रतलाम 16 जनवरी 2020/ कलेक्टर एवं निगम प्रशासक श्रीमती रुचिका चौहान ने गुरुवार को नगर निगम पहुंचकर शहर में जारी विकास कार्यो एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।
बैठक में बताया गया कि नगर निगम द्वारा संपत्ति कर वसूली के तहत आयोजित किए जा रहे शिविरों में अब तक 40 लाख रूपए के लगभग कर वसूली की जा चुकी है। निगम द्वारा शहर में लगभग 3 हजार नवीन संपत्तियां चिन्हांकित की गई है, इनमें से 500 संपत्तिधारकों को संपत्ति कर जमा कराने के लिए मांग पत्र प्रेषित किया गया है। बताया गया कि शहर के 47 बड़े बकायेदारों से संपत्ति कर वसूली के लिए 22 जनवरी को कुर्की वारंट भेजा जाएगा। कलेक्टर ने शहर में पेवर ब्लॉक लगाने के लिए उन स्थानों को चिन्हित करने के निर्देश दिए जहां धूल ज्यादा उड़ती है, जो कच्चे हैं। इसके साथ ही कमजोर वर्गों की बस्तियां भी चिन्हित करने के निर्देश दिए। बताया गया कि शहर में पेयजल टंकियों की पुताई के लिए टेंडर भी लगा दिए गए हैं। नगर निगम कार्यालय परिसर में लाइटिंग व्यवस्था और बेहतर की जा रही है।
कलेक्टर द्वारा शहर के विभिन्न स्कूलों के कायाकल्प के लिए निगम के द्वारा ली जाने वाली 2 प्रतिशत उपकर राशि से कार्य करने के निर्देश दिए। स्कूलों के फ्लोर पर शैक्षणिक ज्यामिति आकृतियां उकेरी जायेंगी। कलेक्टर ने शहर में सेंट्रल लाइटिंग कार्य की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सेंट्रल लाइटिंग टेंडर में यह सुनिश्चित किया जाए कि उपकरण गुणवत्तायुक्त हो, इसके लिए 1 साल गारंटी की शर्त ठेकेदार के लिए टेंडर में डाली जाए। बैठक में बताया गया कि नगर निगम के मैदानी अमले के लिए 30 वाकी-टाकी सेट क्रय किए जाएंगे, 1-1 वाकी-टाकी सेट मोरवानी तथा धोलावाड़ संयंत्रों पर भी रहेगा।
कलेक्टर ने बैठक में निर्देश दिए कि नगर निगम कार्यालय में नामांतरण के लिए आवेदन पत्र अब प्रतिदिन प्राप्त किए जाएं। पूर्व में सप्ताह में 2 दिन ही आवेदन लेने की व्यवस्था थी। बैठक में यह भी बताया गया कि नगर निगम परिसर में महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा आगामी 1 फरवरी से नगर निगम कैफे की शुरुआत की जाएगी। समूह की महिलाएं बैठक में आकर कलेक्टर से मिली, कलेक्टर ने उनका उत्साहवर्धन किया।
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के द्वारा नगर निगम प्रशासक का पदभार ग्रहण करने के पश्चात शहर में –
· कालिका माता मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण, सेल्फी प्वाइंट
· लोकेंद्र टॉकीज के समीप निगम की भूमि पर तथा त्रिपोलिया गेट पर पार्किंग निर्माण कार्य प्रगति पर
· शहर में सड़कों की दुरुस्ती के लिए लगभग 1 करोड रूपए के पेंचवर्क कार्य प्रारंभ
· चिल्ड्रन ट्रेफिक पार्क की ड्राइंग फाइनल, कार्य शीघ्र शुरू
· भगतपुरी गणगौरी ऑक्ट्रॉय नाके की भूमि अवैध कब्जे से मुक्त
· नगर में श्वानों की बढ़ती संख्या पर नियंत्रण के लिए ट्रेंचिंग ग्राउंड जुलवानिया के समीप बंध्याकरण एवं वैक्सीनेशन के लिए सेंटर निर्माण हेतु भूमि चिन्हित, टेंडर कार्रवाई प्रगति पर
· नगर निगम के महू रोड ऑक्ट्रॉय नाके की करीब 35 लाख रुपए मूल्य की भूमि अवैध कब्जे से मुक्त, लगभग एक करोड रुपए मूल्य की सिविक सेंटर भवन भूमि भी अवैध कब्जे से मुक्त
· रतलाम नगर में जीआईएस मैपिंग के लिए कार्रवाई प्रारंभ, सेटेलाइट के द्वारा शहर की मैपिंग की जाएगी
· नवीन संपत्तियों का पता लगाने के लिए मल्टीपरपज हाउसहोल्ड सर्वे, नगर निगम के राजस्व में भारी बढ़ोतरी होगी
· महू रोड ऑक्ट्रॉय नाके की अवैध कब्जे से मुक्त कराई भूमि पर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस कार्यालय बनेगा
· महू रोड पर स्थित सुभाष कांप्लेक्स का रिनोवेशन किया जाएगा
· रतलाम नगर में आकर्षक प्रकाश व्यवस्था हेतु प्रमुख सड़कों चौराहों पर रंगीन लाइट के लिए टेंडर जारी किए जा रहे हैं, कोर्ट तिराहे से फाउंटेन चौक तक ब्लू व्हाइट आकर्षक कलर्ड सेंटर लाइटिंग की गई
· नगर निगम कार्यालय परिसर के कायाकल्प हेतु नवीन लाइटिंग, कारपोरेट आधार पर फर्नीचर व्यवस्था के लिए कार्रवाई आरंभ
· नगर निगम परिसर में महिला स्वयं सहायता समूह को रोजगार देने के लिए आगामी फरवरी से समूह द्वारा संचालित कैंटीन की शुरुआत
(फाइल फोटो)
Trending
- रतलाम: स्कूल जाने में आ रही परेशानी को बताने के लिए कलेक्टोरेट आए बच्चों को कलेक्टर से मिलने के लिए देना पड़ा धरना…
- रतलाम: अवैध संबंध बने महिला की हत्या का कारण, जंगल में मिली महिला की लाश के मामले का पुलिस ने किया खुलासा
- रतलाम में हुई मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक, प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया ने कहा-अपनी मांगों को लेकर व्यापक आंदोलन करेगा मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ
- रतलाम: 15 दिन पूर्व दावत के दौरान हुए विवाद की रंजिश में पत्नी के साथ जा रहे युवक की हत्या,चार के खिलाफ प्रकरण दर्ज, तीन लोग गिरफ्तार
- रतलाम:राजा रघुवंशी हत्याकांड मामला-रतलाम पहुंची शिलांग एसआईटी,प्रॉपर्टी ब्रोकर सिलोम जेम्स के मंगलमूर्ति कालोनी स्थित ससुराल से जप्त किया बैग
- प्री स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में रतलाम की बेटी कु.भाव्या जाट ने जीते 3 गोल्ड मेडल,किया शहर का नाम रोशन
- अपराध रोकने के लिए उज्जैन रेंज में पुलिस द्वारा किए गए कार्यों पर डीजीपी ने थपथपाई पीठ…पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने उज्जैन आकर जोन के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली
- रतलाम: मान्यता नहीं मिलने पर छात्रों को स्कूल आने से मना किया तो विरोध में विधायक कार्यालय के बाहर दिया धरना.. समस्या के निराकरण का आश्वासन मिलने पर विरोध हुआ समाप्त