रतलाम,14मार्च(खबरबाबा.काम)। शहर सहित जिले में दो स्थानों पर चोरों ने फिर वारदात को अंजाम दे दिया है। औद्योगिक थाना क्षेत्र के प्रकाश नगर में अज्ञात चोरो ने एक सूने मकान को उस समय निशाना बनाया जब मकान मालिक महिला अपना ईलाज कराने उज्जैन गई थी। चोरो ने दरवाजा तोडकर घर में रखे सोने चांदी के आभूषण के अलावा नगदी चुरा ले गए।
औद्योगिक थाना पुलिस सूत्रों के मुताबिक प्रकाश नगर निवासी लीलाबाई परमार के कंधे में परेशानी होने के कारण विगत दिवस उज्जैन इलाज कराने गई थी। जब वह इलाज कराकर घर लोटी तो वह देखकर चोंक गई कि घर का दरवाजा टूटा हुआ पडा था। घर में जाकर देखा तो लोहे के ड्रम में रखे चांदी के एक जोड पायजब, मंगलसूत्र तथा 5 हजार रूपये नगदी गायब थे। पीडिता ने इसकी शिकायत औद्योगिक थाने में दर्ज कराई ,जिस पर पुलिस ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ धारा 457, 380के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।
आटो पार्टस की दुकान का दरवाजा तोड माल उडाया
जिले में सरवन के असाडी चौराहा पर अज्ञात बदमाशों ने एक आटो पार्टस की दुकान को निशाना बनाया। चोरो ने दुकान के पीछे का दरवाजा तोडा और सामान और नगदी चुरा ले गए। पुलिस इस मामले मे प्रकरण दर्ज कर लिया है और संदिग्धों की पकड में जुटी हुई है।
सरवन थाना पुलिस के मुताबिक चोरी की वारदात सरवन के असाडी चौराहे पर एक आटो पार्टस की दुकान हुई। दुकान संचालक राहुल पिता कांतिलाल सोनावा विगत शाम रात करीब 10 बजे दुकान मंगल करके गया था और सुबह जब वे 7 बजे लोटा और दुकान खोली तो दुकान के अंदर सामान बिखरा हुआ था। चोरो ने दुकान के पीछे स्थित दरवाजे को तोडा और अंदर घुस गए। चोरो ने आटो पार्टस का सामान चुराया और गल्ले में रखे नगदी चुरा ले गए। एक अनुमान के मुताबिक करीब 45 हजार रूपये का माल चोरी हुआ है। सूचना मिलते ही सरवन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है।
Trending
- पीएम मोदी ने की स्वदेशी अपनाने की अपील,कहा-वही वस्तु खरीदें, जिसमें किसी देशवासी का पसीना हो, दुकानों पर लगाए जाएं स्वदेशी वस्तुओं के बोर्ड…75वें जन्मदिन पर धार में देश के पहले पीएम पार्क की सौगात
- रतलाम: बिलपांक पुलिस द्वारा 50 पेटी अवैध शराब के साथ पिकअप वाहन जब्त, आरोपियों की तलाश
- रतलाम: कांग्रेस ने निकाली किसान आक्रोश रैली,खराब फसल और बीमा नहीं मिलने के मुद्दे पर किया प्रदर्शन, कलेक्टोरेट में प्रवेश को लेकर पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में धक्कामुक्की
- रतलाम: नागर ब्राह्मण समाज के प्रतिभावान सम्मान समारोह में अतिथियों ने व्यक्त किए प्रेरणा के स्वर,अनेक घोषणाओं एवं उत्साह से आयोजन हुआ सफल
- एडीजीपी उमेश जोगा ने ली उज्जैन रेंज के पुलिस अधीक्षकों की बैठक, पीएम विजिट और त्योहारों के अवसर पर विशेष सतर्कता से कार्रवाई के निर्देश… गंभीर और चिन्हित अपराधों की समीक्षा, यातायात सुधार को लेकर अभियान के निर्देश
- रतलाम: 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर चुकंदर से भरा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत,एक गंभीर घायल
- रतलाम: डॉ. राहुल पंजाबी के नेतृत्व में स्वास्थ्य जागरूक और नशा मुक्ति के संदेश के साथ रतलाम से कनेरी डैम तक SYS साइक्लोथॉन का सफल आयोजन
- उज्जैन रेंज में एडीजीपी उमेश जोगा के निर्देश पर रातभर चला चेकिंग अभियान,1200 से ज्यादा पुलिसकर्मी बदमाशों की धर पकड़ के लिए मैदान में उतरे