What's Hot
- रतलाम: पिता काम से गए और 12 साल का बेटा ट्रैक्टर चला कर ले गया,रास्ते में असंतुलित होकर पलटी खाया, बालक की दबने से मौत
- रतलाम: धर्मदास गण परिषद् के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सभा कल 20 अप्रैल को रतलाम में
- रतलाम: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शहर में आए, कहा-रतलाम के विकास में सिंधिया परिवार पहले भी साथ था, आगे भी साथ रहेगा…. उद्योगपति राजेश पटेल, समाजसेवी गौरव जाट, चिकित्सा क्षेत्र में डॉ. डॉली मेहरा सहित अन्य का सम्मान
- रतलाम: वसूली में रतलाम यातायात पुलिस का प्रदेश में सातवां स्थान-1 से 15 अप्रैल तक 2,197 चालान में कुल 8,90,900 रुपए का समन शुल्क वसूला गया
- रतलाम: प्रकाश पर्व पर श्री गुरु तेग बहादुर शैक्षणिक विकास समिति द्वारा तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन
- रतलाम: हाट रोड क्षेत्र में जुएं के अड्डे पर पुलिस की दबिश, 09 जुआरियो को किया गिरफ्तार,14 हजार रुपए जब्त
- रतलाम: रात में अचानक माणकचौक और आईए थाने पहुंचे एसपी अमित कुमार, किया निरीक्षण… कांबिंग गश्त भी हुई, जिलाबदर, हिस्ट्रीशीटर ,निगरानी गुंडा बदमाश, ढाबों, होटलों की गई चेकिंग
- रतलाम: नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर भाजयुमो ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के पुतले जलाए
Author: Editor
रतलाम,27 अक्टूबर(खबरबाबा.काम)। शहर के वार्ड क्रमांक 45 के पार्षद धर्मेंद्र रांका वार्ड की समस्याओं के लगातार समाधान के साथ ही अब उसे सफाई में नंबर वन बनाने का भी प्रयास कर रहे हैं। पार्षद श्री रांका ने घोषणा की है कि यदि उनका वार्ड सफाई में शहर में नंबर वन आता है तो वह वार्ड कर्मचारियों को 31 हजार रुपए का पुरस्कार देंगे। वार्ड क्रमांक 45 में दीपावली एवं नव वर्ष के अवसर पर वार्ड के पार्षद धर्मेंद्र रांकाएवं सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं वार्ड के वरिष्ठ झमक भरगट, श्रीमती ज्योति धर्मेंद्र राका द्वारा वार्ड के समस्त सफाई मित्रों का…
रतलाम,27अक्टूबर(खबरबाबा.काम)। रोटरी क्लब रतलाम द्वारा दीपोत्सव के अवसर पर इस बार भी दुकान साज सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निर्णायक मंडल द्वारा बाजार का भ्रमण कर साज सज्जा में प्रथम ,द्वितीय और तृतीय दुकानों का चयन किया गया। रोटरी क्लब रतलाम अध्यक्ष रोटे. रवि नाहर एवं सचिव रोटे. आर. सी. अय्यर ने बताया की रोटरी क्लब रतलाम द्वारा 24 अक्टूबर को दीपावली के पावन पर्व पर दुकान सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता तीन वर्गों में आयोजित की गयी थी।साड़ी व्यवसायी, रेडीमेड व्यवसायी एवं बर्तन व्यवसायी। दुकान सज्जा प्रतियोगिता के चेयरमैन रोटे. विनोद मेहता थे. निर्णायक रोटे.…
रतलाम,26अक्टूबर(खबरबाबा.काम)। जैन सोशल ग्रुप मैत्री का दीप पर्व का ज़रूरतमंद परिवारों के लिए स्थायी प्रकल्प आओ खुशिया बांट आये प्रोजेक्ट संपन्न हुआ I संस्थापक अध्यक्ष अमित कोठारी ने जानकारी देते हुए बताया की मैत्री परिवार अपने स्थायी सेवा प्रकल्प के रूप मे हर वर्ष जरूरत मंद परिवारों को दीप पर्व पर आवश्यक किराना और मिठाई का वितरण करता है l इस वर्ष लगातार पांचवे वर्ष भी आओ खुशिया बांट आये प्रोजेक्ट के अंतर्गत 40 परिवारों को लगभग 32 किलो वजन की किराना सामग्री जिसमें आटा, चावल, शक्कर, दाल, पोहा, दलिया, मैदा, सोनपपड़ी, मूंग फली दाना, चाय पत्ति आदि वितरित की…
नई दिल्ली,25अक्टूबर(खबरबाबा.काम)। करोड़ों लोगों की तरफ से इस्तेमाल किए जा रहा मेटा का पॉपुलर इंस्टैंट मैसेज एप व्हाट्सएप ने मंगलवार की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे अचानक काम करना बंद कर दिया. भारत में इस वक्त लोग इसके जरिए मैसेज भेजने या फिर उसे पाने में असमर्थ है. व्हाट्सएप के काम नहीं करने की वजह से न लोग ग्रुप चैट पर मैसेज भेज पा रहे है और न ही व्यक्तिगत तौर पर. डाउन डिटेक्टर ने इस बात की पुष्टि की है कि व्हाट्सएप लाखों लोगों के लिए इस वक्त काम नहीं कर पा रहा है. इस मैप के मुताबिक मुंबई,…
रतलाम 25 अक्टूबर(खबरबाबा.काम)। खेल चेतना मेला का उद्देश्य है कि हर स्कूल में, हर खेल में बच्चा मैदान में आए, जब तक हम अच्छे खिलाड़ी नहीं बनाएगे, तब तक हम नए खिलाड़ियों पर प्रभाव नहीं छोड़ पाएगे। इस बार हम खेल चेतना मेला का रजत जयंती वर्ष मना रहे होते, लेकिन 2 वर्ष कोरोना के कारण उक्त आयोजन नहीं हो सका। इस बार हमने आजादी की 75वीं वर्षगाँठ अमृत महोत्वस के साथ मनाई है। अमृत महोत्सव का खेल चेतना मेला 7500 खिलाड़ियों के साथ आयोजित करने का लक्ष्य रखा गया है। यह बात विधायक चेतन्य काश्यप ने खेल चेतना मेेला…
रतलाम 24 अक्टूबर (खबरबाबा.काम)। दीपावली के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुसार त्योहार की खुशियां बांटने कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी सपरिवार रतलाम के वृद्ध आश्रम तथा बालिका आश्रय गृह पहुंचे कलेक्टर के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती नीलम सिंह बेटियां गुंजन तथा रिया सिंह एवं सुपुत्र ऋषभ सिंह तथा भतीजी कनिका भी बुजुर्गों का आशीर्वाद लेने वृद्धआश्रम पहुंचे। https://youtu.be/YxgqZPWJFmo साथ ही निवेदिता बालिका आश्रय गृह जाकर बालिकाओं के साथ त्योहार की खुशियां साझा की इस दौरान कलेक्टर तथा उनका परिवार अत्यंत आत्मीयता के साथ बुजुर्गों तथा बालिकाओं से मिला। वृद्धाश्रम पहुंचकर कलेक्टर तथा उनके परिवार ने…
रतलाम 24 अक्टूबर (खबरबाबा.काम)। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी नरेंद्र सूर्यवंशी के निर्देश पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एम.एल. आर्य द्वारा धारा 144 दंड प्रक्रिया संहिता 1973 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए हैं। https://youtu.be/YxgqZPWJFmo जिनके अनुसार रतलाम जिले की संपूर्ण राजस्व सीमा क्षेत्र में किसी भी आपत्तिजनक अथवा उद्वेलित करने वाले फोटो संदेश करने पर सांप्रदायिक संदेश एवं उनके फॉरवर्डिंग, टि्वटर, फेसबुक, व्हाट्सएप इत्यादि सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक संदेश आदि करने से पोस्ट पर कमेंट करने की गतिविधियों एवं धरना, जुलूस, रेली आदि तथा ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग प्रतिबंधित किया गया है। आदेश आगामी 2 माह तक प्रभावशाली रहेगा। उल्लंघन करने…
रतलाम, 24अक्टूबर (खबरबाबा.काम)। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत डोसी गांव में निर्मित मल्टी में प्रथम बार दीपोत्सव मना रहे परिवारों के बीच विधायक चेतन्य काश्यप पहुंचे। उनके द्वारा सभी परिवारों को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित कर मिठाई वितरीत की गई। इसके साथ ही मल्टी में रहकर नियमित रूप से किश्त भरने वाले हितग्राहियों का सम्मान भी किया। https://youtu.be/YxgqZPWJFmo विधायक श्री काश्यप ने यहां आयोजित कार्यक्रम में मल्टी में रहने वाले हितग्राहियों से कहा कि इन आवासों में रहकर आप अपने बच्चों का सुरक्षित भविष्य देख सकते है। यदि आप नियमित रूप से किश्त जमा कराते है तो भविष्य में…
News by-SOURABH KOTHARI रतलाम 23 अक्टूबर(खबरबाबा.काम)। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश एवं उनकी मंशा अनुसार कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने कोरोना तथा अन्य कारणों से माता-पिता को खो चुके बच्चों के साथ कलेक्टर बंगले में दीपावली की खुशियां मनाई। https://youtu.be/YxgqZPWJFmo बच्चे अपने दादा-दादी, नाना-नानी अथवा अन्य किसी पालक के साथ कलेक्टर बंगले पर आमंत्रित थे।कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी उनकी धर्मपत्नी श्रीमती नीलम सूर्यवंशी, उनकी बालिकाओं गुंजन तथा रिया सूर्यवंशी ने बच्चों के साथ दीपावली की खुशियां बांटी। बच्चों को मिठाई, चॉकलेट्स गिफ्ट किए, उपहार भी बांटे। बच्चों तथा उनके पालकगणों ने स्वल्पाहार किया। महिला बाल विकास विभाग के सहायक संचालक आर.के. मिश्रा,…
रतलाम,23अक्टूबर2022। टी20 वर्ल्ड कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला गया। ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दोनों टीमें करीब एक लाख दर्शकों के सामने खेल रही थीं। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 159 रन बनाए। जवाब में भारत ने आखिरी गेंद पर छह विकेट गंवाकर मैच जीत लिया। भारत के मैच जीतते ही दिवाली शुरू हो गई है।रतलाम में भी जोरदार आतिशबाजी की गई। https://youtu.be/YxgqZPWJFmo भारत ने पाकिस्तान को सुपर-12 के अपने पहले मुकाबले में चार विकेट से हरा दिया है। विराट कोहली ने भारतीय फैन्स को दिवाली का तोहफा…
News
News
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.