रतलाम 3 दिसंबर (खबरबाबा. काम) । गुणों में दिव्यांगजन सामान्यजन से किसी भी तरह कमतर नहीं है। सभी दिव्यांगजन अपने मन में यह विष्वास रखे कि वे हर कार्य को करने मे सक्षम है। बच्चों ने आज जो प्रस्तुतियां दी है उससे यह बात साबित भी हेती है कि हर दिव्यांग में बेहतर करने की क्षमता है।
उक्त विचार कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान ने विश्व दिव्यांगजन दिवस पर पर्यटन स्थल धोलावाड़ में आयोजित खेलकूद एवं सांस्कृतिक समारोह में बच्चों को पुरस्कार प्रदान करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर जिला पुलिस अधिक्षक श्री गौरव तिवारी, सीईओ जिला पंचायत श्री सोमेश मिश्रा भी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने दिव्यांग बच्चों द्वारा खेलकूद में किए गए प्रदर्शन की सराहना की तथा कहा कि इस दिन दिव्यांग बच्चों को इस मनोरम स्थल पर लाने का उद्देश्य यही है कि यह बच्चे भी प्रकृति की खूबसूरती को देखे तथा इसकी तरह अपने जीवन को खुशहाल बनाए। उन्होंने दिव्यांग बच्चों को शिक्षित कर रहे शिक्षकों एवं उनके पालकों के समर्पण की भी सराहना की।
एस.पी. श्री गौरव तिवारी ने कहा कि दिव्यांग बच्चों में काफी क्षमता है, इन बच्चों की बेहतरी के लिए हमें मिलकर निरंतर प्रयास करना होंगे।
इस दौरान बच्चों ने खेलकूद मे उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस दौरान छात्रों की दौड़, चम्मच रेस, रंगोली,पेंटीग प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। सांस्कृतिक आयोजन के अन्तर्गत बच्चो ने मोनो एक्टिंग समूह नृत्य, गायन आदि में अपनी प्रतिभा का प्रदर्षन किया। बच्चों को अतिथियों ने पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया। बच्चों को नौका विहार भी कराया गया ।इस अवसर पर लगभग 200 विकलांग विद्यार्थी और उनके शिक्षक, पालक, अतिरिक्त जिला पंचायत सीइओ श्री दिनेश वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी अमर वर्धानी, डीपीसी आर.के.त्रिपाठी, एपीसी श्री सोहन षिंदे उपस्थित थे।
Trending
- रतलाम: परीक्षा में फेल होने पर भाई की डांट से नाराज छात्र ने तीसरी मंदिर से कूद कर आत्महत्या का किया प्रयास, अस्पताल में चल रहा इलाज
- रतलाम: किराएदार, बंगाली कारीगरों,होटल, धर्मशाला, लाज में रुकने वाले यात्री एवं कर्मचारियों की जानकारी निर्धारित प्रोफार्मा में संबंधित पुलिस थाने में देना अनिवार्य…कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी राजेश बाथम द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
- खुले में कचरा डालने वाले 2 व्यक्तियों पर हुआ जुर्माना
- अभा ग्राहक पंचायत ने किया रतलाम प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत, संचालित प्रकल्पों के लिए मीडिया से सहयोग का आह्वान किया
- रतलाम:जिले में सतर्कता-एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर चलाया चेकिंग अभियान
- रतलाम: पुलिस की कार्रवाई-फर्जी तरीके से सिम बेचने पर एक आरोपी गिरफ्तार,बिना आईडी प्रूफ के दूसरे के नाम पर एक्टिवेट सिम दी, सादी वर्दी में ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस
- रतलाम पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चलाया गया चेकिंग अभियान… होटल, लाज, धर्मशाला में रुके संदिग्धों की चेकिंग की गई, किराएदारों की भी चेकिंग शुरू
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश