भोपाल, 15दिसम्बर(खबरबाबा.काम)। मध्य प्रदेश की सत्ता से विदाई के बाद शिवराज सिंह चौहान अब मुख्यमंत्री निवास छोड़कर जल्द ही दूसरे घर में शिफ्ट होने वाले हैं. शुक्रवार को शिवराज और उनकी पत्नी साधना सिंह ने भोपाल के लिंक रोड स्थित बंगले का जायज़ा लिया. इसके बाद ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह अब यहीं रहेंगे.
दरअसल, बीजेपी की सत्ता जाने के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी अपना श्यामला हिल्स वाला बंगला जल्द खाली करने वाले हैं, जहां नए मुख्यमंत्री कमलनाथ रहेंगे. शुक्रवार को शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह भोपाल के 74 बंगला स्थित बंगले पहुंची.थोड़ी देर बाद शिवराज सिंह चौहान भी इस बंगले पर पहुंचे और करीब 20 मिनट रहने के बाद यहां से चले गए. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात नहीं की. शिवराज के जाने के थोड़ी देर बाद उनकी पत्नी साधना सिंह भी वहां से चली गईं.
बता दें कि भोपाल में शिवराज सिंह चौहान को दो सरकारी बंगले मिले हुए हैं. पहला बंगला भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित सीएम हाउस है जहां वह बीते 13 साल से बतौर मुख्यमंत्री रह रहे हैं. दूसरा है लिंक रोड स्थित 74 बंगले पर बना सरकारी बंगला जहां माना जा रहा है कि अब शिवराज रहेंगे.
इसी बंगले के पास में ही पूर्व मुख्यमंत्री बाबुलाल गौर का भी बंगला है. इस बीच पुलिस ने इस घर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है और मेन गेट पर बैरिकेडिंग भी लगा दी गई है.
आभार यात्रा पर निकलेंगे शिवराज
शिवराज सिंह चौहान सत्ता जाने के बाद एक बार फिर जनता के बीच निकल रहे हैं. उन्होंने कहा है कि 13 सालों तक बतौर मुख्यमंत्री जनता और कार्यकर्ताओं का जो सहयोग मिला, उसका आभार जताने के लिए वह अब आभार यात्रा पर निकलेंगे. हालांकि इसकी शुरुआत कब होगी, ये अभी तय नहीं हुआ है.
Trending
- अभा ग्राहक पंचायत ने किया रतलाम प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत, संचालित प्रकल्पों के लिए मीडिया से सहयोग का आह्वान किया
- रतलाम:जिले में सतर्कता-एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर चलाया चेकिंग अभियान
- रतलाम: पुलिस की कार्रवाई-फर्जी तरीके से सिम बेचने पर एक आरोपी गिरफ्तार,बिना आईडी प्रूफ के दूसरे के नाम पर एक्टिवेट सिम दी, सादी वर्दी में ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस
- रतलाम पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चलाया गया चेकिंग अभियान… होटल, लाज, धर्मशाला में रुके संदिग्धों की चेकिंग की गई, किराएदारों की भी चेकिंग शुरू
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह
- रतलाम: पुलिस को बड़ी सफलता, 7 सुने मकानो मे चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकेले करता था वारदात, चोरी के वाहन भी बरामद
- रतलाम: पुलिस का स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान,01 मई से अभी तक 45 स्थाई एवं 250 गिरफ्तारी वारंट कराए तामिल