नई दिल्ली, 3अप्रैल 2020/देश में कोरोना वायरस के हालात को लेकर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन करते हुए बताया कि देश में कल से लेकर आज तक कोरोना वायरस के 336 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि इस जानलेवा वायरस से अब तक 2301 लोग संक्रमित हो चुके है और 56 लोगों की मौत हुई है।
संयुक्त सचिव ने बताया कि इन 56 मौतों में से 12 मौतें कल हुई हैं। इस जानलेवा वायरस से अब तक 157 मरीज पूरी तरह ठीक हुए है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने मरीजों और उनके परिवारों से अपील की है कि वे डॉक्टरों की राह में कोई बाधा न खड़ी करें। उन्होंने डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार पर भी चिंता व्यक्त की है।
तब्लीगी जमात से जुड़े 647 लोग संक्रमित
तब्लीगी जमात से जुड़े लोगों के संक्रमित होने पर जानकारी देते हुए सचिव ने कहा कि पिछले दो दिनों में तब्लीगी जमात से जुड़े 647 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। ये सभी मामले देश के 14 राज्यों से सामने आए है। जिनमें अंडमान और निकोबार, असम, दिल्ली, हिमाचल, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तराखंड और यूपी में इससे जुड़े मामलों की पुष्टि हुई।
सचिव ने कहा कि पिछले 24 घंटे में हुए 12 मौतों में कुछ मौतें तब्लीगी जमात से जुड़ी हुई थी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के जोखिम का आकलन करने में लोगों की मदद के लिए 30 लाख से अधिक लोग सरकार के मोबाइल ऐप डाउनलोड कर चुके हैं।
स्वास्थ्य कर्मियों पर हमले से नाराज गृह मंत्रालय ने राज्यों को लिखी चिट्ठी
गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकारों को स्वास्थ्य सेवा और श्रमिकों पर हमले के मामलों में सख्त कार्रवाई करने और चिकित्सा उन्मूलन के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लिखा है।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के नियंत्रण कक्ष में सात हेल्पलाइन नंबर थे। अब, हमने दो और हेल्पलाइन नंबर शुरू किए हैं, जिसमें से 1930 (पूरे भारत के लिए टोल फ्री नंबर) और 1944 (पूर्वोत्तर के लिए समर्पित नंबर) शामिल हैं।
24 घंटे में 8 हजार नमूनों की जांच की गई
वही, इस संवाददाता सम्मेलन में भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने जानकारी दी कि देश में कोविड-19 की जांच के लिए 182 लैब है, जिनमें से 130 लैब सरकार द्वारा संचालित की जा रही है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 8,000 नमूनों की जांच की गई है।
(साभार-अमर उजाला)
Trending
- खेलों का महाकुंभ “खेल चेतना मेला” का कल शनिवार को होगा भव्य शुभारंभ- क्रीड़ा भारती और चेतन्य काश्यप फाउंडेशन का आयोजन,शहर में निकलेगी खेल जागृति रैली, नेहरू स्टेडियम में होगा शुभारंभ
- रतलाम: शिवगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई,4 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा जब्त, घर की छत पर रखा था,आरोपी की तलाश
- रतलाम: जिले में सोशल मीडिया,धरना, रैली को लेकर प्रतिबंधात्मक आदेश जारी…. जानिए क्या है आदेश
- रॉयल कॉलेज में ‘विश्व ध्यान दिवस’ पर सहज योग शिविर का आयोजन, विद्यार्थियों ने सीखी मानसिक शांति की कला
- पटरी पार वार्डों में पानी को तरस रहे नागरिक,कांग्रेस का आरोप- नगर निगम की लापरवाही से पैदा हो रहा जलसंकट… सुबह सड़क पर आए लोग,किया चक्काजाम
- रतलाम को इंदौर मेट्रोपॉलिटन रीजन में शामिल करने पर एमएसएमई मंत्री चेतन्य काश्यप और रतलाम के विभिन्न संगठनों द्वारा मुख्यमंत्री का अभिनंदन… सीएम ने कहा-आने वाले समय में रतलाम के लिए और भी बड़ी-बड़ी योजनाएं लाएंगे
- रतलाम: मजदूरी करने की बात पर पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी मार मारकर की थी हत्या, न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई…14 माह में प्रकरण का निराकरण
- रतलाम: अमृत सागर तालाब में मिल रहे गंदे पानी को रोकने की योजना, हरित क्षेत्र भी विकसित होगा… निगम आयुक्त ने इंजीनियरों के साथ किया मौके का निरीक्षण
