राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कानपुर में 15 सितंबर को ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान की शुरुआत करेंगे. ये अभियान 31 दिसंबर 2017 तक पूरे देश में चलाया जाना है और इसका लक्ष्य पूरे देश को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) करना है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपने 67वें जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर को एक गांव में स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेंगें. सरकारी सूत्रों के मुताबिक, 2 अक्टूबर 2019 को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर इस लक्ष्य को पूरा करने की बात कही गई है.
इसके अलावा सभी मंत्रियों से स्वच्छता अभियान को मिशन मोड में चलाने का निर्देश दिया गया है. मंत्रियों को निर्देश दिए गए कि अस्पताल, स्कूल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, पर्यटन स्थल और बाज़ारों जैसी जगहों को साफ रखने के लिए बड़ा अभियान चलाने की जरूरत है.
साथ ही गरीब और पिछड़े इलाकों में स्वच्छता और पेयजल के लिए भी विशेष मुहिम चलाई जाएगी. बड़े पैमाने पर शौचालय निर्माण के लिए कहा जाएगा और इसके लिए अलग-अलग मंत्रालयों को विशेष मुहिम चलानी होगी.
खास बातें…
-बड़े पर्यटन स्थलों को स्वच्छ रखने की अपील के लिए मशहूर हस्तियों का सहारा लिया जा सकता है.
-यह विशेष स्वच्छता अभियान गांधी जयंती यानी 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा.
-क्रिकेट और हॉकी टीम के खिलाड़ियों से भी शौचालय निर्माण की मुहिम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने का आह्वान किया जाएगा.
-स्वच्छता ही सेवा है अभियान में हर रविवार बड़ी हस्तियों को जोड़ा जाएगा.
-सेना के जवान ऊंचे पर्वतीय इलाकों को साफ करने का अभियान चलाएंगे.
झाड़ू लगाकर मनाया जाएगा बर्थ-डे
इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भी स्वच्छता अभियान को समर्पित किया जाएगा. बीजेपी ने तय किया है कि पीएम मोदी की सालगिरह झाड़ू लगाकर मनाई जाएगी. साथ ही इन दिन सभी मंत्रियों और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से कहा गया है कि वे अपने चुनाव क्षेत्रों या फिर पहले से तय जगहों पर मौजूद रहें. ये सभी इन इलाक़ों में स्वच्छता अभियान चलाएंगे. बीजेपी शासित राज्यों में मुख्यमंत्री और मंत्री भी अपने-अपने चुनाव क्षेत्रों या फिर अन्य तय जगहों पर स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेंगे.
Trending
- रतलाम में निकली कांग्रेस की “वोट चोर गद्दी छोड़” जन समर्थन यात्रा, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के काफिले को दिखाए गए काले झंडे, मुक्का मारकर गाड़ी का कांच तोड़ा, कांग्रेस कार्यकर्ता की शिकायत पर प्रकरण दर्ज
- रतलाम: मुख्य डाकघर में 7 लाख रुपए की चोरी का 72 घंटे में खुलासा,आरोपी गिरफ्तार, पत्नी और बहन को भी बनाया आरोपी… कर्ज से परेशान होकर बनाई चोरी की योजना
- रतलाम: रामोला मंदिर में श्रीमद भागवत सप्ताह का आयोजन, पोथी पूजन के साथ कथा प्रारंभ
- रतलाम: भाजपा नेता के फार्म हाउस को चोरों ने बनाया निशाना…चांदी,नगदी के साथ फ्रीज और एसी भी ले गए चोर, दो दुकानों के भी तोड़े ताले
- क्रीड़ा भारती द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस पर स्वदेशी खेल महोत्सव का आयोजनकैबिनेट मंत्री एवं क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष चेतन्य काश्यप रहे मुख्य अतिथि
- शासकीय सेवक और जनसेवक साथ मिलकर जनता की तकलीफें दूर करने में सहयोग करें-कैबिनेट मंत्री काश्यप, आकांक्षा हाट का फीता काटकर किया शुभारंभ
- रतलाम पुलिस की बड़ी कार्रवाई:एसपी अमित कुमार के निर्देश पर मादक पदार्थ तस्करी से अर्जित लाखों की संपत्ति को सफ़ेमा के तहत कराया फ्रिज
- रतलाम में निकलेगी कांग्रेस की वोट चोर, गद्दी छोड़ जन समर्थन यात्रा, यात्रा के पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल वर्मा ने ली पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की बैठक