रतलाम,7 दिसम्बर (खबरबाबा. काम) । रतलाम के पास उज्जैन जिले के सुंदराबाद-बड़नगर के बीच बुधवार रात को आरपीएफ के दो जवानों पर हमला कर एके-47 राइफल लूट के मामले में पुलिस उच्च स्तर पर जांच कर रही है। शुक्रवार को उज्जैन डीआईजी डॉ. रमनसिंह सिकरवार ने रतलाम आकर यहां रेलवे अस्पताल में भर्ती घायल एएसआई व प्रधान आरक्षक से घटना के संबंध में जानकारी ली। दोनों से करीब डेढ़ घंटे तक डीआईजी ने घटना के संबंध में पूछताछ की।
जानकारी के अनुसार आरपीएफ के सुरक्षाकर्मियों पर हमले व हथियार लूट को लेकर दूसरे दिन भी पुलिस व आरपीएफ का संयुक्त दल ने कई स्थानों पर दबिश दी । इस मामले में जांच के लिए रतलाम आए उज्जैन डीआईजी रमन सिंह सिकरवार ने एएसआई कमलेश शर्मा व प्रधान आरक्षक राकेश कुशवाह से कई महत्वपूर्ण बिदुंओं पर जानकारी जुटाई, जिसके आधार पर वह आगे की कार्रवाई कर सके। घायल सुरक्षाकर्मियों से पूछताछ के दौरान रतलाम एसपी गौरव तिवारी, एएसपी प्रदीप शर्मा भी मौजूद रहे।
बदमाशों की धरकपड़
जांच के लिए रतलाम आए डीआईजी सिकरवार ने बताया कि घटना के बाद से बीते दस वर्ष से घटनास्थल के आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की तलाश की जा रही है। वहीं संदिग्धों से भी पूछताछ चल रही है। घायलों ने जो बताया है अब उसके आधार पर भी जांच को आगे बढ़ाया जाएगा।
इनका कहना है
एएसआई व प्रधान आरक्षक के बयान लिए गए है। प्रारंभिक जांच में यही बात सामने आ रही है कि क्षेत्र में सक्रिय आपराधिक प्रवृत्ति के लोग है, जो भेड़ या तार चोरी के लिए आए थे, लेकिन उनका सामना आरपीएफ के गश्ती दल से हो गया था। पकड़े गए उनके एक साथी को छुड़ाने के लिए अन्य लोगों ने हमला किया था। सुरक्षाकर्मी रायफल से अटैक न कर दे, इस डर से वह राइफल लेकर भागे होंगे। आस-पास के क्षेत्र में सर्चिंग जारी है।
-डॉ. रमनसिंह सिकरवार,डीआईजी, उज्जैन
Trending
- रतलाम:एकासना तप का हुआ आयोजन, श्री साधुमार्गी जैन संघ रतलाम ने कराए रसना विजय एकासना
- रतलाम: नांदलेटा में एक महिला नाले में बही, पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर,हो रही तलाश
- रतलाम: श्री साधुमार्गी जैन संघ रतलाम कल कराएगा 1008 रसना विजय एकासना
- रतलाम: नाबालिक को खम्भे से बांध गंजा कर पीटा.. मौत के बाद लाश सड़क किनारे फेकी…पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज किया, आक्रोशित ग्रामीणों ने फोरलेन को किया जाम,एक आरोपी हिरासत में
- नीमच- बांसवाड़ा- दाहोद नई लाइन के लिए फाइनल सर्वेक्षण की स्वीकृति,दिल्ली से मुंबई के लिए तैयार होगा एक नया रूट,बांसवाड़ा को मिलेगी नई रेल कनेक्टिविटी
- रतलाम: समता परिसर में तीन जगह चोरी की वारदात, रिटायर्ड पुलिसकर्मी के यहां भी चोरी, पुलिस क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे से बदमाशों का पता लगाने का कर रही प्रयास
- रतलाम : अभ्यास करियर इंस्टीट्यूट द्वारा प्रतिभा खोज परीक्षा 2025 का आयोजन, मेधावी विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर
- रतलाम: महापौर प्रहलाद पटेल ने हरियाली अमावस्या के दिन नागरिकों को दी रीजनल पार्क की सौगात,गंगासागर क्षेत्र में 682.19 लाख की लागत से निर्मित होगा रीजनल पार्क,महापौर परिषद ने दी वित्तीय स्वीकृति