नई दिल्ली, 3मई। चक्रवाती तूफान ‘फानी’ ओडिशा के पुरी तट से टकराया गया है. इस तूफान के बीच हवाएं 150 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से भी तेज चल रही हैं, पेड़-झोपड़ियां सब उड़ रहे हैं. राज्य सरकार और केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से सुरक्षा के इंतजाम बढ़ा दिए गए हैं.
बंगाल की खाड़ी से आ रहा तूफान फानी तेजी से पुरी के समुद्री तट से टकरा गया है. एहतियात के तौर पर 10 लाख से भी अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. इलाके की बिजली, नेटवर्क सब गुल हो चुके हैं.
सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैद हैं
फानी से निपटने के लिए एनडीआरएफ के जवान मुस्तैद हैं. राहत और बचाव के लिए ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, अंडमान, झारखंड और केरल में NDRF की कई टीमें लगाई गई हैं. कई राज्यों की NDRF टीमों को अलर्ट पर रखा गया है, जिसे खतरे से निपटने के लिए जरूरत के हिसाब से तुरंत प्रभावित इलाकों में भेजा जा सके.
इन जिलों में सबसे ज्यादा खतरा
नौसेना ने भी अपनी ओर से मुकम्मल इंतजाम किए हैं. फानी तूफान से ओडिशा के 14 जिलों के प्रभावित होने की आशंका है. इसमें पुरी, जगतसिंहपुर, केंद्रपारा, बालासोर, भदरक, गंजम,खुर्दा, जाजपुर, नयागढ़, कटक, गाजापटी, मयूरभंज, ढेंकानाल और कियोंझार शामिल हैं.
गुरुवार शाम से ही ओडिशा के समुद्री तटों के पास तेज बारिश हो रही है. जिसको देखते हुए हजारों लोगों के लिए कैंप बनाए गए हैं, इन कैंप में लोगों के रहने और खाने की व्यवस्था की गई है. राज्य सरकार और बचाव एजेंसियों की कोशिश है कि जल्द से जल्द समुद्री तट के किनारे रहने वाले लोगों को बचाव वाले इलाके में लाया जाए. ताकि नुकसान को कम से कम किया जा सके.
(साभार-आज तक)
Trending
- अभा ग्राहक पंचायत ने किया रतलाम प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत, संचालित प्रकल्पों के लिए मीडिया से सहयोग का आह्वान किया
- रतलाम:जिले में सतर्कता-एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर चलाया चेकिंग अभियान
- रतलाम: पुलिस की कार्रवाई-फर्जी तरीके से सिम बेचने पर एक आरोपी गिरफ्तार,बिना आईडी प्रूफ के दूसरे के नाम पर एक्टिवेट सिम दी, सादी वर्दी में ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस
- रतलाम पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चलाया गया चेकिंग अभियान… होटल, लाज, धर्मशाला में रुके संदिग्धों की चेकिंग की गई, किराएदारों की भी चेकिंग शुरू
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह
- रतलाम: पुलिस को बड़ी सफलता, 7 सुने मकानो मे चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकेले करता था वारदात, चोरी के वाहन भी बरामद
- रतलाम: पुलिस का स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान,01 मई से अभी तक 45 स्थाई एवं 250 गिरफ्तारी वारंट कराए तामिल