रतलाम,8अप्रैल(खबरबाबा.काम)। जिले के बाजना थाना क्षेत्र अंतर्गत अल्काखेड़ा गांव में पुत्री की आत्महत्या से हताश पिता ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, इस मामले की जानकारी जैसे गांव में फैली हर कोई हैरान रह गया।
दरअसल मामला रतलांम के बाजना थाना क्षेत्र के गांव अल्काखेड़ी का है ,यहां के रहने वाले 45 वर्षीय धनजी ने अपने पुत्री को किसी बात पर फटकार लगाई , तो इस बात पर बेटी नाराज हो गयी , और बेटी का गुस्सा इस कदर फूटा की उंसने अपनी जिंदगी ही खत्म कर ली, बेटी को पिता की फटकार ईतनी नागवार गुजरी की उंसने शनिवार शाम जहरीली दवा पीली, इलाज के लिए परिजन बेटी को निजी अस्पताल ले गए और इलाज के दौरान बेटी की मौत हो गयी ।
लेकिन पिता धनजी भी अपनी फटकार के बाद बेटी के मौत को गले लगाने से इतने हताश और दुखी हुए की वे शनिवार रात बगेर बताये घर से निकल गए , और सुबह पिता धनजी का शव गांव के पास एक पेड़ से लटका मिला , सूचना मिलने पर पुलिस गांव अल्काखेड़ा में घटना स्थल पहुंची और धनजी के शव को पीएम के लिए बाजना भिजवाया, इसी दौरान गांववालों से पुलिस को जनकारी दी कि मृतक धनजी की बेटी का शव भी घर पर है और उसने भी आत्महत्या की है जिसके बाद पुलिस बेटी का शव भी बाजना लेकर पहुंची , अब पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है ,
लेकिन पिता पुत्री के बीच विवाद के बाद उठाये इस खतरनाक कदम से गांव वाले भी हैरान है और सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या पिता की फटकार से बेटी इतना बड़ा कदम उठा सकती है हालांकि अपने हाथों पालपोस कर बड़ा करने वाला पिता अपनी बेटी के इस कदम से हताश तो हो ही जाता है , इस घटना ने जता दिया है कि आने वाली पीढ़ी को संभलना माता पिता के लिए एक बड़ी चुनोती साबित हो रहा है ।
Trending
- रतलाम: रॉयल कॉलेज में ‘अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत’ की कॉलेज इकाई का गठन,पीयूष सिंह देवदा बने अध्यक्ष
- रतलाम में सम्पन्न होगा अभाविप का तीन दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव होंगे मुख्य अतिथि… शिक्षा, समाज, स्वास्थ, रोजगार एवं पर्यावरण जैसे विषयों पर मंथन व प्रस्ताव पारित होंगे
- रतलाम: शराब पीने के लिए 1 हजार रूपए नहीं देने पर पति-पत्नी पर हमला,दोनों इंदौर रैफर… आरोपियों ने सिर पर तलवार मारी, शहर के आईए थाना क्षेत्र का मामला
- रतलाम: नाहर कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में भव्य कार्निवल का आयोजन…आकर्षक गतिविधियों में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया
- रतलाम: रॉयल कॉलेज में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर कार्यशाला का आयोजन, विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को सिखाए सजग उपभोक्ता बनने के ‘प्रभावी मंत्र’
- रतलाम: कलेक्टर मिशा सिंह ने रैन बसेरों का किया औचक निरीक्षण, खुले में सोते मिले लोग, अधिकारियों पर जताई नाराजगी, रैन बसैरो में तत्काल कराया शिफ्ट
- रतलाम: निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा मनोज शर्मा के प्रयासों से कस्तूरबा नगर में विकसित हुआ बाल उद्यान, महापौर प्रहलाद पटेल और भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने किया लोकार्पण…महापौर, निगम अध्यक्ष का हुआ नागरिक सम्मान
- रतलाम: खेल चेतना मेला-बालिका क्रिकेट में गुरू तेग बहादूर एकेडमी बना विजेता, क्रीड़ा भारती एवं चेतन्य काश्यप फाउंडेशन का आयोजन
