रतलाम,4मई(खबरबाबा.काम)। जिले के ताल में शनिवार शाम नगर में एक ट्रैक्टर ट्राली पलटी खा गई , जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 18 घायल हो गए हैं।
ट्रैक्टर ट्राली में सवार ग्रामीण मामेरा लेकर विशन खेड़ी महिदपुर गांव गए थे। वहां से आते समय ट्रैक्टर ट्राली पलटी खा गई। सूचना मिलते ही डायल 100 वाहन व पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची। नगर परिषद की एंबुलेंस से घायलों को शासकीय चिकित्सालय ताल लाया गया जिसमें प्राथमिक उपचार कर कुछ अधिक घायल को गंभीर घायलों को जिला चिकित्सालय रतलाम रेफर किया गया।
ताल थाना प्रभारी डीएसपी अधिकारी सुनील कुमार वरकड़े ने बताया कि ताल के ग्राम आना खेड़ी के ग्रामीण टैक्टर ट्राली लेकर उसमें 19 व्यक्ति सवार होकर मामेरा लेकर ग्राम विशन खेडी महिदपुर सिटी गए हुए थे। वहां से आते समय शनिवार को दोपहर 2:00 बजे ताल महिदपुर रोड संजू सिंह के ढाबे के सामने ट्रैक्टर के चालक ने ट्रैक्टर लापरवाही पूर्वक चलाई जिससे ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। घटनास्थल पर ही बालू पिता भेरा गायरी उम्र 50 वर्ष निवासी आनाखेड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। कालू सिंह पिता माधव सिंह ,शंकर सिंह पिता रतन सिंह, बद्री पिता ओंकार लाल गुर्जर, जितेंद्र पिता मांगीलाल बलाई , दु ले सिंह पिता बाब रू गुर्जर नवल पिता भवर सिंह गायरी ,मोहनलाल पिता शोभाराम बलाई ,जग्गू सिंह पिता धारा सिंह गुर्जर ,रघुनाथ पिता लक्ष्मण गायरी, बालू पिता लक्ष्मण गायरी ,नागु पिता बगदीराम ,गोविंद पिता रामचंद्र, रघु सिंह पिता राय सिंह गुर्जर, रघु सिंह पिता बापू सिंह , बापुलाल पिता गणपत कमल पिता किशन लाल गायरी ,वीर सिंह पिता रतन सिंह गुर्जर ,लाल सिंह पिता नाथू सिंह गुर्जर घायल हो गए। इनमें से कुछ गंभीर घायलों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। फरियादी गोविंद पिता रामचंद्र गायरी की रिपोर्ट पर ट्रैक्टर के चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
ट्रैक्टर ट्राली पर गिर पड़ा पेड़……
ताल थाना क्षेत्र में ही शनिवार की शाम को तेज आंधी हवाओं से एक पेड़ ट्रैक्ट्रर ट्राली पर गिर पडज़ा। गनीमत यह रही कि नगर परिषद का 1 ट्रैक्टर जो एक पेड़ के नीचे खड़ा हुआ था अचानक हवा चलने से उक्त पेड़ ट्रैक्टर के ऊपर गिर गया जिससे ट्रेक्टर क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई है।
ट्राला रिवर्स करते समय युवक आया चपेट में , मौत
रतलाम। महू रोड़ पहलवान बाबा की दरगाह के समीप ट्राले की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। शनिवार को महू रोड़ स्थित पहलवान बाबा की दरगाह के समीप जैन तौल कांटे पर ट्राला क्रंमाक एनएल 04 एडी 2956 का ड्रायवर तौल के लिए स्टैण्ड पर लगाने के दौरान रिवर्स ले रहा था। इसी दौरान वहां से गुजरने वाला उसी क्षेत्र की झुग्गी में रहने वाला फारूख पिता छोटे खां 30 वर्ष निवासी ,उसकी चपेट में आ गया , जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद लोगो की भीड़ एकत्र हो गई जबकि ट्राले का चालक भग निकाला। सीसएपी मानसिंह ठाकूर बल के साथ मौके पर पहुंचे एवं भीड़ को समझाइश देकर शांत किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया एवं मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
Trending
- अभा ग्राहक पंचायत ने किया रतलाम प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत, संचालित प्रकल्पों के लिए मीडिया से सहयोग का आह्वान किया
- रतलाम:जिले में सतर्कता-एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर चलाया चेकिंग अभियान
- रतलाम: पुलिस की कार्रवाई-फर्जी तरीके से सिम बेचने पर एक आरोपी गिरफ्तार,बिना आईडी प्रूफ के दूसरे के नाम पर एक्टिवेट सिम दी, सादी वर्दी में ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस
- रतलाम पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चलाया गया चेकिंग अभियान… होटल, लाज, धर्मशाला में रुके संदिग्धों की चेकिंग की गई, किराएदारों की भी चेकिंग शुरू
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह
- रतलाम: पुलिस को बड़ी सफलता, 7 सुने मकानो मे चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकेले करता था वारदात, चोरी के वाहन भी बरामद
- रतलाम: पुलिस का स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान,01 मई से अभी तक 45 स्थाई एवं 250 गिरफ्तारी वारंट कराए तामिल