रतलाम 10 अगस्त (खबरबाबा. काम)।कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने शुक्रवार को आलोट विकासखण्ड के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। गुलबालोदा में उन्होंने पाया कि मतदान केन्द्र की जानकारी विस्तृत रूप से प्रदर्शित नहीं की गई है। मौजूद बीएलओ से कहा कि बूथ की जानकारी दीवार पर अंकित क्यों नहीं की गई है,तत्काल अपने बूथ की विस्तृत जानकारी जिसमें केन्द्र का नाम, क्रमांक, ग्राम तथा ग्राम पंचायत इत्यादि दीवार पर अंकित की जाए। कलेक्टर ने मतदाता सूचियों का भी निरीक्षण किया।
ग्राम गुलबालोदा में मतदाता सूची का निरीक्षण करते हुए बूथ लेवल अधिकारी अमरसिंह मईड़ा को निर्देशित किया कि चूंकि गांव की जनसंख्या लगभग डेढ़ हजार है और मतदाता संख्या 915 है इसलिए संभवतः और15 से 20 मतदाता इस सूची में शामिल होने से अभी बचे होंगे, उन्हें शामिल करो। कलेक्टर ने अपने हाथ से मतदाता सूची में एक स्थान पर मौजूद त्रुटि को सुधारा। बीएलओ से यह भी पूछा कि शत-प्रतिशत महिला मतदाता सूचीबद्ध कर ली गई हैं, अथवा नहीं। इस दौरान आलोट तहसीलदार तथा जनपद पंचायत के सीईओ भी उपस्थित थे। इसके पूर्व ग्राम पालनगरा में कलेक्टर ने ममता पति पीरू तथा कौशल्या पति गज्जर से बात करते हुए पूछा कि उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज है अथवा नहीं। कलेक्टर ने और भी कई ग्रामीण महिलाओं से चर्चा की।
उन्हेल-नागेश्वर ब्रिज का निरीक्षण किया
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने इस दौरान उन्हेंल-नागेश्वर ब्रिज निर्माण का भी निरीक्षण किया। सेतू निर्माण विभाग द्वारा बनाए गए इस ब्रिज की लागत 15 करोड़ 76 लाख रुपए है। इसकी लम्बाई 480 मीटर तथा चौड़ाई 12 मीटर है। इस ब्रिज का 11 अगस्त को केन्द्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत, प्रभारी मंत्री दीपक जोशी,लोक निर्माण मंत्री रामपालसिंह तथा विधायकगणों की मौजूदगी में लोकार्पण किया जाएगा।
संबल योजना वितरण की तैयारियाँ देखी
कलेक्टर ने आलोट कृषि उपज मण्डी पहुंचकर 11 अगस्त को संबल योजना के तहत वितरित किए जाने वाले स्मार्ट कार्ड आयोजन की तैयारियों का निरीक्षण भी किया। स्मार्ट कार्ड वितरण के अलावा लोकार्पण कार्यक्रम भी इस परिसर में होंगे। सभी कार्यक्रम केन्द्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत, प्रभारी मंत्री दीपक जोशी,लोक निर्माण मंत्री रामपालसिंह तथा विधायकगणों की मौजूदगी में होंगे।

Trending
- रतलाम: नाहर कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में भव्य कार्निवल का आयोजन…आकर्षक गतिविधियों में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया
- रतलाम: रॉयल कॉलेज में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर कार्यशाला का आयोजन, विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को सिखाए सजग उपभोक्ता बनने के ‘प्रभावी मंत्र’
- रतलाम: कलेक्टर मिशा सिंह ने रैन बसेरों का किया औचक निरीक्षण, खुले में सोते मिले लोग, अधिकारियों पर जताई नाराजगी, रैन बसैरो में तत्काल कराया शिफ्ट
- रतलाम: निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा मनोज शर्मा के प्रयासों से कस्तूरबा नगर में विकसित हुआ बाल उद्यान, महापौर प्रहलाद पटेल और भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने किया लोकार्पण…महापौर, निगम अध्यक्ष का हुआ नागरिक सम्मान
- रतलाम: खेल चेतना मेला-बालिका क्रिकेट में गुरू तेग बहादूर एकेडमी बना विजेता, क्रीड़ा भारती एवं चेतन्य काश्यप फाउंडेशन का आयोजन
- रतलाम: रॉयल कॉलेज एवं ICAI रतलाम ब्रांच का संयुक्त आयोजन, विद्यार्थियों को सिखाए MSME के गुर और निवेश के सिद्धांत
- रतलाम: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का 28 दिसंबर को दौरा प्रस्तावित, जावरा में पूर्व सांसद स्वर्गीय डॉ.पांडे की प्रतिमा का अनावरण करेंगे, कई वरिष्ठ नेताओं के भी कार्यक्रम में आने की संभावना… रतलाम भी आएंगे सीएम
- रतलाम: स्टेशन रोड थाने के सामने दो बत्ती चौपाटी पर रात को युवक-युवती ने किया हंगामा, दुकानदार दंपती से मारपीट,मौके पर जमा हुई भारी भीड़
