रतलाम,9मार्च(खबरबाबा.काम)। एसपी गौरव तिवारी के निर्देश पर यातायात पुलिस द्वारा शहर में दुर्घटनाओं को रोकने एवं यातायात नियंत्रित करने के लिए समयअनुसार भारी वाहनों पर प्रतिबंध का प्रयोग किया गया था। शनिवार को यातायात पुलिस ने भारी वाहनों के शहर में आवागमन को लेकर नए निर्देश जारी कर दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रायोगिक तौर पर शुरू किए गए प्रतिबंध को लेकर यातायात पुलिस ने शहर के व्यापारियों एवं आमजन से सुझाव भी आमंत्रित किए थे ।प्राप्त सुझावों के आधार पर एसपी गौरव तिवारी के निर्देश के अनुसार यातायात पुलिस ने अब भारी वाहनों के प्रवेश को लेकर क्षेत्रवार समय तय कर दिया है । जानिए कि क्षेत्र में किस समय भारी वाहनों का आवागमन हो सकेगा।
01. सैलाना बस स्टेण्ड पॉवर हाउस रोड स्थित सब्जी मण्डी मे आने वाले समस्त भारी एवं हल्के वाहन 24 घण्टे आ-जा सकेंगे। भारी वाहनों के लिये सब्जी मण्डी समिति के दूवारा स्टीकर प्रवेश पास जारी किये जाएंगे, जो भारी वाहनों पर प्रदर्शित रहेंगे ।
02. आवश्यक वस्तु दवाई,गैस,पैट्रोल डीजल,सब्जी, फल,दूध या सार्वजनिक वितरण प्रणाली पी.डी.एफ. के अन्तर्गत सप्लाय करने वाले वाहनों को प्रतिबंध से छूट रहेगी।
03. बंजली ग्राम तिराहे से अल्कापुरी चौराहा, 80 फीट रोड, डॉगरे नगर,कॉमर्स कॉलेज,बिरियाखेडी होते हुए शिवगढ सागोद रोड से आने-जाने वाले भारी वाहन जयंतसेन धाम, फॉरेस्ट ऑफिस, डॉगरे नगर,कॉमर्स कॉलेज,बिरियाखेडी होते हुए बाहरी मार्ग से 24 घण्टे आ-जा सकेंगे।
04. सागोद रोड फॉरेस्ट ऑफिस से बाजना बस स्टेण्ड चौराहा, अमृत सागर तालाब, त्रिपोलिया गेट, हरमाला रोड, चमारिया नाका की ओर दोपहर 12.00 से रात 08.00 बजे तक भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
05. रेत के डंफर, ट्राले एवं मटेरियल से भरे हुए भारी वाहन प्रताप नगर ब्रिज से डी-मार्ट के सामने से जावरा फाटक,डोसी गांव, बंजली ग्राम से अल्कापुरी चौराहा, 80 फीटरोड, डॉगरे नगर,कॉमर्स कॉलेज,बिरियाखेडी होते हुए शिवगढ सागोद रोड की ओर आ-जा सकेंगे ।
06. लोहार रोड, धानमण्डी, ‘लक्कडपीठा,ईदगाह रोड एवं शहर के बाजार क्षेत्र में आने वाले किराना परचुन,लकडी आदि के ट्रक रात्रि 9.00 बजे से प्रातः 10.00 बजे तक लोडिंग अनलोडिंग कर सकेंगे इसके बाद प्रात: 10:00 से रात 9.00 बजे तक बाजार क्षेत्र में समस्त भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे ।
07. सैलाना बस स्टेण्ड चौराहा से पोस्ट ऑफिस, बालचिकित्सालय, शहर सराय, शहीद चौक,आबकारी चौराहा,हाट की चौकी,गोशाला रोड एवं बाजार क्षेत्र लोहार रोड, धानमण्डी,लक्कडपीठा,ईदगाह रोड एवं शहर के भीतरी क्षेत्र में आने वाले समस्त भारी वाहन प्रातः 10 बजे से रात 9 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे ।
08. राम मन्दिर, चेतक ब्रिज, सैलाना बस स्टेण्ड चौराहा, पॉवर हाउस रोड से दो बत्ती चौराहा तक भारी वाहन प्रात: 10.00 से रात्रि 9 बजे तक पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे।
09. रेलवे माल गोडाउन फ्रीगंज रोड से सीमेंट,खाद के आने वाले रेको का माल ट्रको के माध्यम से केवल दिलबहार चौराहा, फव्वारा चौक, न्यू कलेक्ट्रेट, प्रताप नगर फ्लाय ओवर होते हुए सालाखेडी की और आ-जा सकेंगे । रेलवे माल गोडाउन से सज्जन मिल की ओर दो बत्ती चौराहा,सैलाना बस स्टेण्ड चौराहा,चेतक ब्रिज की ओर से भारी वाहन का आवागमन पूर्णत प्रतिबंधित रहेगा, सज्जन मिल की ओर जाने वाले भारी वाहन दिलबहार चौराहा,फव्वारा चौक, प्रताप नगर ब्रिज, डी-मार्ट के सामने से जावरा फाटक,डोसी गांव, बंजली की ओर आ-जा सकेंगे ।
10. पॉवर हाउस रोड, फ्रीगंज रोड,फव्वारा चौक मुख्य मार्ग पर स्थित ट्रांसपोर्ट मे ट्रको का प्रवेश रात्रि 9 बजे से प्रात: 10.00 बजे तक रहेगा तथा खाली ट्रक दोपहर 2.00 बजे से4.00 बजे के बीच शहर से बाहर दिलबहार चौराहा, फव्वारा चौक, न्यू कलेक्ट्रेट, प्रताप नगर फ्लाय ओवर होते हुए सालाखेडी की ओर आ-जा सकेंगे । ट्रांसपोर्ट के सामने मुख्यमार्ग पर भारी वाहनों की पार्किंग नहीं होगी। लोडिंग अन लोडिंग का कार्य भी संबंधित ट्रांसपोर्ट दूवारा अपने गोडाउन मे अंदर की तरफ किया जाएगा |
Trending
- रतलाम: किराएदार, बंगाली कारीगरों,होटल, धर्मशाला, लाज में रुकने वाले यात्री एवं कर्मचारियों की जानकारी निर्धारित प्रोफार्मा में संबंधित पुलिस थाने में देना अनिवार्य…कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी राजेश बाथम द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
- खुले में कचरा डालने वाले 2 व्यक्तियों पर हुआ जुर्माना
- अभा ग्राहक पंचायत ने किया रतलाम प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत, संचालित प्रकल्पों के लिए मीडिया से सहयोग का आह्वान किया
- रतलाम:जिले में सतर्कता-एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर चलाया चेकिंग अभियान
- रतलाम: पुलिस की कार्रवाई-फर्जी तरीके से सिम बेचने पर एक आरोपी गिरफ्तार,बिना आईडी प्रूफ के दूसरे के नाम पर एक्टिवेट सिम दी, सादी वर्दी में ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस
- रतलाम पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चलाया गया चेकिंग अभियान… होटल, लाज, धर्मशाला में रुके संदिग्धों की चेकिंग की गई, किराएदारों की भी चेकिंग शुरू
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह