रतलाम(खबरबाबा.काम)। ओद्योगीक थाना क्षैत्र अंतर्गत सैलाना रोड पर बंजली-सेजावता बायपास तिराहे पर रविवार सुबह करीब 9.30 बजे तीव वाहनों की जोरदार भींड़त हो गई। दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई है जबकि दो महिलाओं सहित 4 लोग घायल हुए है।
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह करीब 9.30 बजे एक ट्रक, ट्रेक्टर-ट्राली और कार 3 वाहन एक साथ आपस में भिड़ गए। दुर्घटना में ट्रेक्टर ड्राइवर बद्री पिता मोहन 50 वर्ष निवासी ग्राम सुजलाना की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि ट्रेक्टर पर सवार उसका साथी लक्ष्मण निवासी मुलथान गंभीर रूप से घायल हुआ है। कार में सवार बदनावर निवासी लक्ष्मण सिंह, उनकी पत्नी सोनू कुंवर और बहन सुगन कुवंर निवासी बडऩगर को भी चोंटे आई है। तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। ट्रैक्टर ट्राली में सवार लक्ष्मण की हालत गंभीर होने पर उसे तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया।
ट्रैक्टर चालक ट्राली में बालू रेत, सरिया और वेल्डिंग मशीन लेकर रतलाम से सैलाना की तरफ जा रहा था। तभी सामने से ब्लैक स्टोन का चूरा लेकर आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। ट्रक ने सेजावता बायपास से आ रही कार को भी अपनी चपेट में ले लिया। कार को चपेट में लेने के बाद ट्रक पलट गया।
कार चालक भारत सिंह ने बताया कि वह बडऩगर से कार में सवार होकर प्रतापगढ़ में रिश्तेदार की गमी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। तभी रास्ते में यह भीषण दुर्घटना हो गई। भारत सिंह को चोट नहीं आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उधर दुर्घटना के बाद चौराहे पर जाम लग गया। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जेसीबी मंगाकर वाहनों को हटवा कर जाम खुलवाया।
Trending
- रतलाम: रिहैब बेटर मल्टी-स्पेशलिटी थेरेपी सेंटर द्वारा बच्चों के लिए फैशन शो और माताओं के लिए मनोरंजक खेलों का आयोजन
- रतलाम: इनरव्हील क्लब द्वारा रेडक्रॉस के माध्यम से वृद्धजनों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
- रतलाम: शीतलहर के बाद भी प्रशासन द्वारा स्कूलों के समय में बदलाव नहीं, बच्चे हो रहे परेशान…आसपास के अन्य जिलों में आदेश हुए जारी
- रतलाम: प्रदेश कांग्रेस ने जारी की जिला प्रभारियों की संसोधित सूची, शहर से कांग्रेस नेता शैलेंद्र सिंह अठाना को मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
- रतलाम: युवक ने पिता से शराब मांगी, मना करने पर 40 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढा, उधार लेकर शराब लाए पिता.. 1 घंटे की मशक्कत के बाद रस्सी से बांधकर युवक को नीचे उतारा
- रतलाम: पेट्रोल पंप पर एएसआई और उनके बेटे के साथ मारपीट……भाजपा के पूर्व पदाधिकारी और चार अन्य लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज,पेट्रोल कम भरने की शिकायत पर हुआ था विवाद
- रतलाम: सैलाना बस स्टैण्ड चौराहे के पास काटजू मार्केट स्थित किराना दुकान में चोरी, कंबल ओढ़कर आए बदमाशों ने की वारदात…ताला तोड़कर नगदी पर किया हाथ साफ, सीसीटीवी कैमरे में दिखे आरोपी
- एसपी अमित कुमार के निर्देशन में रतलाम पुलिस की कांबिंग गश्त- जिलाबदर, हिस्ट्री शीटर, निगरानी गुंडा बदमाशों की चेकिंग …लंबे समय से फरार 51-स्थाई वारंट, 93-गिरफ्तारी वारंट किए तामील
