रतलाम,8अप्रैल(खबरबाबा.काम)। जिले के बाजना थाना क्षेत्र अंतर्गत अल्काखेड़ा गांव में पुत्री की आत्महत्या से हताश पिता ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, इस मामले की जानकारी जैसे गांव में फैली हर कोई हैरान रह गया।
दरअसल मामला रतलांम के बाजना थाना क्षेत्र के गांव अल्काखेड़ी का है ,यहां के रहने वाले 45 वर्षीय धनजी ने अपने पुत्री को किसी बात पर फटकार लगाई , तो इस बात पर बेटी नाराज हो गयी , और बेटी का गुस्सा इस कदर फूटा की उंसने अपनी जिंदगी ही खत्म कर ली, बेटी को पिता की फटकार ईतनी नागवार गुजरी की उंसने शनिवार शाम जहरीली दवा पीली, इलाज के लिए परिजन बेटी को निजी अस्पताल ले गए और इलाज के दौरान बेटी की मौत हो गयी ।
लेकिन पिता धनजी भी अपनी फटकार के बाद बेटी के मौत को गले लगाने से इतने हताश और दुखी हुए की वे शनिवार रात बगेर बताये घर से निकल गए , और सुबह पिता धनजी का शव गांव के पास एक पेड़ से लटका मिला , सूचना मिलने पर पुलिस गांव अल्काखेड़ा में घटना स्थल पहुंची और धनजी के शव को पीएम के लिए बाजना भिजवाया, इसी दौरान गांववालों से पुलिस को जनकारी दी कि मृतक धनजी की बेटी का शव भी घर पर है और उसने भी आत्महत्या की है जिसके बाद पुलिस बेटी का शव भी बाजना लेकर पहुंची , अब पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है ,
लेकिन पिता पुत्री के बीच विवाद के बाद उठाये इस खतरनाक कदम से गांव वाले भी हैरान है और सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या पिता की फटकार से बेटी इतना बड़ा कदम उठा सकती है हालांकि अपने हाथों पालपोस कर बड़ा करने वाला पिता अपनी बेटी के इस कदम से हताश तो हो ही जाता है , इस घटना ने जता दिया है कि आने वाली पीढ़ी को संभलना माता पिता के लिए एक बड़ी चुनोती साबित हो रहा है ।
Trending
- रतलाम: सनसनीखेज वारदात – जमीन विवाद में बड़े भाई ने खटिया पर सोते हुए छोटे भाई का गला दबाकर की हत्या
- रतलाम:तेज रफ्तार पिकअप वाहन पलटा ,लगी आग,ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान,दमकल ने पाया आग पर काबू
- रतलाम: कार्बाइड गन की बिक्री, वितरण या प्रदर्शन पूर्णतः प्रतिबंधित
- रतलाम पुलिस की त्वरित कार्रवाई – नकली पुलिस बनकर वृद्ध से सोने के आभूषण ठगने वाले गिरोह का खुलासा… बदमाशों ने पुलिस को देखकर कहा -“हम तुम्हारा सामान लौटा रहे हैं, पीछा मत करो।”
- रतलाम: सीएम हेल्पलाइन की शिकायत पर कार्रवाई- पेंशन मामले में आवश्यकता नहीं होने पर भी आवेदक से अनावश्यक रूप से दस्तावेज मांगने पर निगम उपायुक्त को संभाग आयुक्त ने किया निलंबित…
- रतलाम: बदमाशों ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए वृद्ध को ठगा, सोने की चेन और अंगूठी लेकर हुए रफूचक्कर…असली लेकर नकली थमा गए
- रतलाम: एसपी अमित कुमार की विभागीय सर्जरी-पता था तबादला सूची आएगी, लेकिन ऐसी आएगी इसका अंदाजा किसी को नहीं था…पहली बार शहर के सभी थानों में एक साथ बदलाव
- रतलाम: दिवाली होते ही जिले के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, कई थाना प्रभारी इधर से उधर… शहर के चारों थाने प्रभावित
