नई दिल्ली, 17अप्रैल। आंधी तूफान ने देश के कई शहरों में नुकसान किया है. कई शहरों में तेज आंधी और बारिश के साथ ओले गिरे हैं. राजस्थान में आंधी-तूफान की वजह से 9 लोगों की मौत हुई है, जबकि मध्य प्रदेश में 10 लोगों की जान गई है. पूरे देश में आंधी तूफान के चलते 28 लोगों की मौत हुई है. आज भी मौसम विभाग ने आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है.
गुजरात और मध्य प्रदेश के साथ राजस्थान के भी कई इलाकों में जानलेवा आंधी-तूफान ने दस्तक दी. राजस्थान के प्रतापगढ़ औऱ झालावाड़ में तेज आंधी और बारिश ने लोगों का जीना-मुहाल कर दिया. कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए और बिजली के खंभे सड़क पर आ गिरे. राजस्थान में आंधी-तूफान की वजवह से 9 लोगों की मौत हुई है, जबकि 20 लोग घायल हुए हैं, लेकिन आंधी-तूफान का खतरा टला नहीं है. मध्य प्रदेश, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने तूफान का अलर्ट जारी किया है. यहां एक बार फिर जानलेवा आंधी-तूफान दस्तक दे सकता है.
मध्य प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, 10 लोगों की मौत
प्रदेश के रतलाम,मंदसौर,झाबुआ में भी अचानक मौसम का मिजाज बदला और काले बादलों के साथ बारिश ने कहर बरपाया. यहां हवाओं की रफ्तार इतनी तेज थी जैसे सब कुछ उड़ा लेने पर आमादा हो. मध्यप्रदेश में तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत हुई है. इंदौर में 3, धार और खरगोन में 2, राजगढ़, रतलाम और सीहोर जिले एक-एक लोगों की मौत हुई है.
आज भी आंधी-तूफान का अलर्ट
मौसम विभाग ने बुधवार को भी देश के कई राज्यों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है. हवाओं की रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक रह सकती है. मध्यप्रदेश के नीमच, मन्दसौर, राजगढ़, शाजापुर, सीहोर, भोपाल, गुना, विदिशा, भिंड, दतिया और अशोकनगर में तेज आंधी तूफान का अलर्ट है.
(फोटो-सांकेतिक)
Trending
- रतलाम: प्रतिबंध के बावजूद खुले आम बिकी चायना डोर, अलग-अलग हादसों में चायना डोर से चार घायल, गंभीर घायल युवक की डॉक्टर्स ने बचाई जान
- रतलाम: आज विश्व आदिवासी दिवस के दृष्टिगत निकलने वाली रैली के दौरान रतलाम पुलिस द्वारा यातायात डायवर्शन प्लान लागू
- रतलाम: नेशनल स्माल सेविंग एजेंट एशोसिएशन ने वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से की मुलाकात, समस्याओं पर की चर्चा
- रतलाम: महू-नीमच हाईवे पर चौरासी बडायला फंटे के पास ट्राले ने स्कूटर को चपेट में लिया, 11 वर्षीय बालक की मौत, एक घायल
- रतलाम: मावा, मिठाई एवं नमकीन निर्माता एवं विक्रेता संस्थानों पर नाप-तौल विभाग की कार्रवाई, कई दुकानदारों के खिलाफ प्रकरण दर्ज
- रतलाम: जब एसपी से लेकर डीएसपी तक अचानक उतरे सड़कों पर…एसपी अमित कुमार द्वारा दलबल के साथ शहर के मुख्य मार्गो एवं बाजार व्यवस्था का किया निरीक्षण… यातायात व्यवस्था को लेकर निर्देश
- रतलाम: एसपी का सख्त रुख, परेड में लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं, होगी लाइन अटैच और विभागीय जांच की कार्रवाई, निरीक्षण कर दिए स्पष्ट निर्देश
- रतलाम: 80 फीट 4 लेन दूधिया रोशनी से जगमगाया, महापौर और क्षेत्रिय पार्षद श्रीमती निशा सोमानी ने किया लोकार्पण