रतलाम,14जुलाई(खबरबाबा.काम)। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की रविवार को शहर मे प्रवेश करने वाली जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर पुलिस और जिला प्रशासन की तैयारियां पुरी तरह चाक चौबंद है। यात्रा को लेकर शनिवार को अधिकारियों से लेकर पार्टी कार्यकर्ता तक यात्रा की तैयारी में जुटे नजर आए। यात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन ने यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया है ।कई मार्गों का यातायात परिवर्तित किया गया है ।खबर केे अंंत मेें देखें यातायात चार्ट –
यात्रा के पूर्व शनिवार को बिजली कंपनी के अधिकारी यात्रा मार्ग पर सड़क पर लटक रहे तारों को ऊंचा करते नजर आए। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने यात्रा के स्वागत को लेकर मार्ग पर कई स्थानों पर मंच तैयार किए है।
वहीं दूसरी और सीएम की रतलाम शहर में शहीद चौक पर होने वाली सभा को लेकर मंच के साथ सभा स्थल तैयार करने का काम भी किया गया। बारिश का मौसम होने से सभा स्थल पर वाटरप्रुफ पांडाल बनाया जा रहा है। वहीं बिरमावल गांव में होने वाली सभा को लेकर वहां भी मंच के साथ सभा स्थल से जुड़ी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है।
एक दिन पूर्व से ही बल तैनात
सीएम की यात्रा की सुरक्षा को देखते हुए पूरे यात्रा मार्ग पर एक दिन पहले शनिवार से ही पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है।
सज रहे स्वागत मंच
सीएम के स्वागत को लेकर यात्रा मार्ग पर जगह-जगह स्वागत मंच भी तैयार होने लगे है। शहर में यात्रा करमदी से होकर संत रविदास चौक से प्रवेश करेगी। यहां चौराहे पर सीएम की रथ सभा होगी। सीएम के स्वागत को लेकर स्वागत के वंदन द्वार भी तैयार किए जा रहे है। विधानसभा चुनावों से ठीक पहले सीएम की यह यात्रा पूरे प्रदेश में घुमेगी, जिसके माध्यम से सीएम प्रदेश में उनके द्वारा शुरू की गई विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के साथ ही कुछ हितग्राहियों से भी चर्चा करेंगे।
जिले में इन राहों से गुजरेगी यात्रा
सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा जिले के विभिन्न गांवों से होकर रतलाम शहर में प्रवेश करेगी। यात्रा धार जिले के बदनावर के बाद रतलाम में प्रवेश करेगी। एेसे में जिले के सुजलाना, सिमलावदा, सातरूंडा, बिरमावल, छत्री सहित अन्य गांवों में सीएम के स्वागत को लेकर खास तैयारियां चल रही है। इसके साथ ही पिपलखूंटा, मुंदड़ी, कुआझागर, तितरी, करमदी में भी ग्रामीण कार्यकर्ता सीएम के स्वागत की तैयारियों में जुटे हुए है।
यातायात व्यवस्था में बदलाव



Trending
- रतलाम: रॉयल कॉलेज में ‘अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत’ की कॉलेज इकाई का गठन,पीयूष सिंह देवदा बने अध्यक्ष
- रतलाम में सम्पन्न होगा अभाविप का तीन दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव होंगे मुख्य अतिथि… शिक्षा, समाज, स्वास्थ, रोजगार एवं पर्यावरण जैसे विषयों पर मंथन व प्रस्ताव पारित होंगे
- रतलाम: शराब पीने के लिए 1 हजार रूपए नहीं देने पर पति-पत्नी पर हमला,दोनों इंदौर रैफर… आरोपियों ने सिर पर तलवार मारी, शहर के आईए थाना क्षेत्र का मामला
- रतलाम: नाहर कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में भव्य कार्निवल का आयोजन…आकर्षक गतिविधियों में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया
- रतलाम: रॉयल कॉलेज में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर कार्यशाला का आयोजन, विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को सिखाए सजग उपभोक्ता बनने के ‘प्रभावी मंत्र’
- रतलाम: कलेक्टर मिशा सिंह ने रैन बसेरों का किया औचक निरीक्षण, खुले में सोते मिले लोग, अधिकारियों पर जताई नाराजगी, रैन बसैरो में तत्काल कराया शिफ्ट
- रतलाम: निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा मनोज शर्मा के प्रयासों से कस्तूरबा नगर में विकसित हुआ बाल उद्यान, महापौर प्रहलाद पटेल और भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने किया लोकार्पण…महापौर, निगम अध्यक्ष का हुआ नागरिक सम्मान
- रतलाम: खेल चेतना मेला-बालिका क्रिकेट में गुरू तेग बहादूर एकेडमी बना विजेता, क्रीड़ा भारती एवं चेतन्य काश्यप फाउंडेशन का आयोजन

