रतलाम,23अप्रैल(खबरबाबा.काम)। हाट की चौकी, राजेन्द्र नगर इलाके से गत शनिवार को लापता हुए 5 वर्षीय बालक का शव मंगलवार दोपहर हाट की चौकी इलाके में ही एक नाले से मिला है। शव को बोरे में बंद कर कोई अज्ञात शख्स नाले में फेंक गया था। शव मिलने की सूचना के तत्काल बाद मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई, तमाम पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे। इस बालक की तलाश के लिए रतलाम एसपी गौरव तिवारी ने एएसपी डा. इंद्रजीत के नेतृत्व में 14 सदस्यों की एसआईटी का गठन किया था। इसके अलावा पुलिस ने बालक की सूचना देने वालों को 10 हजार रूपए इनाम देने की घोषणा भी की थी।
हाट की चौकी क्षेत्र में गैस गोदाम के पास रहने वाला 5 वर्षीय मोहम्मद फैजान पिता मोहम्मद जफर कुरैशी शनिवार शाम से लापता था। वह घर के बाहर खेल रहा था। परिजनों के साथ पुलिस भी फैजान की लगातार तलाश कर रही थी। माणकचौक थाने में इस मामले में बालक के अपहरण का प्रकरण दर्ज है। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए, एक फुटेज में फैजान दौड़कर जाते हुए दिखाई दिया।
एसपी गौरव तिवारी भी खुद इस जांच का हर दिन अपडेट ले रहे थे। उन्होंने एएसपी डॉ. इंद्रजीत और सीएसपी मानसिंह ठाकुर के नेतृत्व में 14 सदस्यों वाली एसआईटी का गठन किया, यह टीम लगातार जांच में जुटी थी, इसी बीच मंगलवार दोपहर किसी ने नाले में बोरे में बंद कोई अज्ञात वस्तु पड़ी होने की सूचना पुलिस को दी।
सोमवार को पुलिस ने यहां सर्चिंग की थी, तब नाले में कुछ नहीं मिला, मंगलवार सुबह बोरे में बंद शव मिला। पुलिस को आशंका है कि सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात शव को यहां लाया गया। एसपी गौरव तिवारी ने मीडिया को बताया कि बच्चें की हत्या की आशंका है। फिलहाल उसके शव को जिला अस्पताल भेज दिया गया है, उसके पिता व परिवार के अन्य व्यक्तियों से उसकी शिनाख्त कराई जा रही है।
Trending
- रतलाम: किराएदार, बंगाली कारीगरों,होटल, धर्मशाला, लाज में रुकने वाले यात्री एवं कर्मचारियों की जानकारी निर्धारित प्रोफार्मा में संबंधित पुलिस थाने में देना अनिवार्य…कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी राजेश बाथम द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
- खुले में कचरा डालने वाले 2 व्यक्तियों पर हुआ जुर्माना
- अभा ग्राहक पंचायत ने किया रतलाम प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत, संचालित प्रकल्पों के लिए मीडिया से सहयोग का आह्वान किया
- रतलाम:जिले में सतर्कता-एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर चलाया चेकिंग अभियान
- रतलाम: पुलिस की कार्रवाई-फर्जी तरीके से सिम बेचने पर एक आरोपी गिरफ्तार,बिना आईडी प्रूफ के दूसरे के नाम पर एक्टिवेट सिम दी, सादी वर्दी में ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस
- रतलाम पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चलाया गया चेकिंग अभियान… होटल, लाज, धर्मशाला में रुके संदिग्धों की चेकिंग की गई, किराएदारों की भी चेकिंग शुरू
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह