रतलाम,18 मार्च(खबरबाबा.काम)। जिले में गुंडे और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए पुलिस विशेष अभियान शुरु करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए न केवल गिरफ्तारी और कार्रवाई की जाएगी बल्कि अवैध धंधों, अवैध निर्माण, गुमटी आदि पर भी प्रशासन के साथ मिलकर कार्रवाई की जाएगी ,ताकि लंबे समय तक उनपर काबू पाया जा सके। महिलाओं में बदमाशों का डर कम हो इसके लिए भी कई तरह के प्रयास किए जाएंगे।
अभियान के बारे में जानकारी देते हुए एएसपी प्रदीप शर्मा ने रविवार को कंट्रोल रूम पर पत्रकारों से चर्चा में बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियोकांफ्रेसिंग में स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि गुंडा तत्वों पर पुलिस नकेल कसे। इसके लिए पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रतलाम शहर में पोनोग्राफिक सीडी बेचने वाली दो दुकानों पर कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि इस तरह की सामग्री बेचने और बनाने वालों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जाएगी। श्री शर्मा ने बताया कि इसके साथ ही अगले सप्ताह से गुंडा तत्वों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए जिले में विभिन्न थानों, चौकियों और आम नागरिकों की मदद से क्षेत्र में रहने वाले या परेशान करने वाले बदमाशों, उनके रिकार्ड, साथियों के नाम, अपराध की प्रवृत्ति आदि का डाटा एकत्रित किया जा रहा है। इसके अलावा जिला प्रशासन के साथ मिलकर असामाजिक तत्वों या इन्हें बढ़ावा देने वालों के अवैध धंधों की भी लिस्ट बनाई जा रही है। अवैध निर्माण, अतिक्रमण आदि भी हटाए जाएंगे ताकी क्षेत्र से इनकी दहशत और आर्थिक स्त्रोत भी घटाए जा सकें।
Trending
- रतलाम: रेडक्रॉस समिति पुराने क्लिनिक भवन में डायग्नोस्टिक व कैंसर सेंटर शुरू करने का भेजेगी प्रस्ताव, संचालक मंडल ने भवन का किया निरीक्षण
- रतलाम: जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडे की मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात, सीएम ने कहा-विकास की दौड़ में जावरा को पीछे नहीं रहने दिया जाएगा…
- रतलाम: राॅयल काॅलेज में महिला बाल विकास विभाग द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत अभियान उन्मुखीकरण व सह प्रशिक्षण सम्पन्न
- रतलाम: एसपी अमित कुमार द्वारा शहर के आईए थाने का आकस्मिक निरीक्षण, विवेचना में लापरवाही पर विवेचकों को कारण बताओ नोटिस जारी
- प्रशासन गांव की और अभियान- 19 ग्राम पंचायतों मे हुई सुनवाई…कलेक्टर के साथ सरकारी अमला ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचा…स्कूल, आगनबाडी केन्द्र, उचित मूल्य दुकान, आरोग्य केन्द्र, निर्माण कार्यो का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
- रतलाम: शहर के निजी स्कूल में छात्र के तीसरी मंजिल से कूदने का मामला विधानसभा में उठा,जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे ने ध्यान आकर्षण के जरिए निजी स्कूलों की मनमानी का मुद्दा भी उठाया…
- रतलाम से विहार कर रहे जैन साध्वीजी म.सा. को रतलाम-बांसवाड़ा रोड पर वाहन ने टक्कर मारी,वाहन चालक मौके से भागा
- रतलाम: कल 6 दिसंबर को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस में 20 नवनिर्मित कक्षों का होगा लोकार्पण,6.48 करोड़ की लागत से तैयार कक्ष विद्यार्थियों को किए जाएंगे समर्पित, केबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप रहेंगे मुख्य अतिथि
