- खुले में कचरा डालने वाले 2 व्यक्तियों पर हुआ जुर्माना
- अभा ग्राहक पंचायत ने किया रतलाम प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत, संचालित प्रकल्पों के लिए मीडिया से सहयोग का आह्वान किया
- रतलाम:जिले में सतर्कता-एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर चलाया चेकिंग अभियान
- रतलाम: पुलिस की कार्रवाई-फर्जी तरीके से सिम बेचने पर एक आरोपी गिरफ्तार,बिना आईडी प्रूफ के दूसरे के नाम पर एक्टिवेट सिम दी, सादी वर्दी में ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस
- रतलाम पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चलाया गया चेकिंग अभियान… होटल, लाज, धर्मशाला में रुके संदिग्धों की चेकिंग की गई, किराएदारों की भी चेकिंग शुरू
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह
- रतलाम: पुलिस को बड़ी सफलता, 7 सुने मकानो मे चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकेले करता था वारदात, चोरी के वाहन भी बरामद
Author: Editor
रतलाम,15दिसम्बर(खबरबाबा.काम)। मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश के बाद रतलाम पुलिस भी आदतन अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है। ऐसे लोगों की जमानत निरस्त करवाने के लिए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। रतलाम जिले में पहली सूची में 135 लोगों को चिन्हित किया गया है। यह संख्या आगे और बढ़ सकती है। https://youtube.com/shorts/E9DZXeDEJZ8?si=tlWU4MQSdwnmf0Kt उल्लेखनीय है कि शपथ लेने के तत्काल बाद प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कानून व्यवस्था को लेकर निर्देश जारी किए थे। मुख्यमंत्री ने ऐसे आदतन अपराधी जो जमानत पर बाहर घूम रहे है उनकी जमानत निरस्त करवाने की कार्रवाई के…
रतलाम, 14 दिसंबर(खबरबाबा.काम)। प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का विधायक चेतन्य काश्यप ने भोपाल स्थित विंध्य कोठी पहुंचकर स्वागत-अभिनंदन किया। श्री काश्यप ने मुख्यमंत्री को कैबिनेट की पहली बैठक में जनहितैषी महत्वपूर्ण फैसले लेने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सफलता के लिए मंगलकामनाएँ की।
भोपाल,14दिसम्बर(खबरबाबा.काम)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र को साकार कर जनता की जिन्दगी बदलना ही हमारी सरकार का लक्ष्य है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में जन-सामान्य ने अपना विश्वास व्यक्त किया है, उनके नेतृत्व में विकास की प्रक्रिया जारी है। विकास और जनकल्याण के लक्ष्य को संकल्प पत्र-2023 के अनुरूप धरातल पर उतारना हमारा उद्देश्य है। सभी विभाग संकल्प पत्र के सभी वादों, संकल्पों और घोषणाओं की पूर्ति का काम मिशन मोड में आरंभ कर समय-सीमा में लक्ष्य प्राप्ति…
रतलाम,14दिसम्बर(खबरबाबा.काम)। आराधना भवन श्री संघ में हनुमान रुंडी पर परम पूज्य कल्याण रत्नविजय जी म. सा. की निश्रा में प्रवचन परिवार द्वारा आयोजित 46 दिवसीय उपधान तक की पूर्णाहुति पर तीन दिवसीय महोत्सव चल रहा है। आज भव्य शोभायात्रा निकाली गई। उपरोक्त उपधान तप में करीब 100 तपस्वियों द्वारा 46 दिवसीय तप की धर्म आराधना परम पूज्य गणिवर्य कल्याण रत्नविजय जी म. सा. के मार्गदर्शन व निश्रा में पूर्ण की। इस अवसर पर तीन दिवसीय भव्य महोत्सव का आयोजन किया गया। प्रथम दिवस में गुरु वधामणा, दोपहर को श्राविकाओं की चोवीसी एवं शाम को भव्य संध्या भक्ति संपन्न हुई। इसके…
रतलाम,14दिसम्बर(खबरबाबा.काम)। शहर में लगे हाई डेफिनिशन सीसीटीवी कैमरे की मदद से एक ही रात में तीन स्थानों पर ताले तोड़कर चोरी करने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार 11 दिसम्बर की दरमियानी रात को 80 फीट रोड़ रिधान हास्पीटल के पास स्थित तीन दुकानो पर ताला टूटने के संबंध मे सूचना प्राप्त हुई थी। पुलिस ने अज्ञात आरोपीयो के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया। एसपी राहुल लोढा द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये गये। एएसपी राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक महोदय अभिनव बारंगे के…
रतलाम,14दिसम्बर(खबरबाब.काम)। जैन सोशल ग्रुप मैत्री परिवार का जैन साधर्मिक परिवारों के लिए स्थायी सेवा प्रकल्प “आओ खुशियाँ बाँट आये” है । जिसके अंतर्गत मैत्री परिवार ने लगभग 67 जरूरतमंद साधर्मिक परिवारों को राशन किट का वितरण किया गया। ग्रुप संस्थापक एवं समाज सेवी अमित कोठारी ने जानकारी देते हुए बताया की हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मैत्री परिवार ने अपने सेवा प्रकल्प आओ खुशिया बाँट आये के अंतर्गत किराना राशन किट का वितरण किया। प्रत्येक राशन किट में 10 किलो चावल, 10किलो आटा,5 किलो शकर , 2 लीटर तेल , 1 लीटर घी,1 किलो दाल , 1…
भोपाल,13दिसम्बर(खबरबाबा.काम)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक आज शाम को मंत्रालय में हुई। मंत्रि-परिषद द्वारा प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर संचालित अग्रणी/चिन्हित महाविद्यालयों को “पीएम कॉलेज ऑफ एक्सिलेंस” के रूप में उन्नयन किए जाने के संबंध में निर्णय लिया गया। वर्तमान में प्रदेश में कुल 570 शासकीय महाविद्यालय संचालित है। प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर संचालित अग्रणी/चिन्हित महाविद्यालयों में सभी संकायों में सुविधाओं में वृद्धि करते हुए अग्रणी/चिन्हित महाविद्यालयों को “पीएम कॉलेज ऑफ एक्सिलेंस “के रूप में उन्नयन किया जाएगा। इस पर अनावर्ती व्यय 312 करोड़ 56 लाख रूपए एवं आवर्ती व्यय 147 करोड़…
भोपाल,13दिसम्बर(खबरबाबा.काम)। राज्य शासन ने निर्णय लिया है कि किसी भी प्रकार के धार्मिक स्थल अथवा अन्य स्थान में निर्धारित मापदण्ड के अनुरूप ही ध्वनि विस्तारक यंत्रों (लाउड स्पीकर/डीजे) आदि का उपयोग किया जा सकेगा। राज्य शासन द्वारा ध्वनि प्रदूषण तथा लाउड स्पीकर आदि के अवैधानिक उपयोग की जाँच के लिये सभी जिलों में उड़नदस्ते गठित किये जायेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज मंत्रालय में प्रभार ग्रहण करने के बाद इससे संबंधित प्रथम नस्ती पर हस्ताक्षर किये। मध्यप्रदेश में धार्मिक स्थल और अन्य स्थानों पर मध्यप्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम, ध्वनि प्रदूषण (विनियमन और नियंत्रण) नियम 2000 के प्रावधानों तथा…
रतलाम,13दिसम्बर(खबरबाबा.काम)। पुलिस की गुंडे बदमाशों के खिलाफ लगातार कार्रवाई के दावो के बावजूद शहर में पुलिस का खौफ नजर नहीं आ रहा है। बुधवार दोपहर को माणकचौक थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सर्राफा व्यापारी और उसके परिवार के साथ मारपीट की गई। व्यापारी की कार में भी तोड़फोड़ की गई। मामले की शिकायत पुलिस को की गई है। जिसके बाद पांच लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। https://youtu.be/X5wtTXypBDo?si=sIFTRimFcJs7d47x मारपीट की घटना ताल के सराफा व्यापारी वीरेन्द्र पिता सागरमल मेहता 46 वर्ष के साथ हुई है। पुलिस को की गई शिकायत में सराफा व्यापारी श्री मेहता ने बताया कि…
रतलाम,13दिसम्बर(खबरबाबा.काम)। रतलाम के डॉक्टर लक्ष्मीनारायण पांडे मेडिकल कॉलेज में डीन और डॉक्टर्स के बीच मंगलवार रात हुआ विवाद गहराता जा रहा है। डीन को हटाने की मांग को लेकर मेडिकल कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन के बैनर तले चिकित्सकों ने आज काम बंद कर दिया। चिकित्सकों से चर्चा के लिए कलेक्टर भास्कर लक्षाकार भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे। https://youtu.be/iZb8FR6ebX4?si=eK9bpAlcP4-I8tSA मंगलवार रात डीन और डॉक्टर के बीच हुए विवाद के बाद बुधवार सुबह से मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा शिक्षकों (डॉक्टरों) ने काम बंद कर दिया। इसके कारण स्टूडेंट की क्लास के अलावा मरीजों का उपचार नहीं हो सका। डॉक्टरों की मांग है कि जब…
News
News
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.