नई दिल्ली, 2अप्रैल। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने, लोकसभा चुनाव 2019 के महासंग्राम के लिए घोषणापत्र जारी कर दिया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए एक-एक कर पार्टी बड़े वादों का पिटारा खोल रही है। इसे जन-आवाज का नाम दिया गया है। सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी राहुल के साथ मौजूद हैं। राहुल गांधी ने कहा कि घोषणापत्र को बंद दरवाजों के पीछे नहीं जनता के बीच जाकर तैयार किया है। जिस तरह कांग्रेस के चुनाव चिन्ह हाथ में पांच उंगलियां है, इसी तरह हमारे घोषणापत्र में पांच बड़ी बातों का जिक्र है। किसान और रोजगार इस देश में सबसे बड़े मुद्दे हैं।
घोषणापत्र की बड़ी बातें:
हर साल 20 फीसदी गरीबों को न्याय योजना के तहत 72 हजार रुपये सालाना।
मार्च 2020 तक 22 लाख खाली पड़े पदों को भरा जाएगा।युवाओं को पक्का रोजगार मिलेगा।
जीएसटी को आसान बनाया जाएगा।मनरेगा में 100 दिन से बढ़ाकर 150 दिन रोजगार गारंटी।
3 साल तक नए कारोबारों को किसी मंजूरी की जरूरत नहीं।
ग्राम पंचायत में 10 लाख नौकरियां।
जीडीपी का 6 फीसदी शिक्षा के लिए खर्च होगा।
किसानों के लिए अलग बजट, कर्ज न चुका पाएं तो आपराधिक मामला नहीं।
सरकारी अस्पतालों को मजबूत करेंगे।
हिंसक भीड़ पर रोक लगाएंगे, लोकसभा में नया कानून लाएंगे।
Trending
- रतलाम: कांग्रेस ने निकाली किसान आक्रोश रैली,खराब फसल और बीमा नहीं मिलने के मुद्दे पर किया प्रदर्शन, कलेक्टोरेट में प्रवेश को लेकर पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में धक्कामुक्की
- रतलाम: नागर ब्राह्मण समाज के प्रतिभावान सम्मान समारोह में अतिथियों ने व्यक्त किए प्रेरणा के स्वर,अनेक घोषणाओं एवं उत्साह से आयोजन हुआ सफल
- एडीजीपी उमेश जोगा ने ली उज्जैन रेंज के पुलिस अधीक्षकों की बैठक, पीएम विजिट और त्योहारों के अवसर पर विशेष सतर्कता से कार्रवाई के निर्देश… गंभीर और चिन्हित अपराधों की समीक्षा, यातायात सुधार को लेकर अभियान के निर्देश
- रतलाम: 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर चुकंदर से भरा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत,एक गंभीर घायल
- रतलाम: डॉ. राहुल पंजाबी के नेतृत्व में स्वास्थ्य जागरूक और नशा मुक्ति के संदेश के साथ रतलाम से कनेरी डैम तक SYS साइक्लोथॉन का सफल आयोजन
- उज्जैन रेंज में एडीजीपी उमेश जोगा के निर्देश पर रातभर चला चेकिंग अभियान,1200 से ज्यादा पुलिसकर्मी बदमाशों की धर पकड़ के लिए मैदान में उतरे
- रतलाम: चोरों ने घरवालों को कमरे में बंद कर कहा-“हमें हमारा काम करने दो”, मोबाइल भी ले लिए, छत के रास्ते घुसकर दो घरों में दिया वारदात को अंजाम, नामली पुलिस की कार्यप्रणाली पर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश
- रतलाम: श्री गुरु तेगबहादुर शैक्षणिक विकास समिति द्वारा शिक्षकों व कर्मचारियों का सम्मान,रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए