- रतलाम: घर के बाहर कार की चपेट में आने से 2 वर्षीय मासूम की मौत, नाबालिक चला रहा था कार, पिता और नाबालिक पर प्रकरण दर्ज
- रतलाम: नकली पुलिसकर्मी बनकर वृद्धा के साथ की धोखाधड़ी, कागज की पुड़िया में पत्थर थमाकर सोने की चेन उड़ा ले गए बदमाश
- रतलाम: SYS साइक्लोथान ग्रुप द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता के लिए डॉ. राहुल पंजाबी के नेतृत्व में निकाली गई 40 कि.मी. की साइकल रैली
- रतलाम : अभ्यास करियर इंस्टीट्यूट द्वारा प्रतिभा खोज परीक्षा का सफल आयोजन, सैकड़ों विद्यार्थियों ने लिया भाग
- रतलाम-बाजना के बीच व्यापारी की चलती कार पर पत्थरबाजी, कार का शीशा फूटा… बदमाशों ने रास्ता रोकने का किया प्रयास
- रतलाम : स्टेशन रोड थाना पुलिस की अवैध शराब के विरुद्ध कारवाई, अंग्रेजी शराब और बियर जब्त,दो आरोपी गिरफ्तार
- रतलाम: डेमू से झोलें में अवैध शराब लेकर उतरें और जीआरपी पुलिस ने घेरा…. 72 बोतलें शराब जब्त, मौके से आरोपी भागे
- रतलाम में हो रही विहिप की मालवा प्रांत की बैठक- मालवा प्रांत मंत्री विनोद शर्मा ने की मीडिया से चर्चा, जानिए क्या कहा
Author: Editor
रतलाम,13मई(खबरबाबा.काम)। बीते माह रतलाम में मोबाईल टावर कर्मचारी से लूटपाट की वारदात को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपी को गिरफ्तार कर उनसे माल भी जप्त कर लिया है। जानकारी के अनुसार अब्दुल करीम निवासी रेल नगर रतलाम मोबाइल टावर जिओ कंपनी पर सिस्को मशीन लगाने का काम करता था। वारदात के दिन 16 अप्रैल को करीब 12:00 बजे दोपहर में अब्दुल मेघनगर से अपनी मोटरसाइकिल से आ रहा था। जहां लाल गुवाडी व कनेरी के बीच पुलिया पर वह पेशाब करने के लिए रुका था। वापसी के दौरान उसने देखा कि दो…
रतलाम,13मई(खबरबाबा.काम)। जमीन की नपती की बात को लेकर पटवारी से विवाद करने पर दो युवकों के खिलाफ अपराध कायम हुआ है। मयूर सूर्यवंशी निवासी धरोला आलोट हाल मुकाम महलवाड़ा रतलाम ने आलोट पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि गांव हिंगड़ी में सर्वे नंबर 342/2 पर कल शाम दो युवकों ने विवाद किया। फरियादी के मुताबिक जमीन की नपती की बात को लेकर हिंगड़ी नई आबादी के पीरूसिंह और कमलसिह नामक युवकों ने विवाद में गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी दी। उधर, दीनदयालनगर पुलिस ने मांगीलाल सिंघाड़, दंतोड़ा की रिपोर्ट पर मारपीट का अपराध कायम किया है। फरियादी…
13मई2023।कर्नाटक में अब कांग्रेस की सरकार बनना लगभग तय है। कर्नाटक में मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस आज जारी मतगणना के रुझानों के अनुसार 113 के पार के जादुई आंकड़े की ओर बढ़ते हुए राज्य में अपने दम पर सरकार बनाती दिख रही है।वहीं बीजेपी नेता और राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने भी हार स्वीकार कर ली हैं। अभी तक की जानकारी में कांग्रेस 138 सीटों पर आगे चल रही है। कर्नाटक सीएम बोम्मई ने हार कबूल करते हुए कहा, “हम मंज़िल तक नहीं पहुंच पाए…” कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने साथ ही कहा, “सभी परिणाम आने के बाद हम विस्तृत…
रतलाम,12मई(खबरबाबा.काम)। रतलाम ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत ग्राम घटवास में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में पहुंचकर ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना ने धर्म लाभ लिया। गीतांजली गौ सेवा समिति द्वारा नीलकंठ धाम, घटवास के पावन और पवित्र प्रांगण में श्रीमद् भागवत कथा आयोजित की जा रही है। विधायक श्री मकवाना शुक्रवार को घटवास पहुंचे थे। इस दौरान उनके द्वारा पूज्य साध्वी मानस माधुरी श्री हेमलता दीदी सरकार के मुखारविंद से कथा श्रवण कर व्यासपीठ का आशीर्वाद प्राप्त किया। कथा के दौरान बड़ी संख्या में भक्तगण यहां उपस्थित है, जिनके द्वारा धर्म लाभ लिया गया। कथा के दौरान सुमधुर भजनों पर भक्त झूमते…
रतलाम,12मई2023। सेंट्रल बोर्ड आफ सेंकडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने कक्षा 12वीं और दसवी का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को घोषित किया। केंद्रीय विद्यालय रतलाम की कक्षा 12वीं का छाया अक्षिता मिश्रा ने गणित संकाय में 92 प्रतिशत अंक हासिल करके नाम गौरवांवित किया। अक्षिता इसके साथ ही तायक्वांडों की राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी और योगा तथा सांस्कृतिक गतिविधियों में भी राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार हासिल कर चुकी हैं। अक्षिता ने बताया कि विद्यालय में उनके शिक्षकों द्वारा उन्हें बहुच अच्छे से अभ्यास करवाते हुए पढ़ाया गया जिससे उन्हें विषयों को समझने में सहायता मिलीं। उनके पिता निशिथ और माता मधुरानी मिश्रा के…
रतलाम,12मई(खबरबाबा.काम)। जैन सोशल ग्रुप मध्य प्रदेश रीजन एवं जैन सोशल ग्रुप रतलाम युथ के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन 14 मई को आयोजित होने जा रहा है। जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय एवं म. प्र. भाजपा उपाध्यक्ष पंकज जोशी के सानिध्य में,पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी एवं मध्य प्रदेश रीजन के वरिष्ठ फेडरेशन उपाध्यक्ष हेमंत जैन आदि के मुख्य आतिथ्य में सागोद रोड स्थित जेएमडी पैलेस पर आयोजन संपन्न होगा। ग्रुप के विनीत पीपाड़ा ने बताया कि ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष प्रितेश गादिया मध्य प्रदेश रीजन…
रतलाम,12मई(खबरबाबा.काम)। स्वर्गीय श्री नारायण पहलवान जी की सुपुत्री कुमारी स्वर्गीय निष्ठा जाट की स्मृति में जवाहर व्यामशाला एवं अंबर परिवार द्वारा जवाहर व्यायाम शाला परिसर में गुरुवार को रक्तदान का शिविर आयोजित किया गया। जिसमें जवाहर व्यामशाला परिवार, अंबर परिवार एवं इष्ट मित्रों द्वारा करीब 150 अधिक यूनिट ब्लड डोनेट किया। शिविर का आयोजन जवाहर व्यामशाला एवं अंबर परिवार द्वारा किया गया। जिला चिकित्सालय रतलाम को 150 यूनिट रक्त दिया गया। शिविर के प्रारंभ में स्वर्गीय कुमारी निष्ठा जाट गुल्लू की तस्वीर पर परिवार के सदस्यों द्वारा माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इसके पश्चात सभी मित्रों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित…
रतलाम,11मई(खबरबाबा.काम)। सेवा भारती रतलाम की और से गुरुवार 11 मई को लोकेंद्र टॉकीज़ में आतंकवाद और षड्यंत्र पर आधारित बहुचर्चित फिल्म “द केरला स्टोरी” का शो आयोजित किया गया। इस शो की खास बात यह रही कि यह सभी आयुवर्ग की महिलाओ के लिए नि:शुल्क प्रवेश रहा। आयोजनकर्ता सेवा भारती समिति ने बताया कि पूरे जिले से मातृशक्ति में इस आयोजन को लेकर बहुत उत्साह रहा, जिससे आज के शो में 700 के ऊपर महिलाओं और बालिकाओं ने इस जन जागरण वाली फिल्म को देखा। सेवा भारती समिति अध्यक्ष राकेश मोदी, सचिव एडवोकेट राजेश बाथम, अनुज छाजेड़, नितिन फलोदीया…
रतलाम,11मई(खबरबाबा.काम)। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा धोलावाड़ व मोरवानी 33 केवी फीडर के मानसून पूर्व रख-रखाव का कार्य किये जाने हेतु कल 12 मई को प्रात: 10:30 से सायं 6 बजे तक शट डाउन रखे जाने से धोलावाड़ व मोरवानी फिल्टर प्लांट बंद रहेंगे। जिससे शहर की अधिकांश टंकिया नहीं भर पायेगी। टंकियां नहीं भर पाने से जिन क्षेत्रों में 13 मई को किये जाने वाला जलप्रदाय 14 मई को तथा जिन क्षेत्रों में 14 मई को किये जाने वाला जलप्रदाय 15 मई को किया जायेगा।
रतलाम,11मई(खबरबाबा.काम)। आलोट पुलिस ने रतलाम से मादक पदार्थ लेकर पंजाब जा रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। मामले में एक अन्य आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा , एएसपी सुनील पाटीदार के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी आलोट शाबेरा अंसारी के द्वारा थाना प्रभारी आलोट शिव मंगल सिंह सेंगर को अवैध मादक पदार्थ अफीम तस्करो के विरुद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन मे आलोट थाना प्रभारी द्वारा पुलिस टीम गठित कर मुखबिर तंत्र लगाये गए। 10 मई को शाम को वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर…
News
News
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.