। लेकिन दूसरे बागी प्रत्याशी श्यामबिहारी पटेल ने नामवापसी से साफ इंकार कर दिया है। उधर कांग्रेस के तीन बागी प्रत्याशियों में से दो डीपी धाकड और युसूफ कडपा ने नाम वापस ले लिए है। जबकि डॉ.हमीरसिंह राठौड मैदान में बने हुए हैं।
कहां कौन उम्मीदवार मैदान में
रतलाम शहर
रतलाम ग्रामीण
जावरा
सैलाना
आलोट
Trending
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह
- रतलाम: पुलिस को बड़ी सफलता, 7 सुने मकानो मे चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकेले करता था वारदात, चोरी के वाहन भी बरामद
- रतलाम: पुलिस का स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान,01 मई से अभी तक 45 स्थाई एवं 250 गिरफ्तारी वारंट कराए तामिल
- रतलाम: चिंताजनक स्थिति-नाबालिकों में बढ़ रहा हथियार रखने का क्रेज,शहर में पिछले एक सप्ताह में 09 नाबालिक अवैध हथियार के साथ पकड़ाए, इंदौर के तीन बालक रतलाम में एक साथ धारदार हथियार के साथ घुमते मिले…. एसपी अमित कुमार के निर्देश पर लगातार चल रहा चेकिंग अभियान
- रतलाम: कलेक्टर, एसपी ने सुरक्षा की दृष्टि से इंडियन आयल डिपो का निरीक्षण किया
- पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक का भाजपा ने जश्न मनाया, भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में डालू मोदी बाजार चौराहे पर की गई आतिशबाजी
- रतलाम: एमडी ड्रग्स के खिलाफ एसपी अमित कुमार की कार्रवाई,200 ग्राम एमडी ड्रग्स सहित 27 लाख रुपये का सामान जप्त,2 आरोपी गिरफ्तार, 1 की तलाश
- रतलाम: MCX के सट्टे पर पुलिस की कार्रवाई, करोड़ो का हिसाब मिला… मौके से एक आरोपी गिरफ्तार, रतलाम सहित इंदौर,राजस्थान के 10 आरोपियों की तलाश