रतलाम10 सितंबर( खबरबाबा. काम) / नागालैंड के फर्जी लाइसेंस से पिस्टल और कारतूस खरीदने वाले जिले के हाईप्रोफाइल पांच आरोपियों में से चार कdो पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों में एक करणी सेना का प्रदेश अध्यक्ष, दो भाजपा नेता, एक इंजीनियर तथा एक शराब ठेकेदार है। आरोपियों ने सन 2018 के विधानसभा चुनाव में थानों पर हथियार जमा करवाए थे।तीन आरोपियों के खिलाफ जिले के थानों में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। प्रकरण दर्ज होने के बावजूद लाइसेंस जारी होने पर पुलिस ने जांच की तो पांच आरोपियों में से तीन के लाइसेंस फर्जी निकले और दो लाईसेंस नागालैंड में किसी और नाम से दर्ज थे।
एसपी गौरव तिवारी ने बताया पांच महीने तक चली जांच के बाद आरोपी पांच लाइसेंसी पिस्टल जब्त कर आरोपी राजेंद्र पिता रामचंद्र टांक (50) निवासी दीनदयाल नगर, कमरुद्दीन पिता बरकत अली (47) निवासी डाट की पुल, मकेश पिता शंकरलाल प्रजापत (38) निवासी विद्युत कालोनी जावरा, अविनेंद्रसिंह पिता रघुनाथसिंह भाटी (42) निवासी बेरछा (बिलपांक) को गिरफ्तार किया है। आरोपी जीवनसिंह पिता शेरसिंह राठौड़ (28) निवासी शेरपुर फरार है। आरोपी जीवन के खिलाफ पांच, राजेंद्र के खिलाफ एक, अवनींद्र के खिलाफ 6 प्रकरण दर्ज हैं।
एसपी ने बताया आपराधिक रिकार्ड के बावजूद नागालैंड से पिस्टल का लाइसेंस जारी होने पर एएसपी इंद्रजीत बाकलवार, सुनील पाटीदार तथा जावरा सीएसपी अगम जैन (आईपीएस) की अगुवाई में एसआईटी गठित की।
पुलिस ने जुन्हेबोटो (नागालैंड) जाकर जांच की। जांच में स्पष्ट हुआ कि नागालैंड में जीवनसिंह, और अविनेंद्रसिंह भाटी के लाइसेंस नंबर पर वहीं के निवासी अन्य व्यक्ति का नाम दर्ज है जबकि राजेंद्र, कमरुद्दीन और मुकेश के लाइसेंस का कोई रिकार्ड नहीं है। पूछताछ में आरोपी राजेंद्र, कमरुद्दीन, मुकेश तथा अविनेंद्र ने बताया उन्होंने नागालैंड जाकर अपने लाइसेंस बनवाए जबकि जीवनसिंह ने अविनेंद्र को रुपए देकर लाइसेंस बनवाया।
आरोपियों ने इसी लाइसेंस से हथियार और कारतूस खरीदे। धारा 420, 467, 468, 471 तथा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी राजेंद्र, कमरुद्दीन, मुकेश और अविनेंद्रसिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी जीवनसिंह फरार है।
ये हैं आपराधिक रिकार्ड
एसपी ने ने बताया आरोपी जीवनसिंह के खिलाफ औद्योगिक क्षेत्र जावरा तथा शहर थानों में एक-एक तथा पिपलौदा में तीन प्रकरण, आरोपी राजेंद्र के खिलाफ माणकचौक थाने में एक, अविनेंद्र के खिलाफ स्टेशन रोड थाने में चार तथा औद्योगिक क्षेत्र थाने में दो प्रकरण दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपी कमरुद्दीन से लाइसेंस और 18 कारतूस, राजेंद्र से एक पिस्टल, लाइसेंस और 19 कारतूस, मुकेश से 1 पिस्टल, 17 कारतूस, लाइसेंस, अविनेंद्रसिंह से एक पिस्टल, 11 कारतूस और लाइसेंस जब्त किया है।
इनका सहयोग सराहनीय रहा
सीएसपी अगम जैन, निरीक्षक बी.एल. सोलंकी, राजेंद्र वर्मा, जनकसिंह रावत, एसआई वी.डी. जोशी, प्रतापसिंह भदौरिया, विजय सनस, एएसआई गलसिंह भावेल, प्रधान आरक्षक सुभाष पाटीदार, आरक्षक कमल, कमल नावड़े, कैलाश शर्मा, मुकेश, संजय पाटीदार, कमलेश पाण्डेय।
Trending
- पीएम मोदी ने की स्वदेशी अपनाने की अपील,कहा-वही वस्तु खरीदें, जिसमें किसी देशवासी का पसीना हो, दुकानों पर लगाए जाएं स्वदेशी वस्तुओं के बोर्ड…75वें जन्मदिन पर धार में देश के पहले पीएम पार्क की सौगात
- रतलाम: बिलपांक पुलिस द्वारा 50 पेटी अवैध शराब के साथ पिकअप वाहन जब्त, आरोपियों की तलाश
- रतलाम: कांग्रेस ने निकाली किसान आक्रोश रैली,खराब फसल और बीमा नहीं मिलने के मुद्दे पर किया प्रदर्शन, कलेक्टोरेट में प्रवेश को लेकर पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में धक्कामुक्की
- रतलाम: नागर ब्राह्मण समाज के प्रतिभावान सम्मान समारोह में अतिथियों ने व्यक्त किए प्रेरणा के स्वर,अनेक घोषणाओं एवं उत्साह से आयोजन हुआ सफल
- एडीजीपी उमेश जोगा ने ली उज्जैन रेंज के पुलिस अधीक्षकों की बैठक, पीएम विजिट और त्योहारों के अवसर पर विशेष सतर्कता से कार्रवाई के निर्देश… गंभीर और चिन्हित अपराधों की समीक्षा, यातायात सुधार को लेकर अभियान के निर्देश
- रतलाम: 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर चुकंदर से भरा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत,एक गंभीर घायल
- रतलाम: डॉ. राहुल पंजाबी के नेतृत्व में स्वास्थ्य जागरूक और नशा मुक्ति के संदेश के साथ रतलाम से कनेरी डैम तक SYS साइक्लोथॉन का सफल आयोजन
- उज्जैन रेंज में एडीजीपी उमेश जोगा के निर्देश पर रातभर चला चेकिंग अभियान,1200 से ज्यादा पुलिसकर्मी बदमाशों की धर पकड़ के लिए मैदान में उतरे