रतलाम,23 मई (खबरबाबा. काम)। लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की 29 में से 28 सीटों पर भाजपा आती दिख रही है। भाजपा के पच्चीस प्रत्याशियों ने एक से पांच लाख वोटों के अंतर से जीत हासिल की है। कांग्रेस ने एक सीट जीती ,लेकिन उसकी जीत का आंकडा सबसे छोटा रहा है। प्रदेश में भाजपा ने 58.1 प्रतिशत वोट हासिल किए है।
अब तक सामने आए आंकडों के मुताबिक मध्यप्रदेश में भाजपा के अधिकांश प्रत्याशियों ने जीत के रेकार्ड बना लिए हैं। संभवत: यह पहला मौका है,जब भाजपा के तीन प्रत्याशियों ने पांच लाख से अधिक के अंतर से जीत हासिल की है। कांग्रेस के सबसे मजबूत गढ माने जाने वाले गुना में सबसे मजबूत प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया भी सवा लाख वोटों से पीछे हैं।
आंकडों के लिहाज से देखे,तो इन्दौर,विदिशा और हौशंगाबाद सीटों पर भाजपा की जीत पांच लाख से अधिक वोटों की है। शहडोल,जबलपुर,खजुराहो और राजगढ सीटों पर जीत का अंतर चार लाख मतों से अधिक का रहा है। प्रदेश की कुल आठ सीटें ऐसी है,जिनपर जीत का अंतर तीन लाख से अधिक का रहा है। उज्जैन,सागर,टीकमगढ,मंदसौर,बैतूल,दमोह,देवास और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का चुनावी क्षेत्र भोपाल वो सीटें हैं,जहां भाजपा ने तीन लाख के लगभग के अंतर से जीती है। खरगोन,खण्डवा और बालाघाट इन तीन सीटों पर दो लाख से ज्यादा का अंतर रहा है,जबकि भिंड,धार,ग्वालियर और गुना वो सीटें है ,जहां भाजपा एक लाख से अधिक के अंतर से जीत रही है। गुना सीट को अब तक अविजित माना जाता रहा है। यहां से ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार सांसद रहे हैं,लेकिन मोदी की सुनामी उन्हे भी बहा कर ले गई।
प्रदेश की केवल चार सीटें ऐसी रही है,जिनमें जीत का अंतर एक लाख से कुछ कम रहा है। इनमें मंडला,मुरैना,और रतलाम तो भाजपा के खाते में गई है,जबकि मुख्यमंत्री कमलनाथ का गढ छिंदवाडा उनके पुत्र नकुल नाथ के खाते में गया है। लेकिन इसमें भी खास बात यह है कि सबसे कम अंतर की जीत नकुल नाथ को मिल रही है। शाम छ: बजे तक उनकी बढत 37536 वोटों की थी।
मत प्रतिशत के मामले में भाजपा ने इस बार कमाल दिखाया है। भाजपा को कुल 58.1 प्रतिशत मत मिले है,जबकि कांग्रेस को मात्र 34.5 प्रतिशत मत प्राप्त हुए है
Trending
- रतलाम: परीक्षा में फेल होने पर भाई की डांट से नाराज छात्र ने तीसरी मंदिर से कूद कर आत्महत्या का किया प्रयास, अस्पताल में चल रहा इलाज
- रतलाम: किराएदार, बंगाली कारीगरों,होटल, धर्मशाला, लाज में रुकने वाले यात्री एवं कर्मचारियों की जानकारी निर्धारित प्रोफार्मा में संबंधित पुलिस थाने में देना अनिवार्य…कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी राजेश बाथम द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
- खुले में कचरा डालने वाले 2 व्यक्तियों पर हुआ जुर्माना
- अभा ग्राहक पंचायत ने किया रतलाम प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत, संचालित प्रकल्पों के लिए मीडिया से सहयोग का आह्वान किया
- रतलाम:जिले में सतर्कता-एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर चलाया चेकिंग अभियान
- रतलाम: पुलिस की कार्रवाई-फर्जी तरीके से सिम बेचने पर एक आरोपी गिरफ्तार,बिना आईडी प्रूफ के दूसरे के नाम पर एक्टिवेट सिम दी, सादी वर्दी में ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस
- रतलाम पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चलाया गया चेकिंग अभियान… होटल, लाज, धर्मशाला में रुके संदिग्धों की चेकिंग की गई, किराएदारों की भी चेकिंग शुरू
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश