रतलाम(खबरबाबा.कॉम)।भोपाल से खबर आई है कि भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं ने एक बैठक करके इस बात पर मंथन किया कि 2018 के विधानसभा चुनावों में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा दिये गए दौ सौ पार के लक्ष्य को कैसे हांसिल किया जा सकता है ।बड़े आश्चर्य की बात है कि सत्ता का मजा ले रही भाजपा ने इन 15 वर्षों में कभी भी अपने उन जमीनी कार्यकर्ताओ के दुख दर्द पर मंथन नही किया ।जिन्होंने रात दिन एक कर लगातार तीन बार सत्ता पर काबिज कराया है ।
2018 के विधानसभा चुनावों में दो सौ से ज्यादा सीटों के साथ चौथी पारी खेलने का स्वप्न देख रही पार्टी के नेताओ को शायद जमीनी हकीकत का अंदाज़ा नही है । लगातार तीन बार सत्ता पर काबिज होने के पीछे पार्टी के जिन जमीनी कार्यकर्ताओ के दिल का दर्द यदि सामने आ जाये तो पार्टी के नेताओ को एहसास हो जाएगा कि पार्टी के अंदर कार्यकर्ताओ में आक्रोश जमकर उबल रहा है। अनुशासन के कारण पार्टी कार्यकर्ताओं की टीस मन के बाहर नही आ पा रही है ।पार्टी की जड़ों को सींचने वाले कार्यकर्ताओ और नेताओं की आवाज़ को दबा दिया गया और अवसरवादी लोंगो को ताज बांटे जा रहे है ऐसा पार्टी कार्यकर्ता दबी जुबान से कहते नज़र आते है। पार्टी का एक सक्रिय कार्यकर्ता आमजन से जुड़ी छोटी सी समस्या का निराकरण भी किसी अधिकारी से करवाने में सक्षम नही है ।कार्यकर्ताओ की तो छोड़ो नेताओ की भी अधिकारी नही सुनते । नगर निगम रतलाम इसका ज्वलंत उदाहरण है । यहां की कार्यप्रणाली से ऐसा लगता है कि जनप्रतिनिधियो का चुनाव तो यहां पर चौकीदारी करने के लिए किया गया है ।असली सरकार तो अधिकारी ही है। भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की तो यह हालत है कि अधिकारी उन्हें कुर्सी पर बैठने तक का नही बोलते । हां चाटुकार किस्म के लोगो को अधिकारी जरूर बैठाकर चाय भी पिलाते है ।
कार्यकर्ताओ के साथ ये स्थिति कमोबेश पूरे प्रदेश में है और इन हालातों में पार्टी कार्यकर्ताओं से उम्मीद लगाए बैठी है कि वे कमर कस कर मैदान में आ जाये। हां यह जरूर है कि ऐसे अवसरवादी कार्यकर्ता और नेता जो समय के साथ अपनी आस्था बदलते रहते है और वर्तमान में पार्टी के महत्वपूर्ण पदों पर काबिज है वे जरूर सक्रिय होकर मैदान में उतर जाएंगे लेकिन वे जनता को कितना संतुष्ट कर पाएंगे यह तो समय ही बताएगा ।पार्टी सूत्रों से पता चला है कि हाल ही में पार्टी ने प्रदेश की सभी विधान सभा सीटों पर सर्वे कराया है । सर्वे के नतीजों से पार्टी आलाकमान के होंश उड़े हुए है ।करीब एक सो सीट पर जहा वर्तमान में भाजपा का कब्जा है वहा पार्टी की हालत पतली है ।एक आंकलन के मुताबिक रतलाम,झाबुआ,मंदसौर,नीमच और धार जिलों में ही भाजपा करीब 80 प्रतिशत सीटों पर खतरे में है । रतलाम जिले में ही 5 में से 4 सीटों पर भाजपा पिछड़ती नज़र आ रही है । पार्टी के इन हालातों की जिम्मेदार खुद पार्टी ही है । कार्यकर्ताओ की अनदेखी, लालफीताशाही पर निरंकुशता और उन पर निर्भरता ने जन मानस में आक्रोश पैदा कर दिया है जिसका खामियाजा विधानसभा चुनाव में पार्टी को भुगतना पड़ सकता है ।
Trending
- रतलाम: स्कूल जाने में आ रही परेशानी को बताने के लिए कलेक्टोरेट आए बच्चों को कलेक्टर से मिलने के लिए देना पड़ा धरना…
- रतलाम: अवैध संबंध बने महिला की हत्या का कारण, जंगल में मिली महिला की लाश के मामले का पुलिस ने किया खुलासा
- रतलाम में हुई मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक, प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया ने कहा-अपनी मांगों को लेकर व्यापक आंदोलन करेगा मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ
- रतलाम: 15 दिन पूर्व दावत के दौरान हुए विवाद की रंजिश में पत्नी के साथ जा रहे युवक की हत्या,चार के खिलाफ प्रकरण दर्ज, तीन लोग गिरफ्तार
- रतलाम:राजा रघुवंशी हत्याकांड मामला-रतलाम पहुंची शिलांग एसआईटी,प्रॉपर्टी ब्रोकर सिलोम जेम्स के मंगलमूर्ति कालोनी स्थित ससुराल से जप्त किया बैग
- प्री स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में रतलाम की बेटी कु.भाव्या जाट ने जीते 3 गोल्ड मेडल,किया शहर का नाम रोशन
- अपराध रोकने के लिए उज्जैन रेंज में पुलिस द्वारा किए गए कार्यों पर डीजीपी ने थपथपाई पीठ…पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने उज्जैन आकर जोन के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली
- रतलाम: मान्यता नहीं मिलने पर छात्रों को स्कूल आने से मना किया तो विरोध में विधायक कार्यालय के बाहर दिया धरना.. समस्या के निराकरण का आश्वासन मिलने पर विरोध हुआ समाप्त