- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह
- रतलाम: पुलिस को बड़ी सफलता, 7 सुने मकानो मे चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकेले करता था वारदात, चोरी के वाहन भी बरामद
- रतलाम: पुलिस का स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान,01 मई से अभी तक 45 स्थाई एवं 250 गिरफ्तारी वारंट कराए तामिल
- रतलाम: चिंताजनक स्थिति-नाबालिकों में बढ़ रहा हथियार रखने का क्रेज,शहर में पिछले एक सप्ताह में 09 नाबालिक अवैध हथियार के साथ पकड़ाए, इंदौर के तीन बालक रतलाम में एक साथ धारदार हथियार के साथ घुमते मिले…. एसपी अमित कुमार के निर्देश पर लगातार चल रहा चेकिंग अभियान
- रतलाम: कलेक्टर, एसपी ने सुरक्षा की दृष्टि से इंडियन आयल डिपो का निरीक्षण किया
- पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक का भाजपा ने जश्न मनाया, भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में डालू मोदी बाजार चौराहे पर की गई आतिशबाजी
- रतलाम: एमडी ड्रग्स के खिलाफ एसपी अमित कुमार की कार्रवाई,200 ग्राम एमडी ड्रग्स सहित 27 लाख रुपये का सामान जप्त,2 आरोपी गिरफ्तार, 1 की तलाश
- रतलाम: MCX के सट्टे पर पुलिस की कार्रवाई, करोड़ो का हिसाब मिला… मौके से एक आरोपी गिरफ्तार, रतलाम सहित इंदौर,राजस्थान के 10 आरोपियों की तलाश
Author: Editor
रतलाम, 28नवम्बर(खबरबाबा.काम)। तस्करी के मामले में जावरा शहर थाना पुलिस के हाथों फिर धार जिले का एक युवक पकड़ में आया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक गेहलोत के निर्देश पर क्षेत्र में नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। होटल, लॉज, धर्मशाला की चैकिंग दौरान टीम ने बसस्टेंड पर एक संदिग्ध व्यक्ति को बैग में कुछ छुपाकर ले जाते देखा। थाना पुलिस ने युवक के वहां बैठे होने के संबंध में पूछताछ की तो वह घबरा गया। उसके पास रखे सफेद रंग के प्लास्टिक कट्टे रखा होना पाया। पुलिस ने जब उसे खुलवाया तो उसमें मादक पदार्थ डोडाचूरा भरा पाया। पुलिस…
रतलाम,27नवम्बर(खबरबाबा.काम)। राॅयल काॅलेज में अध्ययनरत् माइक्रोबायोलाॅजी, बायोटेक्नालाॅजी एवं फार्मास्युटिकल कैमेस्ट्री विषय के 55 विद्यार्थियों ने रतलाम के सांची दुध संघ में इंडस्ट्रीयल विजिट किया। सांची दुध संघ के एच.आर. मेनेजर अशोक बैरागी व एस.एस. राणा ने सांची दुध संघ के आपरेशन (कार्यविधि संचालन) एवं प्रेक्टिकल पहलुओं से विद्यार्थियों को अवगत कराया। विद्यार्थियों ने उनसे दुध उद्योग के संदर्भ में अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त किये तथा इस सेक्टर में रोजगार की संभावनाओं की जानकारी भी प्राप्त की। विजिट का उद्देश्य विद्यार्थियों को क्लासरूम टीचिंग के अतिरिक्त वास्तविक औद्योगिक वातावरण से अवगत कराना तथा विद्यार्थियों को अपने कौशल को बढ़ाने के…
रतलाम,27नवम्बर(खबरबाबा.काम)। वाहन चोरी की वारदात थम नहीं रही है। एक थाना क्षेत्र की पुलिस वाहन चोरों को पकड़ती नहीं कि वाहन चोर दूसरी ओर वारदात को अंजाम दे रहे है। चोरों के हौंसले इतने बुलंद है कि एक ही रात में एक साथ दो बाइक चुरा ले गए वहीं घर के सामने खड़ी एक चार पहिया वाहन भी ले भागे है। वाहन चोरी की वारदात जिले के रिंगनोद थाने की है। रिंगनोद के पास मोरिया गांव के बालमुकुन्द दयाराम धाकड़ ने वाहन चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। मोरिया में घर के सामने उसकी और उसके भतीजे की बाइक खड़ी…
रतलाम, 26नवम्बर(खबरबाबा.काम)। रॉयल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेन्टर, सालाखेड़ी द्वारा दिलीप नगर में आयोजित शिविर में बजरंग नगर, अर्जुन नगर, करमंदी और आसपास के निवासियों ने बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज करवायी। तीन घन्टे के शिविर में 209 रहवासियों का तीन डॉक्टर्स की टीम ने परीक्षण करके, उन्हें चिकित्सीय परामर्श दिया। इस शिविर में भिन्न-भिन्न उम्र के मरीजों ने अपनी विभिन्न बीमारियों का ईलाज प्रशिक्षित् चिकित्सकों द्वारा करवाया। इस चिकित्सा शिविर में रॉयल हॉस्पिटल के डॉ. शमशूलहक, डॉ. सी.पी. जोशी एवं महिला चिकित्सक डॉ नेहा सिंह परमार ने परामर्श प्रदान किया। शिविर में मरीजों निःशुल्क दवाईयाँँ वितरीत की गई। शिविर में…
रतलाम, 26 नवंबर (खबरबाबा.काम)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव शनिवार को रतलाम जिले के एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे। सालाखेडी में जिला भाजपा की और से उनका आत्मीय स्वागत किया गया। इसके बाद सर्किट हाउस में स्वागत हुआ। श्री राव ने श्री कालिका माता मंदिर पहुंचकर मां की आरती कर आशीर्वाद लिया।इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ चिंतामणी मालवीय, संभाग प्रभारी आलोक शर्मा, विधायक चेतन्य काश्यप, डॉ राजेन्द्र पांडेय दिलीप मकवाना मौजूद रहे। जिला मीडिया प्रभारी अरूण त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेश प्रभारी श्री राव निर्धारित कार्यक्रम अनुसार सालाखेड़ी में आए। यहां विधायक चेतन्य काश्यप, डॉ. राजेंद्र पांडे,…
रतलाम,26नवम्बर(खबरबाबा.काम)। शनिवार को जिला न्यायालय ने करीब दस वर्ष पूर्व रतलाम के दो गुटों के बीच हुए खूनी संघर्ष के बहुचर्चित मामले में कांग्रेस नेता मयंक जाट और भाजपा पार्षद भगतसिंह भदौरिया, भाजपा खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक यतेन्द्र भारद्वाज समेत कुल ग्यारह लोगों को दोषसिद्ध करार दिया है। इनमें से मयंक जाट के पक्ष के 7 अभियुक्तों को हत्या के प्रयास के आरोप में 6 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई गई है,तो भगतसिंह भदौरिया के गुट के चार लोगों को हत्या के प्रयास के आरोप में सात- सात वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है। सभी…
रतलाम, 26 नवंबर (खबरबाबा.काम)। भाजपा के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव रतलाम प्रवास के दौरान विधायक जनसंपर्क कार्यालय पर आयोजित जिला कोर कमेटी की बैठक में शामिल हुए। बैठक में रतलाम जिले के सभी 1296 बूथों को जीतने के एक्शन प्लान पर चर्चा हुई। इस दौरान प्रत्येक बूथ पर 50 प्रतिशत से अधिक मतदान भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में हो, यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। प्रदेश प्रभारी श्री राव ने बैठक में जिला पदाधिकारियों को मंडल व बूथों के क्षेत्र में 7 दिनों का प्रवास करने पर जोर दिया। उन्होने कहा कि केेंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा…
रतलाम, 26नवम्बर(खबरबाबा.काम)। शुक्रवार शाम को जावरा में जान से मारने की नीयत से एक युवक पर फायर कर दिया। गनीमत रही कि गोली पैर में लगी। दो युवकों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज हुआ है। दोनों हमलावर फरार है। पुलिस तलाश कर रही है। घटना कल शाम साढ़े सात बजे के लगभग जावरा ऊंटखाना इलाके की है। फायर असलम मासुक कुरैशी निवासी ऊंटखाना पर किया। पुलिस के मुताबिक फरियादी कल शाम को ऊंटखाना में अबु भाई के घर के सामने था कि तभी दो युवक आए और जान से मारने की नीयत से फरियादी के पैर में…
रतलाम,26नवम्बर(खबरबाबा.काम)। पूर्व रतलाम केसरी स्व. नारायण पहलवान जी की पुण्यतिथि के अवसर पर जवाहर व्यायामशाला परिवार एवं अंबर ग्रुप द्वारा जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के सहयोग से रुपए 131000 इनामी राशि मिस्टर संभाग बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता 8 दिसंबर 2022 गुरुवार को आयोजित की जावेगी। जवाहर व्यायामशाला के गौरव पहलवान, राजीव रावत एवं दिनेश शर्मा ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में पूरे संभाग रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, मंदसौर, नीमच, जावरा के लगभग डेढ़ सौ शरीर साधक दूधिया रोशनी से जगमगाते मंच पर अपनी उन्नत मांसपेशियों का प्रदर्शन कर दर्शकों की प्रशंसा अर्जित करेंगे। जिन्हें विभिन्न आकर्षक नगर पुरस्कारों से सम्मानित किया…
रतलाम 25 नवंबर (खबरबाबा.काम)। अटल नवीनीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन (अमृत-2.0) योजना अन्तर्गत निकायों के सिटी वाटर बेलेस प्लान एवं सिटी एक्शन प्लान के अनुक्रम में स्टेट वाटर एक्शन प्लान के ट्रेन-1 का अनुमोदन भारत सरकार की एपेक्स कमेटी द्वारा किया गया है जिसके अन्तर्गत प्रथम चरण में रतलाम जिले की नगर पालिका जावरा एवं नगर परिषद् आलोट, ताल, बडावदा, पिपलौदा, नामली एवं सैलाना को सम्मिलित किया गया है। नगर पालिका जावरा हेतु 3833.38 लाख, नगर परिषद् आलोट के लिए 695.25 लाख, नगर परिषद् ताल के लिए 273.84 लाख, नगर परिषद् बडावदा के लिए 378.93 लाख, नगर परिषद् पिपलौदा…
News
News
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.