भोपाल, 26दिसम्बर(खबरबाबा.काम)। मंत्रिमंडल के शपथ लेने के बाद मंगलवार देर रात 16 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए गए . सामान्य प्रशासन विभाग ने 25 दिसंबर की देर रात्रि आईएएस अफसरों की एक और सूची जारी की हैं. इस सूची में 16 आईएएस अफसरों की नई पदस्थापना की गयी है. 7 कलेक्टरों को बदला गया है. इंदौर कलेक्टर निशांत बरबड़े और भोपाल नगर-निगम कमिश्नर अविनाश लवानिया को हटा दिया गया है. इंदौर कलेक्टर के लिए अभी बरवड़े की जगह नयी नियुक्ति नहीं की गयी है.
जारी आदेश में नीमच, बुरहानपुर, मण्डला, झाबुआ, उमरिया, टीकमगढ़, राजगढ़ और सिवनी में नए कलेक्टर पदस्थ किए गये हैं. इससे पहले नयी सरकार ने पिछली सूची में 26 कलेक्टर समेत 45 आईएएस अफसरों का तबादला किया था. एक हफ्ते में 60 से ज्यादा आईएएस अफसरों का तबादला किया जा चुका है.
किसे कहां भेजा
निशांत बरबड़े को इंदौर कलेक्टर पद से हटाकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का संचालक बनाकर भोपाल भेज दिया गया है. अभी उनकी जगह इंदौर में किसी को नहीं भेजा गया है. भोपाल नगर-निगम कमिश्नर अविनाश लवानिया को हटाकर उनकी जगह विजय दत्ता नये कमिश्नर बनाए गए हैं. लवानिया अब अपर आयुक्त वाणिज्य कर होंगे. उनका ट्रांसफर इंदौर कर दिया गया है.
मालसिंह भयड़िया को उमरिया कलेक्टर से हटाकर मंत्रालय में उप सचिव बनाकर भेजा गया है. उमेश कुमार अब बुरहानपुर के कलेक्टर होंगे. अभी वो एमपी एड्स कंट्रोल सोसायटी के अध्यक्ष थे.जगदीश चंद्र जटिया को मंडला का कलेक्टर बनाया गया है. अभी वो भोपाल में अपर संचालक, उच्च शिक्षा भोपाल थे.
नीमच कलेक्टर राकेश कुमार का तबादला भोपाल कर दिया गया है. उनकी नयी पोस्टिंग उप सचिव मंत्रालय के पद पर की गयी है.
प्रबल सिपाहा झाबुआ के नये कलेक्ट बनाए गए हैं.अभी वो संचालक नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण थे. अमर पाल सिंह उमरिया के कलेक्टर बनाए गए हैं, वो मालसिंह भयड़िया की जगह भेजे गए हैं.अनय द्विवेदी कलेक्टर मंडला से उप सचिव मंत्रालय होंगे. राजगढ़ कलेक्टर कर्मवीर सिंह का तबादला भी भोपाल किया गया है. वो भी मंत्रालय में उप सचिव होंगे.
अभिजीत अग्रवाल कलेक्टर टीकमगढ़ से उप सचिव मंत्रालय ट्रांसफर किए गए हैं. उनकी जगह सौरभ कुमार सुमन टीकमगढ़ के नये कलेक्टर होंगे. निधि निवेदिता अपर कलेक्टर इंदौर से कलेक्टर राजगढ़ बनाकर भेजी गयी हैं. प्रवीण सिंह अढायच आयुक्त नगर-निगम सतना से कलेक्टर सिवनी और राजीव रंजन मीना सीईओ देवास से कलेक्टर नीमच बनाए गए हैं.
Trending
- रतलाम: किराएदार, बंगाली कारीगरों,होटल, धर्मशाला, लाज में रुकने वाले यात्री एवं कर्मचारियों की जानकारी निर्धारित प्रोफार्मा में संबंधित पुलिस थाने में देना अनिवार्य…कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी राजेश बाथम द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
- खुले में कचरा डालने वाले 2 व्यक्तियों पर हुआ जुर्माना
- अभा ग्राहक पंचायत ने किया रतलाम प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत, संचालित प्रकल्पों के लिए मीडिया से सहयोग का आह्वान किया
- रतलाम:जिले में सतर्कता-एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर चलाया चेकिंग अभियान
- रतलाम: पुलिस की कार्रवाई-फर्जी तरीके से सिम बेचने पर एक आरोपी गिरफ्तार,बिना आईडी प्रूफ के दूसरे के नाम पर एक्टिवेट सिम दी, सादी वर्दी में ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस
- रतलाम पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चलाया गया चेकिंग अभियान… होटल, लाज, धर्मशाला में रुके संदिग्धों की चेकिंग की गई, किराएदारों की भी चेकिंग शुरू
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह