रतलाम,3 अगस्त(खबरबाबा.काम)। स्थानीय महू रोड स्थित कृषि उपज मंडी में अपनी उपज बेचने आए किसानों के ट्रैक्टरों से टेप चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरी की वारदात पर आक्रोश जताते हुए शुक्रवार सुबह किसानों ने हंगामा कर दिया। किसानों ने मंडी के गेट को बंद कर जाम कर दिया । मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने जाम खुलवाया। अधिकारियों द्वारा शांत करवाने के बाद किसान शांत हुए।
जानकारी के अनुसार महू नीमच रोड़ स्थित कृषी उपज मंडी में बेचने आए किसानों के ट्रैक्टर से अज्ञात बदमाश टेप चोरी कर ले गए।
एक ट्रैक्टर से बैटरी भी चोरी कर ले गए बदमाश। चोरी का पता चलने पर किसानों ने हंगामा कर दिया और मंडी के गेट को बंद कर जाम लगा दिया। जानकारी मिलने पर सालाखेडी चौकी एवं स्टेशन रोड थाने से पुलिस पहुंची। पुलिस ने किसानों को समझाते हुए जाम खुलवाया। हंगामे की जानकारी मिलने पर मंडी अधिकारी भी पहुंचे उन्होंने किसानों को शांत किया। मोहन पिता शोभाराम निवासी लसुडियांखेडा (खाचरौद) ने बताया कि मंडी में वह प्याज बेचने के लिए आया है। इसी तरह अन्य किसान भी ट्रैक्टर से प्याज बेचने आए थे। गुरुवार-शुक्रवार रात को अज्ञात बदमाश एक दर्जन से अधिक ट्रैक्टर में से टेप एवं एक ट्रैक्टर में से बैटरी चोर कर ले गए। किसानों की शिकायत के आधार पर स्टेशन रोड पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने मंडी परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए हैं ,जिसमें कुछ संदिग्ध नजर आ रहे हैं ।पुलिस संदिग्धों की तलाश कर रही है।

Trending
- रतलाम: लक्कड़ पीठा रोड को लेकर महापौर और निगम आयुक्त ने किया निरीक्षण, महापौर ने कहा-दोनों और के पुराने मकानों के हिसाब से सेंट्रल लाइन का होगा निर्धारण, एक सीध में आएंगे मकान, चांदनीचौक में भी यही करेंगे… ऐसा हुआ तो और चौड़ी होगी रोड
- रतलाम: सीएम ने कहा-मेट्रोपोलिटन योजना से जावरा का होगा सुनियोजित विकास,143 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन… विधायक डॉ. राजेन्द्र पांडेय ने माना आभार
- रतलाम: युवा समाजसेवी मदन सोनी का जन्मदिन आज, मित्रों और शुभचिंतकों ने दी शुभकामनाएं
- रतलाम: श्री गुरु तेग बहादुर एकेडमी पर साहिबजादों की शहिदी दिवस पर कीर्तन दीवान का हुआ आयोजन
- रतलाम: हुंडी दलाल विजय लोढा की रिमांड अवधि खत्म, न्यायिक हिरासत में भेजा.. पुलिस ने लैपटॉप और मोबाइल जब्त किया… लेन-देन की होगी जांच
- रतलाम: नववर्ष को लेकर उज्जैन जोन एडीजीपी उमेश जोगा ने आज रतलाम में की समीक्षा बैठक, कानून-व्यवस्था सुदृढ़ रखने के निर्देश…मंदसौर और नीमच में भी बैठक ली
- रतलाम: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया अभाविप के मालवा प्रांत के 58वें प्रांत अधिवेशन का उद्घाटन,सीएम ने कहा-अभाविप अनुशासन के साथ युवाओं में देशभक्ति का भाव जागृत कर रही
- रतलाम हेलीपैड पर उतरने से पहले सीएम डॉ.मोहन यादव और भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय के बीच हुई मंत्रणा बनी चर्चा का विषय…जावरा से सीएम के साथ हेलीकॉप्टर में रतलाम आए जिलाध्यक्ष, उज्जैन कमिश्नर, कलेक्टर और एसपी
